Category Archives: गोपालपुर

Noimg

हजारों की भीड़ ने रामानुजाचार्य श्री तोताद्रि स्वामी जी महाराज का किया भव्य स्वागत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : विश्व के समस्त तोताद्रिमठ के परमाधिपति श्रीमज्जदगुरु रामानुजाचार्य श्रीवानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति अनन्तश्री संपन्न श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी महाराज रथ पर सवार होकर जैसे ही तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंचे, हजारों की संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज और श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज भी उपस्थित थे। जैसे ही मंच पर रामानुज जीयर तोताद्रि महाराज आसन की ओर बढ़े, उसी समय माधवानंद ठाकुर ने “हे जी आओ सतगुरु महाराज, बिराजो आसन पे, पधारो आसन पे” भजन गाना शुरू कर दिया। […]

Noimg

बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र की ट्रक के पलटने से मौत || GS NEWS

AMBA0

रंगरा के मुरली चौक पर घटी घटना नवगछिया : बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र अमन कुमार की रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक पर ट्रक के पलटने से मौत हो गई। अमन कुमार, मुरली के नंदलाल शर्मा का पुत्र था, जो बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।सुबह एनएच-31 पर दौड़ने के बाद वह एनएच-31 पर खड़ा होकर पीटी कर रहा था, तभी अचानक ड्राइवर की आंख लगने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर […]

Noimg

स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर द्वारा एस. बी. सी. उच्च विद्यालय धरहरा में गुरुवार को स्वच्छ अस्पताल एवं स्वच्छ विद्यालय थीम पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला में भाग लिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रुचियों में भी आगे बढ़ाने के लिए है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन आतिश कुमार राय, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार, शिक्षक निखिलेश क्रांति, मनीष कुमार भगत, कुणाल कुमार, और प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को गोसाईगांव पंचायत के मनरेगा […]

Noimg

एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के रंगरा थाना भवानीपुर के प्रमोद यादव ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार भवानीपुर गांव के अवधेश यादव, लालू उर्फ प्रिंस कुमार, ज्योति कुमारी, कल्पना देवी को नामजद किया. बताया कि 19 जुलाई को अपने बाड़ी में आम का बगीचा घेर रहा था. अवधेश यादव, लालू उर्फ प्रिंस कुमार, ज्योति कुमारी, कल्पना देवी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट की. जब मेरी पत्नी कविता देवी बचाने आयी, तो उसके साथ मारपीट की. मेरे सिर पर लाठी से अवधेश यादव ने मारा, जिससे मेरा सिर फट गया. इससे मेरी जान भी जा सकती थी. आरोपित केस करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे […]

Noimg

समाहरणालय अवस्थित सभी शाखाओं के कार्यों की हुई समीक्षा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय अवस्थित जिलास्तरीय सभी शाखाओं जिनमें विधि शाखा, विकास शाखा, बैंकिंग शाखा सामान्य शाखा, आपूर्ति शाखा, पंचायती राज, स्थापना, नजारत, राजस्व, अभिलेखागार, आपदा प्रबंधन एवं नीलाम पत्र शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कार्यालय में संधारित्र अनुक्रमणी पंजी, कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों की कर्मपुस्तिका, कार्यालय में संधारित्र प्राप्ति पंजी एवं कार्यालय में संधारित्र निर्गत पंजी शामिल है। जिसमें पाया गया कि भिन्न-भिन्न शाखाओं द्वारा दिए गए अनुपालन प्रपत्र को ठीक से नहीं भरा गया है। बैठक में बताया गया कि आपकी शाखा में प्राप्त पत्रों में से जिनका अनुपालन हो गया है उसे अनुपालन के कॉलम में लिखें कि इसका अनुपालन हो गया है। सभी पंजी […]

Noimg

रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी आज पहुँचे नवगछिया || GS NEWS

AMBA0

शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में 9 बजे 12 बजे तक होगा कार्यक्रम नवगछिया : वानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी 25 जुलाई गुरुवार को सुबह शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया पहुंचेंगे. जहां 9 बजे 12 बजे कार्यक्रम होगा.इसके बाद फिर जवाहर प्लस टू विद्यालय समसपुर महेशखुट जायेंगे. जहां संध्या पांच से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा. उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर मदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज के सानिध्य में उनका कार्यक्रम दोनों जगहों पर आयोजित किया गया है. रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी के साथ दो दर्जन से ज्यादा संत आए हुए हैं. पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज कर रहे हैं. उन्हीं के विशेष आग्रह है […]

Noimg

पठन-पाठन के समय मे विद्यालय के बच्चे रहते हैं विद्यालय से बाहर, पीते है बीड़ी सिगरेट || GS NEWS

AMBA0

प्रधानाध्यपक समेत शिक्षक रहते हैं अपने मे मशगूल प्रधानाध्यापक ने कहा, शौचालय जाने की बात कहकर चहारदीवारी फांदकर बाहर भाग जाते हैं बच्चे एचएम ने बच्चो के अविभावकों की बुलाई बैठक नवगछिया। एक तरफ सरकार बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए मुहिम रखी है। नशे से छुटकारा के लिए विद्यालयों में व जगह-जगह जागरूकता अभियान एवं सरकारी कर्मियों को शपथ दिलाई जा रही हैं। वही दूसरी ओर सरकारी विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे पठन पाठन के समय मे विद्यालय से बाहर बीड़ी और सिगरेट का सेवन करते नजर आते हैं। विभिन्न सरकारी विद्यालयों में ओठ के नीचे खैनी रखें व गुटखा चबाकर पिचिक पिचिक करते अपने शिक्षकों को जरूर देखा होगा लेकिन ताजा मामला नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक मधुरापुर […]

Noimg

सरपंच ने महादेवपुर गंगा घाट पर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही को लेकर आयुक्त को दिया आवेदन || GS NEWS

AMBA0

महादेवपुर गंगा घाट पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की अपील की नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा अनुमंडल, प्रखंड व अंचल अधिकारियों को श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओ को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए हर तरह से व्यवस्थित रहने को कहा गया है बावजूद इसके डीएम के इस आदेश को ख़रीक अंचलाधिकारी अव्हेलना कर रहे हैं। जिसका खामियाजा महादेवपुर गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। मामले को लेकर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल ने भागलपुर आयुक्त को लिखित आवेदन देकर महादेवपुर गंगा घाट की कुव्यवस्था से अवगत कराया है। आवेदन में लिखा है कि खरीक अंचल के द्वारा 11 जुलाई 2024 को […]