Category Archives: ढोलबज्जा

पंचायत राज पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना – बिना वार्ड सभा किये मनमानी तरीके से निजी दरवाजे पर वार्ड सभा कर सचिव का किया गठन||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में निर्वाचित वार्ड सदस्यों द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारियों के आदेशों को ताक पर रख खुलेआम उसकी खिल्लियां उड़ाई जा रही है. जहां वार्ड सदस्यों द्वारा मनमाने तरीके से वार्ड सभा किए बिना हीं निजी लोगों के दरवाजे पर बैठ कर वार्ड सचिवों का गठन कर लिया गया है. जबकि जिला राज पंचायत पदाधिकारियों के गाइड लाइनों में स्पष्ट निर्देश है कि- वार्ड सभा की बैठक संबंधित वार्ड में अवस्थित पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन या किसी अन्य सुविधाजनक सार्वजनिक स्थान पर होने की बात कही गई है. गुरुवार को खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर एक में वार्ड सदस्य सुलेखा देवी के द्वारा बिना वार्ड सभा व अन्य ग्रामीणों को […]

ढोलबज्जा व कदवा में 160 युवक-युवतियों ने लिया कोविड का टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी अंतर्गत कोसी पार, ढोलबज्जा व कदवा दियारा में लगातार दुसरे दिन बुधवार को भी वैक्सीनेशन कार्य किया गया. जहां 15-18 वर्ष के 160 युवक व युवतियों ने एपीएचसी ढोलबज्जा के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुन्दन रानी की मौजूदगी में कोविड के टीका लगवाए. जिसमें नेहरू उवि ढोलबज्जा में 110 व आदर्श उवि कदवा में 50 छात्र-छात्राओं ने आगे बढ़ कर कोरोना से बचाव का. टीका लिये. इस मौके पर आरकेएस मेंम्बर प्रशांत कुमार कन्हैया, सीएचओ खेमलता कुमारी, स्टाफ नर्स मोनू कुमार सोनी, एएनएम सोल्टी जायसवाल, प्रियंका कुमारी, वेरीफायर बंटी कुमार मौजूद थे. वहीं वैक्सीनेशन के दूसरे दिन टीका लेने के लिए आए किशोरियों में काफी उत्साह देखा गया. जहां टीका लेने वाले बच्चों […]

खैरपुर कदवा में, ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं पर की गई चर्चा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत भवन परिसर में, बुधवार को मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने दूसरी ग्राम सभा बुलाई. जिसमें उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मुखिया ने सभी वार्ड सदस्यों को कहा है कि- पंचायत में करीब 500 से अधिक वृद्धा पेंशन लाभुकों के जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन अभी तक नहीं हो पाई है. गांवों के संबंधित वार्ड सदस्य वृद्धा पेंशन धारियों के सत्यापन दस्तावेजों को पंचायत भवन में. उपलब्ध कराएं. वहीं गांवों में अन्य विकास कार्यों को लेकर बचे हुए वार्डों में जल्द वार्ड सभा आयोजित कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समितियों का गठन करते हुए गांवों की कुएं की जीर्णोद्धार, गली-नली व सड़क निर्माण […]

कदवा व ढोलबज्जा में 160 छात्र एवं छात्राओं ने लगवाए टीके ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार के नेतृत्व में कोसी पार आदर्श उच्च विद्यालय कदवा व नेहरू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी की मौजूदगी में 15-18 आयु के 160 छात्र एवं छात्राओं ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया. जहां कदवा के आदर्श इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 90 छात्रों ने कोविड का टीका लिया तो, वहीं ढोलबज्जा के नेहरू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 70 छात्रों ने पहली बार कोविड का टीका लगवाया. ढोलबज्जा एपीएचसी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी, आरकेएस मेंबर प्रशांत कुमार कन्हैया, स्टाफ नर्स मोनू कुमार सोनी, एएनएम सोल्टी कुमारी, एएनएम विमला कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, एएनएम शीला कुमारी, बंटी कुमार, बासुकीनाथ कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक एवं […]

ढोलबज्जा में, जमीन मालिक व कब्जाधारियों महादलित परिवारों के बीच हो रहे विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीएम ||GS NEWS

DESK 040

बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को जमीन खाली करने का दिया निर्देश. ढोलबज्जा: बाजार निवासी विंदेश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार की 80 डिसमिल जमीन पर वहां के दर्जनों महादलित परिवारों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को नवगछिया एसडीएम यत्येंद्र कुमार पाल ने एसडीपीओ दिलीप कुमार व सीओ विश्वास आनंद के साथ ढोलबज्जा थाना पहुंचे थे. जहां एसडीएम ने दोनों पक्षों को थाने में बुला कर, जमीन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी लेते हुए बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को समझा-बुझाकर जमीन खाली करने को कहा है. एसडीएम ने कब्जाधारियों को बताया है कि- वह जमीन राजेश कुमार की खतियानी और रैयती है. जिन पांच लोगों का पर्चा बना हुआ है, […]

ढोलबज्जा के शांतिनगर में चौक उद्घाटन के दौरान कविता सुनाओ चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नववर्ष के शुभ अवसर पर रुपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के ढोलबज्जा शांतिनगर गांव में एक राजनैतिक चौक उद्घाटन के दौरान नवोदय पॉइंट के संचालक फूल कुमार अकेला के द्वारा कविता सुनाओ, चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों को हिंदी साहित्य के प्रति रुझान पैदा करने व कविता याद कर साहित्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय लालगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिन्हा, गांव के शिक्षक अभिनंदन कुमार, सिन्टू कुमार, अरविंद कुमार, विकाश कुमार व अनुज कुमार के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही थी. प्रतियोगिता में कुल 75 बच्चों ने लगभग 435 कविताओं का मुंह जवानी पाठ किया. जिसमें कुछ बच्चे […]

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठने के बाद मुखिया ने की पहली ग्राम सभा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठते हीं मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को पंचायत भवन में अपने सभी सदस्यों के साथ पहली ग्राम सभा किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर, प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों की सूची प्रस्तुत की गई. सूची में योग्य व अयोग्य लाभुकों की चर्चा करते हुए बताया कि- जो योग्य (पात्र) लाभुक है, उसकी सूची तैयार की गई है. जिसे जनवरी तक पहली किश्त की भुगतान किया जायेगा. साथ हीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर आवास सहायक अमित कुमार व पंचायत रोजगार सेवक […]