Category Archives: घटना

Noimg

चोरी का आरोप लगाकर बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिग की बेरहमी से की पिटाई, हालत गंभीर ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र में एक बिस्किट व्यवसायी द्वारा नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई के कारण नाबालिग मौके पर बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई का आरोपपीड़ित परिजनों के अनुसार, बच्चे दुकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान व्यवसायी ने बच्चों को पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर पहले ठंडा पानी डाला और फिर बेल्ट व रॉड से बुरी तरह पीटा। घटना में मोहल्ले के विक्की, सैफ, और साकिब का नाम पिटाई में शामिल होने का आरोप है। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने किया दो अपहरण कांड का खुलासा, 12 घंटे में बचाए दोनों पीड़ित ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अपहरण के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र से निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन शर्मा और औद्योगिक थाना क्षेत्र से 10 वर्षीय मिक्कू को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। पहला मामला: राजीव रंजन का अपहरण बबरगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन का अपहरण उस समय हुआ, जब वे बांका के कटोरिया क्षेत्र में एक ग्राहक से मिलने जा रहे थे। अपराधियों ने राजीव रंजन की पत्नी को फोन कर 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उनके पति को मार दिया जाएगा। राजीव रंजन […]

Noimg

गीदड़ ने काटकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज,नवगछिया के इस गाँव की घटना ।।GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में गीदड़ के हमले से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आज रविवार सुबह की है, जब गांव के दो किशोर, आशीष कुमार पिता रमेश साह और साजन कुमार पिता लालू साह, घर के पास खेल रहे थे। तभी अचानक एक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें गीदड़ के हमले में किशोर के पांव पर गहरे घाव हो गए। गांववालों ने बताया कि गीदड़ ने दोनों किशोरों को पांव के निचले हिस्से में काटा, जिससे खून बहने लगा। घटना के बाद घबराए परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज किया जा रहा […]

Noimg

बहन के यहां जा रही महिला की रेल से कटकर मौत, नवगछिया के  रेलवे केबिन के पास घटी घटना ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करनें के दौरान ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही गांव स्थित शीश टोला गुड़ मेला निवासी गीता देवी पति सुरेश मंडल की आज रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गीता देवी घने कुहासे के बीच अपनी बहन के घर बनिया गांव जा रही थीं। मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी शनिवार को अपने घर से निकली थी और शनिवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में अपनी बहन बेटी – दामाद राज कुमार सिंह के […]

Noimg

नवगछिया NH31 पर अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत ।। GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नवगछिया नया टोला निवासी 55 वर्षीय शैलेश कुमार पिता स्वर्गीय रामनाथ चौरसिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शैलेश मकर संक्रांति के लिए दूध लाने कोसी पार कदवा जा रहे थे, तभी नवगछिया जीरो माइल के समीप अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शैलेश को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँची हैं । घटना स्थल से कार […]

Noimg

नवगछिया के पोद्दार गली में ठेले से किराना सामान की चोरी || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के पोद्दार गली में चोरी की एक और घटना ने बाजार के दुकानदारों को परेशान कर दिया है। किराना दुकानदार पंकज पोद्दार के दुकान का सामान ,दुकान के सामने लगे ठेले से फॉर्चून तेल का पैकेट चोर उठा कर फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब दुकान का सामान ठेले पर रखा हुआ था और दुकान में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी।  पंकज पोद्दार ने बताया कि ठेले पर रखा सामान दुकान में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान चोर मौके का फायदा उठाकर तेल का पैकेट लेकर भाग निकला। घटना का पता सामान की जांच करने के बाद चला।  दुकानदारों का कहना है कि नवगछिया बाजार में इस तरह की चोरियों की घटनाएं लगातार […]

Noimg

अपहृता बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 18 मई 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि सुबह 9 बजे इनकी पुत्री अपने घर से परीक्षा देने निकली थी जो घर लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र के कुलकलिया निवासी आशीष कुमार पिता रामचंद्र मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 43/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम मे बुधवार को कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। AMBA

महादलित के साथ मारपीट मामले के प्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 13 मई 2024 को कदवा थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी वादी श्रवण मंडल पिता घोको ऋषिदेव के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया की दिनाँक 12 मई 2024 को बनारसी मंडल के बासा के पास बांस टटिया से घेरने का काम तीन चार मजदूर बीरेंद्र कुमार का कर रहे थे। बिपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती के द्वारा जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए इन्हें एवं छंगूरी ऋषिदेव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर एससी/एसटी थाना कांड संख्या 11/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में 30 जुलाई को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त कदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी विपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती को […]