Category Archives: गोसाईगाव

गरीब परिवार की बेटी निधि कुमारी ने नवोदय परीक्षा में पाई सफलता, गोसाईं गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोसाईंगाँव (भागलपुर)। आर्थिक तंगी भी निधि कुमारी के हौसले को नहीं डिगा सकी। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर अपने गांव, विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। निधि के माता-पिता पुष्पा कुमारी और मुन्ना यादव हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हियालाल यादव थे। निधि गोसाईंगाँव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है। लोगों ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Barun Kumar Babul

Noimg

ज्ञान वाटिका के छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से दी मां शारदे को अंतिम विदाई  || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गंगा नदी में किया। विसर्जन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया, जहां हर ओर “सरस्वती माता की जय” के जयकारे गूंजते रहे। भक्तिपूर्ण माहौल में हुआ मां सरस्वती का विसर्जनगंगा किनारे पहुंचने से पहले विद्यालय परिसर में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद माता की आरती और क्षमा स्तोत्र का पाठ किया गया। जुलूस के दौरान छात्रों ने भक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य-संगीत की प्रस्तुति भी दी। विसर्जन जुलूस में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल थे, जो पूरी आस्था के साथ मां सरस्वती के जयकारे लगा रहे थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों […]

Noimg

गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा की उपेक्षा, ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति  || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर को विद्यालय का हृदय कहा जाता है, लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वहां न तो अगरबत्ती जली और न ही एक पुष्प अर्पित किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इस विद्यालय से जुड़े शिक्षक लाखों रुपये का वेतन लेने के बावजूद अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे। ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी थी? जब विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति इस कदर उदासीन हैं, तो बच्चों को क्या सीख मिलेगी? क्या शिक्षक केवल वेतन लेने और उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित […]

Noimg

गोसाईं गाँव की बेटी मोना ने पहली बार में ही हासिल किया BPSC में 76वां रैंक, बनीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव की रहने वाली मोना कुमारी पिता राजीव कुमार, पौत्र स्वर्गीय गौरीशंकर झा ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में अपनी पहली ही कोशिश में शानदार सफलता प्राप्त की है। मोना ने पूरे बिहार में 76वां रैंक प्राप्त किया है और अब वह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही हैं। अपनी सफलता पर मोना ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवगछिया के साउथ पॉइंट स्कूल से की थी, और इसके बाद छठी कक्षा से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा से की। 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करने के बाद उन्होंने 12वीं की शिक्षा गुरुकुल स्कूल, भागलपुर से […]

Noimg

गोसाईं गाँव की बेटी शिवानी झा ने फिजियोथैरेपी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर बढ़ाया गाँव का मान ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिले के गोसाईं गाँव की बेटी शिवानी झा ने रमैया कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, बेंगलुरु से फिजियोथैरेपी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रथम श्रेणी में उच्च अंकों के साथ प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शैक्षणिक उपलब्धि शिवानी झा, जो गोसाईं गाँव मध्य विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका बेली झा की पौत्री और विभूति बी. झा एवं माधुरी झा की पुत्री हैं, ने रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंस के भव्य दीक्षांत समारोह में यह डिग्री प्राप्त की। समारोह में उन्हें डिग्री यूजीसी के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के चांसलर के हाथों प्रदान की गई। विशेषज्ञता और योगदान शिवानी झा ने फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में हृदय और फेफड़ों की बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञता हासिल की है। उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण का […]

Noimg

राधे राधे की गूंज से गुंजायमान हुआ गोसाईं गाँव ||GS NEWS

DESK 04 B0

गंगा घाट से निकाली गई श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की विशाल कलश शोभा यात्रा नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे स्थित गोसाईगाँव के गंगा तट पर लगातार छठी बार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह भव्य आयोजन 9 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया है। आयोजन के पहले दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ गोसाईगाँव के मध्य विद्यालय के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर से गंगा घाट तक विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा में 108 महिलाएं, नव विवाहित युवतियाँ, महिलाएं और कुमारी कन्याएँ अपने माथे पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। कलश शोभा यात्रा बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ होकर ठाकुरबाड़ी […]

Noimg

गोविंद बोल भाई राधे राधे जयघोष के साथ श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा का विसर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के गोसाई गांव में आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में विगत 3 दिनों से चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 का समापन, श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा के शांतिपूर्ण विसर्जन के साथ हो गया। 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अर्ध रात्रि में मनाया गया था, जिसके बाद 27 अगस्त को भव्य मेला और जागरण का आयोजन हुआ। बुधवार, 28 अगस्त को भव्य मेले व संध्या शोभा यात्रा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस महोत्सव के दौरान मंदिर में श्री कृष्ण लाल, माता देवकी, माता यशोदा, वासुदेव जी महाराज, और गणपति जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी। विसर्जन […]

Noimg

झारखंड की ‘बोतल’ पीने के बाद ऐसा बयान देते हैं गोपाल मंडल, उनका नेचर सिग्नेचर नहीं बदलेगा : सांसद अजय मंडल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल, जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, फिर से चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। अब, इस बयान पर जदयू सांसद अजय मंडल ने पलटवार किया है। नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और जन्माष्टमी पर गोसाईगांव में घूमने के दौरान, पत्रकारों से बातचीत में सांसद अजय मंडल ने कहा, “गोपाल भैया का झारखंड से आवे वाला लाल पानी वाला चीज के नतीजा से बोलैय छै…” सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल कुछ बोलते नहीं हैं, उनसे खुद बोला जाता है। वह किसी पर भी कमेंट करते रहते हैं। उनका कहना है कि अभद्र भाषा […]

Noimg

गोसईगांव में डेंगू से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : डेंगू मच्छर के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गोपालपुर के गोसाईगांव पंचायत में स्वच्छता अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर करते हुए डेंगू के लक्षण उसके प्रसार के कारण और इसके रोकथाम के उपाय के बारे में बताया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधांशु कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। प्रायोजित नुक्कड़ नाटक में सिर्फ कॉलम पूरा, ग्रामीणों में जानकारी ही नहीं तो जागरूकता कहां से आएगी, कार्यक्रम के नाम पर सरकारी पैसे का दोहन : समाजसेवी सह कांग्रेस के नेता राजीव चौधरी गोसाई गांव पंचायत में नुक्कड़ नाटक […]