Category Archives: ढोलबज्जा

कदवा में, गाय मरने से आक्रोशित ससुर ने मछली तल रही कड़ाही उठा कर बहू पर फेंका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा में, सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गाय की मौत कई दिनों से बीमार रहने के कारण हो जाने की बात सामने आई है. ग्रामीणों के अनुसार गाय की मौत से आक्रोशित होकर घर आए पशुपालक ससुर भगवान शर्मा ने जब अपने बहू को कड़ाई में तल रहे मछली को देखा तो गुस्से में आकर उस कड़ाई को चूल्हे से उठाकर बहू के सर पर फेंक दिया. बहू के ऊपर कड़ाई फेंके जाने पर उसके गोद में एक ढाई साल के प्रपोत्र दिव्यांशु व बगल में खड़ी चार वर्षीय वैष्णवी भी मछली पकाने वाली कड़ाई की उबलते तेल से झूलस गई है. घटना की […]

ढोलबज्जा के विष्णु मंदिर में, प्रेमी जोड़े ने लगाई सात फेरे ||GS NEWS

DESK 040

दो महीने के अंदर तीन प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने कराई शादी. ढोलबज्जा: इन दिनों ढोलबज्जा के गरैया गांव की विष्णु मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां दो महीने के अंदर तीन प्रेमी युगलों ने सात फेरे लगा कर अपनी शादी की रस्में पूरी कर ली है. ज्ञात हो कि बीते एक अगस्त व चौदह सितंबर को दो प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने शादी कराई थी. ग्रमीणों ने बताया कि- गुरुवार की रात बिहारीगंज के युगल राजू राम ने कुमारखंड निवासी राजेंद्र दास की लड़की को भगा कर अपने रिश्तेदार ढोलबज्जा निवासी नंदलाल राम (मौसा) के यहां ले आए थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के परिवार वालों से बातचीत कर, उनके सहमति के अनुसार विष्णु मंदिर में […]

ढोलबज्जा : पोखर में डूबने से चार वर्षीय मीनाक्षी की मौत ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर निवासी विजय मंडल की चार वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी उर्फ वर्षा की मौत शुक्रवार की शाम करीब छः बजे पोखर में डूबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि- घर के बगल में पोखर है. जहां खेलने के दौरान मीनाक्षी की पैर फिसल जाने से वह अथाह पानी में चली गई. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से मीनाक्षी को पोखर से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते हीं निवर्तमान जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतिका के परिजनों सांत्वना दी. वहीं कदवा पुलिस ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में […]

ढोलबज्जा भगवती मंदिर में माता के भक्त ने चढ़ाए 51 किलो की एक लड्डू ||GS NEWS

DESK 040

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को भगवती मंदिर ढोलबज्जा में, कुमोद राय ने 51 किग्रा की एक लड्डू चढ़ा माता को भोग लगवाया और पैसे भी दान दिया. इससे पहले कुमोद ने अपने आवास से बैंड बाजा के साथ मां की जय-जयकार लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे थे. जहां माता को चढ़ावा देने लेकर आए लड्डू आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं मंदिर समितियों ने ग्रामीणों की मदद से शांति पूर्ण माहौल में माता की कलश विसर्जन किया. उधर खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर नवमी व दशमी को भव्य मेले का आयोजन किया गया. जहां नवमी के दिन से हीं माता को खोयछा व मनोकामना देने वाले हजारों महिला श्रद्धालुओं […]

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर की पट खुलते हीं उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: महाष्टमी के दिन खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर की पट खुलते हीं वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कदवा दियारा, खैरपुर कदवा, ढोलबज्जा, चौसा के लौआलगान पूर्वी व अरजपुर पश्चिमी पंचायत के अलावे अन्य जगहों से आए हजारों महिलाओं पुरुष भक्तों ने माता की जय-जयकार लगाते हुए पूजा की. वहीं माता की दर्शन को लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में दर्जनों ग्रामीण सुरक्षा कर्मियों व कदवा ओपी थाने की पुलिस लगातार गश्त कर रही थी. ताकि हर तरफ शांति विधि-व्यवस्था बनी रहे. उधर ढोलबज्जा के मुखिया प्रत्याशी राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, निवर्तमान जिप नंदनी सरकार, विनीत आनंद, खैरपुर के पंकज जायसवाल, पूनम देवी, पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल व कदवा दियारा के अशोक सिंह उर्फ देवानंद […]

