Category Archives: जीएस प्रतियोगिता

जीएस पर आयोजित वसंत फुहार प्रतियोगिता में मो० शहाबुद्दीन एवं पार्वती कुमारी नें मारी बाजी, जीतें 1100 रुपये सहित कई उपहार

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ जो बिहार सहित आसपास के राज्यों का बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल है पर वासंतिक पर्व होली 2021 पर खास व्हाट्सएप ग्रुप में वसंत फुहार प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग किया गया । प्रतियोगिता के नियम अनुसार 29 मार्च दिन सोमवार होली के दिन सुबह 10:00 बजे से प्रतियोगिता संध्या 6:00 तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे गए एवं दसों का विश्लेषण दीर्घ उत्तरीय करना था प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए बताते चलें कि वसंत फुहार प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सबसे अधिक अंक लाकर मो० शहाबुद्दीन ने प्रतियोगिता में बाजी मारी . मोहम्मद शहाबुद्दीन को कुल 39 अंक मिले । वहीं जननी वसंत फुहार प्रतियोगिता […]

ढाई आखर सम्मान प्राप्त करने के बाद गदगद हुए पाठक कहा – जीएस न्यूज़ भी बनायेगा एक राष्ट्रीय मंच || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार का तेजी से बढ़ता एवं भागलपुर सहित आसपास जिलों का नंबर वन चैनल ज़ीएस न्यूज़ पर आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाने लगा है । परिणाम के बाद सम्मान समारोह प्रथम में विजेताओं को आमंत्रित कर उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया । मौके पर विश्वास झा, सोनी कुमारी, सौरव कुमार एवं ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया सम्मान पाने के बाद सबों के चेहरे खिलखिला उठें । नवगछिया के भवानीपुर निवासी विश्वास झा ने कहा कि जीएस न्यूज़ पर ढाई आखर प्रतियोगिता आयोजित की गई , हम उसमें शामिल हुए,यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । लोगों को अपनी […]

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में खगड़िया कबेला के कृष्ण प्रथम, पटना के अंबिकानंद द्वितीय एवं नवगछिया के विश्वास तृतीय स्थान पर ||GS NEWS

DESK 040

लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । बीते दिसंबर 2020 में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद प्रतिभागी को उपहार से सम्मानित किया जाना हैं । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए हैं,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम जारी किया […]

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी हुए सम्मिलित 10 जनवरी को आएगा परिणाम || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । वहीं बीते दिसंबर में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद उन्हें उपहार से सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए ,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम हेतु कार्य […]

नवगछिया : उपहार पाने के बाद प्रतिभागियों के खिलखिला उठे चेहरे, कहा थैंक यू जीएस न्यूज़ || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : छठ पूजा 2020 बेस्ट फोटो कंपटीशन का आयोजन जीएस न्यूज़ द्वारा किया गया । बेस्ट फोटो कंपटीशन प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा के बाद 28 नवंबर एवं 29 नवंबर को नवगछिया के जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस में उपहार वितरण किया गया . उपहार वितरण में प्रतिभागी ने उपहार प्राप्त करने के बाद जीएस न्यूज़ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद धन्यवाद दिया । वहीं मौके पर प्रथम उपहार प्राप्त कर बभनगामा बिहपुर की पूजा कुमारी ने कहा कि वह विशाखापट्टनम में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है लॉकडाउन के समय से ही अपने घर पर हैं । जी एस न्यूज़ को वह प्रतिदिन सुनती है और हर न्यूज़ से अपडेट रहती है बेस्ट फोटो कंपटीशन के […]

छठ महापर्व पर GS BEST PHOTO COMPETITION का परिणाम जारी, देखें पुरुस्कार लिस्ट में अपना नाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

छठ पूजा के अवसर पर जीएस न्यूज़ के द्वारा बेस्ट फोटो कंपटीशन 20 नवंबर संध्या Evening एवं 21 नवंबर प्रभात Morning में आयोजित किया गया . जिसमें फोटो भेजने का समय 20 को संध्या 5:00 से 9:00 एवं 21 को सुबह 5:00 से 8:00 तक था. बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार मिल्टन बोतल, एवं तृतीय लंच बॉक्स है 20 एवं 21 नवंबर को कुल 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है जिनमें पूर्ण रूपेण नियम एवं शर्त के अनुसार से हुए रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी के परिणाम एवं नामों की सूची जारी की जा रही हैं । कृपया ध्यान दें यह प्रतिभागी के परिणाम की घोषणा हैं जो जीएस टीम के द्वारा चुना गया […]