Category Archives: जयरामपुर गुवारीडीह

बिहपुर : गुवारीडीह में बहने लगी कोसी नदी की नई धारा, नदी की धार मुरौत के पास था बंद ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोशी कटाव से बचाने के लिए बनाए गये कोसी की नई धारा बहने लगी. कोसी ने अपने आप अपना रास्ता बना लिया. ज्ञात हो की कोसी की वर्तमान धारा को पुराने धारा में परिवर्तन के लिये बनाये गये पायलट चैनल जो बैनाडीह मुरौत में नई धार बंद थी. वही एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया की कोसी नदी की नई धार जो मुरौत के पास बंद था. कोसी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नई धारा बहने लगी हैं. कोसी की नई धार के बहने से इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल हैं. अब जयरामपुर से लेकर भवनपुरा खरीक तक दर्जनों गांव कोसी के […]

नवगछिया : गुवारीडीह में चल रहे पायलेट चैनल कार्य स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी की धारा मोड़ने हेतु चल रहे पायलट चैनल कार्य में बाधा ना हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने का अनुरोध एसपी नवगछिया से किया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंचायत तकनीकी सहायक पदाधिकारी बिलपुर शिवनारायण साह को कार्यस्थल पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी नदी की धारा को मोड़ने हेतु किए जा रहे पैलेट चैनल का कार्य फुलौत के कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधित किया जा रहा था. इस संदर्भ में बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल […]

बिहपुर जयरामपुर के ग्वारीडीह में कोसी नदी के धार को मोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ , विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बदमाशों को चेतावनी दी और कहा की अविलंब दियारा खाली करें ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुवारीडीह जयरामपुर के दियारा क्षेत्र के जंगल में 20 दिसंबर को खुदाई से मिले अवशेष को देखने आए थे । साथ ही उन्होंने कहा था कि कोसी की नदी की धार को जोड़ा जाएगा तभी यह धरोहर सुरक्षित रह पाएगा । बताते चलें कि कोसी नदी की धारा को मोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कार्यों में पारदर्शिता के अभाव में जनता में काफी आक्रोश दिखा जनता सीधे विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से शिकायत करने चले गए तभी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र अपने समर्थकों के साथ तड़के दोपहर में ही नौकायन करके कोसी नदी के उस पार कार्यक्षेत्र पर पहुंच गए और कार्यों का अवलोकन किया तथा जायजा लिया । साथ ही विधायक ने जल्द […]

जयरामपुर : विधायक ने गुवारीडीह में मुख्यमंत्री से की पुलिस फोर्स तैनाती की मांग, पायलट चैनल निर्माण में ना हो बाधा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार मे दो -तीन हजार साल के पुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह के टिल्हे को कोसी की कटाव से बचाने को कोसी को पुराने धारा पर लौटने का काम चल रहा हैं. लेकिन गुरुवार को चौसा के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भलुआ बहियार के जीरो पाइन (बैनाडीह ) में आकर काम को पांच घंटे रुकवा दिया था. इस बाबत बिहपुर के विधायक ने मुख्यमंत्री से गुवारीडीह बहियार मे पुलिस फोर्स की तैनाती कराने की मांग किया हैं. ताकि चैनल निर्माण का काम 20 मई तक ससमय पुरा हो सकें. विधायक ने अपने पत्र मे लिखा हैं की फुलौत के ग्रामीणों का ना तो जमीन हैं, ना कुछ और लेकिन ये सब […]

बिहपुर : गुवारीडीह में ग्रामीणों का सर्च अभियान जारी, मिले महत्वपूर्ण पुरावशेष ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गुवारीडीह में जयरामपुर निवासी अविनाश कुमार उर्फ गंगा जी के नेतृत्व में कोसी कछार में सर्च अभियान लगातार जारी है. युवाओं ने कोसी कछार से सोमवार को भी कई तरह की सामग्री को इकट्ठा किया है. इस क्रम में एक छोटा बेहद खूबसूरत कलश आकृति का घड़ा मिला तो कई ऐसे पात्र भी मिले जो देखने से काफी पुराने लग रहे हैं. दूसरी तरफ युवाओं ने कई तरह के दुर्लभ पत्थर को भी इकट्ठा किया है. अविनाश ने कहा कि उनलोगों ने सोमवार को प्राप्त हुए पुरावशेष को किसी नदि के तट से एकत्रित किया है. उनलोगों ने सुबह गुवारीडीह पहुंचते देखा कि कछार में कई तरह के सामान बह रहे हैं. कुछ युवक नदी में गए और […]

बिहपुर : बेलोरा बहियार में थाना खोलने का जयरामपुर के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

