January 16, 2025
भंगाबांध में किसान के पोखर में जहर देकर लाखों की मछली का नुकसान ।। GS NEWS
DESK 101भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत स्थित भंगाबांध के पास एक किसान के पोखर में जहर देकर लाखों रुपये की मछली को मारा गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिरहट्टी गांव के किसान नागेश्वर यादव ने बताया कि 12 जनवरी 2025 की रात उनके पोखर में जहर डाल दिया गया, जिससे लगभग दो लाख रुपये की मछली मर गई। नागेश्वर यादव ने सुल्तानगंज थाने में लिखित आवेदन देकर अपने भतीजों बुलाकी यादव, अदालत यादव और उनके सहयोगियों धर्मेंद्र महतो, राजकपूर महतो, दिलखुश महतो, संतोष महतो और रंजीत महतो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान ने यह भी कहा कि इससे पहले भी आरोपियों ने उनके पोखर से हजारों रुपये की मछली चोरी की थी, […]