ढोलबज्जा : खैरपुर में, 151 वर्षों से हो रही पूजा कल खुलेंगे मंदिर के पट ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में 151 वर्षों से माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार डेढ़ सौ वर्ष पहले खैरपुर कदवा की कोसी धार में बहते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा शर्मा टोला के समीप आ गई थी. उस जगह पर अगले वर्ष से सिंघेश्वर दास ने ग्रामीणों की मदद से प्रतिमा व कलश स्थापित कर पूजा शुरू किया था. 50 वर्ष बाद जब शर्मा टोला में मेला लगाने के लिए जगह का अभाव होने लगा तो वहां के ग्रामीणों ने खैरपुर बाजार से पूरब मिठन सिंह की जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया. जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा व भव्य मेले का आयोजन की जाने लगी. आज […]

ढोलबज्जा भगवती मंदिर में 70 सालों से हो रही पूजा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: भगवती मंदिर ढोलबज्जा में, 70 साल से माता भगवती की पूजा कलश स्थापित कर की जाती है. ज्ञात हो कि- ग्रामीणों की मदद से मोहन भगत की जमीन पर इस मंदिर की निर्माण 1951 ईस्वी में विश्वनाथ भगत ने किया था. मंदिर के 15 सदस्यीय कमिटी सचिव युगेश कुमार के साथ अशोक जायसवाल व छोटू ठाकुर ने बताया कि- तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा में स्थित इस मंदिर में माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती है. जो भी भक्त सच्चे मन से माता के दरबार में आकर आराधना कर के अपनी मन्नत मांगते हैं, उसे माता पूर्ण करती है. इस मंदिर में नवरात्र के दिन माता भगवती की सिर्फ कलश स्थापित कर पुजारी […]

ढोलबज्जा में, दुकान की दिवार तोड़ 1.10 लाख व सामानों की कर ली चोरी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात ढोलबज्जा बाजार में, अज्ञात चोरों द्वारा एक किराना दुकान की दिवार तोड़ 1.10 लाख रुपए व सामानों की चोरी कर लिए जाने की बात सामने आई है. दुकानदार जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि- हमलोग दुकान के दो-तल्ले मकान की कमरे में सोए हुए थे. नीचे देर रात करीब 12:00 बजे बगल के राम मंडल की खाली जमीन होकर आए चोरों ने मेरे गोदाम की वेंडिलेटर वाली दिवार की ईंट तोड़ कर अंदर घुसे थे. जहां गोदाम में रखे हिन्दुस्तान साबुन वाली दर्जनों पेटी व सुबह महाजन को देने के लिए दुकान के गल्ले में रखे ₹85,000 नोट और 20-25 हजार रुपए के सिक्के की चोरी कर ली है. सूचना मिलते हीं ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम […]

ढोलबज्जा : तरासना फाइनेंस कर्मी से ₹3900 व मोबाइल की लूट, जांच में जुटी ढोलबज्जा पुलिस ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकोश पछियारी टोला मोड़ समीप, सोमवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक तरासना फाइनेंस कंपनी के कर्मी से ₹3,900 व एक सिंपल सेट मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद ढोलबज्जा थाना पहुंचे पीड़ित फाइनेंस कर्मी मुंगेर जिला के काचिम बाजार निवासी कृष्ण मुरारी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि- सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में मीटिंग कर पैसे की वसूली कर घर जा रहे थे. रास्ते में मधेपुरा व भागलपुर जिले के सीमांत क्षेत्र भीट्ठा व लक्ष्मीनियां के पास अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने रोक कर मेरे एक पैकेट का पैसा ले लिया और दूसरे का छोड़ दिया, एक साधारण सेट मोबाइल ले लिया बड़ी […]