Category Archives: छठ पूजा

आस्था के महापर्व छठ के खरना पूजा पर निःशुल्क दूध का किया गया वितरण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पर्व के अवसर पर सभी लोगों के बीच श्री आशुतोष गौ सेवा केंद्र के तत्वाधान में नवगछिया के तेतरी में निःशुल्क दूध का वितरण प्रसाद एवं अर्ध के लिए वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित गौशाला के अध्यक्ष मनोरंजन झा एवं उपाध्यक्ष बबलू राय संजय सिंह मनोज राय मदारी राय एवं संस्थान के अभिभावक स्वरूप रमेश चंद्र सिंह जितेंद्र राय एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे । उक्त जानकारी गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबो नें दी । Barun Kumar Babul

भागलपुर : सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ मे उदयमान सुर्य अर्घ के साथ चैती छठ का हुआ समापन||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर उदय मान सुर्य को अर्ग देने के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सुबह से ही भक्तों की भीड शुरु हो गई थी। इस दौरान छठ वर्तीय महिलाओं ने गंगा घाट पहुच कर गंगा मे स्नान करते हुए। उदय मान सुर्य को प्रार्थना करते हुए गंगा खडी हुई ओर करोना महामारी से भारत देश को बचाने के लिए कामना किए साथ ही छठ वर्तीय महिलाओं ने अराधना करते हुए छठ वर्तीय सुप लिए ओर सैकड़ों भक्तों ने अर्ग देते हुए करोना महामारी से बचने के लिए प्रार्थना किए। इस दौरान भक्तों ने बताया कि करोना महामारी मे बजार मे समान खरिदारी मे काफी कठिनाई हुई हैं। इस लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना करते हैं […]

छठ महापर्व पर GS BEST PHOTO COMPETITION का परिणाम जारी, देखें पुरुस्कार लिस्ट में अपना नाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

छठ पूजा के अवसर पर जीएस न्यूज़ के द्वारा बेस्ट फोटो कंपटीशन 20 नवंबर संध्या Evening एवं 21 नवंबर प्रभात Morning में आयोजित किया गया . जिसमें फोटो भेजने का समय 20 को संध्या 5:00 से 9:00 एवं 21 को सुबह 5:00 से 8:00 तक था. बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार मिल्टन बोतल, एवं तृतीय लंच बॉक्स है 20 एवं 21 नवंबर को कुल 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है जिनमें पूर्ण रूपेण नियम एवं शर्त के अनुसार से हुए रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी के परिणाम एवं नामों की सूची जारी की जा रही हैं । कृपया ध्यान दें यह प्रतिभागी के परिणाम की घोषणा हैं जो जीएस टीम के द्वारा चुना गया […]

नवगछिया : उदयगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न || GS NEWS

B BABUL0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या समय श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया. इसके बाद शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्राद्धालु छठ घाट पहुंच गये और उगते सूरज को अर्घ्य दिया. उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से धन, धान्य, वैभव सुख समृद्धि की कामना की।. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला पर रहकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। इसके […]

ढोलबज्जा : कदवा के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा के विभिन्न घाटों पर शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ हीं चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. छठ व्रतियों ने शुक्रवार को कदवा के पकड़ा टोला, जंगली टोला, बिंदटोली, गोला टोला व बोड़वा टोला के बोचाही घाट, नवीन नगर पुनामा, माले ग्राम, खैरपुर व नंदग्राम के कोसी धार, खैरपुर व पंचगछिया के फोरलेन सड़क किनारे एवं कासिमपुर के शिव मंदिर परिसर में तो, उधर ढोलबज्जा के प्रावि ढोलबज्जा बस्ती परिसर, शांति नगर व नगडहरी के कोसी धार व लूरी दास टोला के तालाब पर छठ घाट बनाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : लोक आस्था के महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

B BABUL0

लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जो अपील की गई थी उसका भागलपुर में व्यापक असर देखने को मिला, हालांकि भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, नया बाजार घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए […]

नवगछिया : छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शुक्रवार को छठव्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली परंतु इसके बाद भी खासी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ व्रत का पारण किया जाएगा। हिंदू आस्था के महापर्व छठ का शुक्रवार को तीसरा दिन था। इस दिन छठव्रतियों ने अस्तांचल गामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया। इसे लेकर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न तालाब सहित नवगछिया के प्रमुख छठ घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि छठ को विभिन्ना धर्मों के लोग श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी […]