Category Archives: छठ पूजा

Noimg

भागलपुर में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, शिक्षण संस्थानों में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़ || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर जिले में सरस्वती पूजा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस बार जिले में 300 से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई है। सुंदरवती महिला कॉलेज में दिखा छात्राओं का उत्साहसुंदरवती महिला कॉलेज में भी सरस्वती पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजा के बाद छात्राओं ने हिंदी गानों पर जमकर डांस किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। मेडिकल कॉलेज में तिरंगे के रंगों से सजा परिसरराज्य के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज की इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया था। […]

Noimg

गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा की उपेक्षा, ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति  || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर को विद्यालय का हृदय कहा जाता है, लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वहां न तो अगरबत्ती जली और न ही एक पुष्प अर्पित किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इस विद्यालय से जुड़े शिक्षक लाखों रुपये का वेतन लेने के बावजूद अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे। ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी थी? जब विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति इस कदर उदासीन हैं, तो बच्चों को क्या सीख मिलेगी? क्या शिक्षक केवल वेतन लेने और उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई जा रही हैं सरस्वती पूजा, गुरुकुल जैसा दिख रहा माहौल || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया अनुमंडल के सिंधिया मकन्दपुर गांव स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माता सरस्वती की प्रतिमा भव्य पंडाल में स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित जी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई।  विद्यालय परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत दिखा, जहां सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता शारदा भवानी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुछ बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न हुआ, जिसमें उन्हें खल्ली छुआकर शिक्षा का पहला कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। सभी विद्यार्थियों ने एक साथ आरती गाकर और सरस्वती स्तोत्र का वाचन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। “वरदे वीणा वादिनी” गीत से बच्चों ने वातावरण को संगीतमय कर दिया।  विद्यालय के […]

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा आराधना , होगा 101 बच्चों का निःशुल्क नामांकन ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: तेजस्वी पब्लिक स्कूल, 14 नंबर तेतरी रोड में 3 फरवरी 2025 को मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना हर्षोल्लास के साथ की जाएगी। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रबंधक सह प्रधानाध्यापक सी.पी.एन चौधरी, और प्रशासक नितिन कुमार की उपस्थिति में पूजा, भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मां शारदे की आशीर्वाद से इस वर्ष विद्यालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि अब तक 100 बच्चों का नामांकन हो चुका है। इसके साथ ही 4 फरवरी को 101 बच्चों का निःशुल्क नामांकन भी किया जाएगा। इस खास आयोजन में सभी अभिभावकों को सदर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने के लिए विशेष […]

Noimg

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में मकर संक्रांति का पर्व पूरे श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। गंगा के पवित्र घाटों पर श्रद्धालु सुबह-सुबह स्नान करने पहुंचे। घाटों पर लोगों ने गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि, कड़ाके की ठंड के कारण इस बार गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। फिर भी आस्था के इस पर्व पर लोग बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है। घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। एक श्रद्धालु प्रियंका कृष्णा ने कहा, “मकर संक्रांति का […]

Noimg

त्योहार धनतेरस पर Naugachia के Vaidehi Electronics में लगा है त्यौहार मेला, टीवी फ्रीज वाशिंग मशीन पर मिल रहा Heavy Discount

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन रोड के शांति कॉम्प्लेक्स में स्थित वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स इस धनतेरस पर विशेष सजावट के साथ तैयार है। यह दुकान नवगछिया में पुरानी और विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए जानी जाती है। हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी त्यौहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। नवगछिया के वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी प्रमुख ब्रांड्स जैसे सैमसंग, एलजी, हायर, सोनी, और वर्लपूल के उत्पाद उपलब्ध हैं। यहां विभिन्न प्रकार के टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर्स सभी स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, लुमिनस, एक्साइड, ईस्टमैन, और लिवगार्ड जैसी कंपनियों के इनवर्टर और बैटरियाँ भी यहाँ सस्ती कीमत में मिल रही हैं। किचन और बाथरूम एसेसरी में बजाज के मिक्सर ग्राइंडर और गीजर […]

Noimg

प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के पुत्र है मिथुन यादव नकाबपोश तीन अपराधी नें गोली से किया छलनी, नवगछिया एनएच 31 के समीप हुई घटना गोदाम बनवा रहा था मिथुन, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों […]

भाड़े का ट्रेक्टर ले कर भाड़ा नहीं देने का मामला पहुंचा थाना, पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में भाड़े पर ट्रेक्टर लेकर भाड़ा नहीं देने के मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. मालूम हो कि वीरेंद्र कुमार मंडल ने अपना ट्रेक्टर तीनटेंगा के विनोद मंडल को प्रति माह ₹10,000 भाड़े पर दिया था. दो साल बीत जाने के बाद भी उसने न तो भाड़ा दिया और न ही ट्रेक्ट लौटाया. जब उससे मांगने गया तो उसने देने से इनकार कर दिया. वीरेंद्र ने मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. जबकि एक दूसरे मामले में पुलिस ने फरार वारंटी पोखरिया निवासी बिलो साह उर्फ […]

Noimg

आस्था का महापर्व नहाय खाय कद्दू भात के साथ आज से प्रारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से नहाए खाए के साथ कदुआ भात होने के कारण छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगा। इससे पूर्व छठ करने वाली व्रतियों के द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार सुबह से ही स्नान करने पहुंचे इस लोक आस्था महा पर्व को लेकर के छठ घाटों से लेकर के बाजारों तक छठ सामग्री बिकने लगा है।कद्दू भात होने के कारण इस पर्व का पहला दिन होता है। इस मौके पर कदुआ भात खाने की परंपरा है। यहां पर बाजारों में ₹70 से ₹100 किलो कद्दू बिक रहा था। वही इसके अलावा छठ पर्व में उपयोग होने वाले सभी तरह के सामानों बिकने लगे हैं।सूप डलिया फल आदि सामान का भी बाजार में खरीद बिक्री होने […]