DESK 040

चार घंटे का रास्ता तय कर गुवारीडीह की सुरक्षा कैसे करेंगे पुलिसकर्मी नवगछिया – गुवारीडीह के जगह बेलोरा बहियार में थाने की स्थापना किये जाने का विरोध जयरामपुर गांव के ग्रामीणों ने किया है. अविनाश कुमार उर्फ गंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुवारीडीह में थाना खोलने की घोषणा की थी. लेकिन राजनीतिक कारणों से थाना बेलोरा ले जाया जा रहा है. जिसका वे लोग पुरजोर विरोध करेंगे. अविनाश ने कहा कि गुवारीडीह और बेलोरा बहियार का एयर डिस्टेंस 09 किलोमीटर है तो सड़क मार्ग से करीब 15 किलोमीटर की दूरी है. अगर सड़क मार्ग होते हुए गुवारीडीह से बेलोरा बहियार का रास्ता करीब चार से पांच घंटे का हो जाएगा. ऐसी स्थिति में बेलोरा से […]

नवगछिया : गुवारीडीह में है पर्यटन की अपार संभावना – डॉ गौतम || GS NEWS

DESK 020

ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ नवगछिया – बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गौतम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ गुवारीडीह टीला और पुरावशेषों का जायजा लिया है. सर्वप्रथम डॉ गौतम जयरामपुर गांव स्थित अविनाश कुमार के मुर्गी फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने अविनाश की टीम द्वारा संग्रहित किये गए पुरावशेषों का अवलोकन किया. इसके बाद डॉ गौतम गुवारीडीह टीले को भी देखने गए. उन्होंने अविनाश के साथ – साथ जयरामपुर के लड़कों की हौसलाफजाई की. उन्होंने कहा कि गुवारीडीह में पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावना है. सरकार को पर्यटन क्षेत्र बनाने की दिशा में काम करना चाहिये. गुवारीडीह सभ्यता की खोज बिहपुर के लिये गर्व की बात है. गुवारीडीह ने साबित कर दिया कि बिहपुर की सभ्यता […]

बिहपुर : गुवारीडीह में कोसी की धारा को मोड़ने काे लेकर सीएम के निर्देश पर सर्वे कार्य हुआ शुरू || GS NEWS

DESK 020

 बिहपुर: प्रखंड के जयरामपुर-गुवारीडीह में रविवार को सीएम नीतीश कुमार कोसी कटाव के कारण धस्त होने के बाद स्थानीय लोगों को मिल रहे प्राचीण चंपा सभ्यता से जुड़े प्रमाणिक अवशेष व सामग्री समेत अवशेष स्थल का अवलोकन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस इलाके को कोसी के कटाव से संरक्षित करने के लिए यहां पर कोसी के वर्तमान धारा को फिर से पुराने धारा में लाने के लिए निर्देश दिए थे।इधर सोमवार से ही सीएम के निर्देश पर गुवारीडीह में कोसी की धारा को मोड़ने काे लेकर सर्वे कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को जल संसाधन,विभाग नवगछिया के एसडीओ विजय कुमार अलबेला के नेतृत्व में जेई कविरंजन,रंजीत,अनिल व विजय कुमार आदि ने कोसी कटाव रोकने के लिए गुवारीडीह […]

नवगछिया के बिहपुर में बोले सीएम नीतीश – गुवारीडीह पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल है, स्थल का होगा पूरा अध्ययन || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : बिहपुर के जयरामपुर पंचायत के गुवारीडीह में कोसी नदी के कटाव से निकले पुरातात्विक सामग्रियों एवं गुवारीडीह स्थल का अवलोकन करने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार गुवारीडीह पहुचें।गुवारीडीह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह इलका प्राचीन सभ्यताओं से जुड़ा हुआ है। यह जगह पौराणिक ऐतिहासिक रही होगी। यहां पर मिले पुरातात्विक सामग्री 25 सौ वर्ष या उससे अधिक समय की होने की बात बताई जा रही है। बिहार के इस इलाके में इस तरह की सभ्यता का प्रमाण मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भागलपुर के बांका में भी पुरातत्व सामग्री मिले है। लेकिन यहां जो पुरातत्व सामग्री मिले है वे काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहां की मैं तो धन्यवाद देता हूं यहां के विधायक […]

बिहपुर गुवारीडीह दियारा में किसानों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिलने की आस || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने गुवारीडीह बहियार और आसपास के क्षेत्रों में करीब 200 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अपराधियों का कब्जा होने की शिकायत करने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत भागलपुर के डीआईजी और नवगछिया की एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है. अपराधियों से किसानों के खेतों को सुरक्षित किया जाएगा. सीएम के इस आश्वासन से किसानों को आग लगी है कि आए दिन वे अपने खेतों पर जा सकेंगे और वहां से फसल भी ला पाएंगे. किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी के उस पार जो भी खेत है उस पर खेती करने की एवज में अपराधियों को ₹2000 प्रत्येक बीघा रंगदारी के रूप […]