August 4, 2022
हरि कथा में बोली कथावाचिका : आंसू और आग का संगम थी मीराबाई, जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष भी हैं ||GS NEWS
DESK 04सैदपुर दुर्गा मन्दिर, गोपालपुर, भागलपुर , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम श्री हरि कथा के चौथे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी कि शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने मीराबाई जी की जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा की आंसू और आग का संगम थी मीराबाई । मीराबाई जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष है, प्रभु प्राप्ति के ऐसे सत्य को उजागर किया। जिससे मानव समाज अनभिज्ञ था। मीराबाई जी ने परंपराओं के नाम पर किए जाने वाले पशु बलि प्रथा का घोर विरोध किया । समाज ने मीराबाई जी का अनेकों प्रकार से विरोध किया, लेकिन परवाह किए बगैर आगे बढ़ती रही, जिस काल में मीराबाई जी ने […]