Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

स्वामी पूर्ण चेतन महाराज को साईंनाथ सेवा समिति ने किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। साईंनगर सहौरा में संतमत सत्संग के प्रवचनकर्ता स्वामी पूर्ण चेतन महाराज को श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी पूर्ण चेतन महाराज ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना की और सभी को स्नेह व साधुवाद दिया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म की गंगा में डुबकी लगाता है, वह भवसागर से पार हो जाता है। भक्ति के बिना सफलता संभव नहीं है। स्वामी पूर्ण चेतन महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि पंचम काल में यदि गुरुदर्शन और हरिकथा का श्रवण हो जाए, तो व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। उन्होंने कहा कि संतों के चरणों में आना, भगवान के चरणों में […]

Noimg

ढोलबज्जा थाना पुलिस पर आरोप, अपहरण के आरोपी को पकड़कर छोड़ा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के ढोलबज्जा थाना पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण के एक आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ देने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ा गया, जबकि अपहृत लड़की और युवक अब तक बरामद नहीं हुए हैं। क्या है मामला:चार दिसंबर को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गांव के ही युवक ने शादी की नीयत से लड़की का अपहरण कर लिया। इस घटना को लेकर छह दिसंबर को लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में मिथिलेश कुमार उर्फ श्रीकाल, उनके पिता मैनेजर यादव, […]

Noimg

साईंनाथ दरबार में धूमधाम से मनाई गई ब्रह्मलीन संतसेवी महाराज की 150वीं जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : शुक्रवार को अनुमंडल अंतर्गत सुप्रसिद्ध साईंनाथ दरबार में ब्रह्मलीन संतसेवी महाराज की 150वीं जयंती श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई। साईंनगर सहौरा में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने संतसेवी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संतमंत के प्रचार मंत्री लड्डू बाबा ने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि “सत्संग का अर्थ है सत्य के साथ जुड़ना। सत्य से जुड़ने पर असत्य से दूर होने का मार्ग मिलता है। सत्संग सुनने से मानव जीवन का कल्याण होता है।” कार्यक्रम के दौरान श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने सत्संग की तुलना खेत की बाड़ से करते हुए कहा, “सत्संग में आने के बाद काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार जैसे […]

Noimg

16 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना पुलिस ने 16 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना के नगडहरी निवासी हिमांशु शर्मा है. पुलिस ने बताया कि धोबिनिया बासा के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लाल रंग की पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट गाड़ी आता देख पुलिस रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेर कर नेहरू उच्च विद्यालय के समीप पकड़ा लिया. पुलिस ने उसके पास से 16 लीटर देसी शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. DESK 04 B

Noimg

ढोलबज्जा बाजार स्थित मां भगवती मंदिर लगभग 200 वर्ष हैं पुराना ||GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा – ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा बाजार स्थित मां भगवती मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है राजकिशोर नेता ने बताया कि यहां मां भगवती की शरण में जो भी आते हैं उनकी मुरादें पूरी होती है यहां की पूजा पुराने रीति रिवाज से होती है यहां दसों पूजा लोगों का भिड़ लगा रहता है मुखिया सच्चिदानंद यादव ने बताया कि यहां की भीड़ को देखते पूजा समिति के साथ-साथ प्रशासन भी अलर्ट रहता है अशोक गुप्ता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है एवं मंदिर के साथ सजा बेहतरीन कलाकारों के द्वारा करवाया जा रहा है पप्पू यादव ने बताया कि यहां कलश की पूजा होती है यहां […]

Noimg

ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में अज्ञात शव की पहचान हुई. शव की पहचान पूर्णिया जिला के अमारी कुकराहन निवासी जंत्री ऋषिदेव के पुत्र राजकुमार ऋषिदेव के रूप में हुई है. जंत्री ऋषिदेव ने बताया कि सात दिन पूर्व 11 बजे रात्रि में मधेपुरा जिला के चौसा थाना के फुलौत निवासी धीरज कुमार के साथ ढोलबज्जा दियारा निवासी रामावतार शर्मा के घर 15 मजदूर के साथ गया था.दूसरे दिन पिता के फोन पर बताया कि आपका पुत्र यहां से भाग गया है. परिजन ने खोजबीन जारी कर दिया. शाम में ठेकेदार ने बताया शव ढोलबज्जा थाना में हैं आप पहचान कर लिजिए. पिता जंत्री ऋषिदेव ढोलबज्जा थाना पहुंच कर शव की पहचान किया. पिता ने बताया कि उसका पुत्र […]

Noimg

ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने किया बकरी चोर को गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : विशेष वाहन चेकिंग में ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने बकरी चोर को गिरफ्तार किया है. दिवा गश्ती में शंभु कुमार महतो ने पहाड़ी बाबा स्थान के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे. लालगंज की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति एक बकरा लिए दिखायी दिये. रुकने का इशारा किया. जांच के दौरान बकरी वाला भी पीछा करते पहुंच गया. तभी एक व्यक्ति मौका का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. दूसरे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अजय कुमार (25) पिता राजकुमार भगत घर अमानत टोला थाना चौसा जिला मधेपुरा बताया . भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा, तो उसका नाम अमर कुमार (25) पिता भूमि मंडल,घर अमानत टोला, थाना चौसा जिला मधेपुरा बताया. […]