Category Archives: ढोलबज्जा

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में किया गया पौधरोपण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाईगांव 14 नंबर रोड में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को बचाने और उसे समृद्ध करने हेतु वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक  सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी शिक्षक नितिन कुमार, सूकेश चौधरी, विक्की कुमार, अजय कुमार, एवं छात्र-छात्राएं – जयश्री, तेजस्वी राज,  ईशानी कुमारी, शांभवी कुमारी, वैभव आनंद, उन्नति आनंद, तनु कुमारी, आर्यन राज, दीक्षा कुमारी, अंतरिक्ष कुमार, अंकुश कुमार ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. DESK 04

Noimg

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के  ढोलबज्जा में मां भगवती मंदिर एवं ठीक बगल में नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का दिनांक 27/7/2022 को जिला निबंधन कार्यालय, भागलपुर में श्री श्री 108 भवानी शंकर धार्मिक न्यास बोर्ड के नाम से निबंधन कराया गया. न्यास पत्र का निबंधन संख्या 67/2022 है. श्री श्री 108 भवानी शंकर धार्मिक न्यास बोर्ड समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक, एवं समाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस न्यास समिति के अध्यक्ष समाज सेवी  सुनील कुमार यादव एवं सचिव युगेश कुमार है. उपाध्यक्ष श्यामल किशोर स्वर्णकार, सुचना प्रभारी प्रदीप कुमार गुप्ता,अंकेक्षक सियाराम मंडल एवं संतोष  भगत तथा न्यासी सदस्य उपेन्द्र मंडल, सुरेश साह, वीरेंद्र भगत, सिकन्दर मंडल, उपेन्द्र साह,वुलो मंडल इत्यादि. न्यास समिति का निबंधन ढोलबज्जा पंचायत के  […]

ढोलबज्जा में, पर्चा धारियां की जमीन दखल दिलाने गई पुलिस पर पथराव ||GS NEWS

DESK 040

कब्जाधारी ने जम कर बरसाए रोड़े पत्थर, जेसीबी के तोड़े शीशे तो कई महिला सिपाही हुई चोटिल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया एसडीएम के निर्देश पर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा में पर्चा धारियां की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को जब हटाने गई राजस्व पदाधिकारी नीतेश कुमार सेठ के साथ स्थानीय पुलिस तो वहां के कब्जाधारियों ने पथराव कर दिया. जमीन ढोलबज्जा बाजार निवासी नीकन मोची की पर्चा वाली बताया जा रहा है. जिस पर धोबनियां बासा निवासी जनार्दन यादव अपना कब्जा जमा उस पर घर बना कर रह रहे थे. जहां ढोलबज्जा पुलिस के साथ नवगछिया पुलिस लाइन से पहुंचे करीब 30 पुलिस बल जब जमीन खाली करा नीकन मोची के परिवार को दखल दिलाने […]