Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : कदवा में, बाइक सवार अपराधियों ने जना बैंक कर्मी से की लूट ||GS NEWS

DESK 040

मनीष मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला व बालू घाट सड़क मार्ग पर इनर्देव सिंह खेत समीप, शनिवार के दिन करीब 1:30 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक जाना बैंक कर्मी से लूट कर ली. बैंक कर्मी मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर गांव निवासी सुनील कुमार के बेटे मुरारी कुमार ने बताया कि- वह भागलपुर शाखा के जाना बैंक में काम करता है. जहां से सुबह हीं चौसा के लौआलगान ग्राहकों से पैसा वसूली के लिए गया था. जहां से वापस लौटने के दौरान खोपड़िया व पकड़ा टोला होते हुए जैसे हीं गांव से बाहर निकले की पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बिना […]

नवगछिया : कदवा व ढोलबज्जा के 150 युवाओं ने लगवाया टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान कदवा के तीनों पंचायतों के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. 150 युवक-युवतियों को टीका लगाया गया. जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र कदवा दियारा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 70 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. उधर एपीएचसी ढोलबज्जा में 60 व उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर कदवा में 20 लोगों ने टीका लिया है. वहीं तीनों केंद्र पर 45 से अधिक उम्र के एक भी लोगों को टीका नहीं लग पाया. ढोलबज्जा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ बिरेंद्र कुमार व एएनएम प्रियंका कुमारी व आशा फेसिलेटर बबीता कुमारी ने बतायी कि- टीकाकरण के लिए एक वाॅयल खोलने के बाद उससे 10 लोगों को टीका लगाया जाता है. जहां जागरूकता के अभाव […]

नवगछिया के कदवा में, बारिश से सड़क हो रहे ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत् बालू घाट से बिन्दटोली कदवा के बुटनी बांध तक बने सड़क बारिश की पानी से ध्वस्त हो रही हैं. शनिवार को दिनभर हुई बारिश के कारण कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर कदवा के शिव मंदिर स्थित सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव काफी तेज हो रही है. पानी के बहाव में सड़क के नीचे से मिट्टी कटाव हो जाने के कारण ऊपर सड़क की पपड़ी व अंदर खोखला बनी हुई है.जिससे कभी भी वहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों गौरव कुमार, रोबिन कुमार, विन्देश्वरी सिंह, विजय सिंह व खगेश कुमार सिंह के साथ अन्य ने बताया कि गत वर्ष भी बरसात के दिनों में इस जगह सड़क ध्वस्त हो […]

मवि ढोलबज्जा में चोरों ने ताला तोड़ मोटर चुराया ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मवि ढोलबज्जा में अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की ताला तोड़ उसमें रखे मोटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं आंधी-तूफान के दौरान रसोई घर के उड़े टीन के चादर भी चोरी कर लिए जाने की बात कही गई है. प्रधानाध्यापक कपूर कुमार राम ने उक्त घटना को लेकर ढोलबज्जा थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि- ग्रीष्मावकाश को लेकर विद्यालय बंद था. विभागीय रिपोर्ट तैयार करने रविवार को जब स्कूल पहुंचा तो कमरे की ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे मोटर गायब मिली. वहीं अन्य कमरे में भी चोर ने बिजली के तार व नल पाइप को तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया है. उधर आंधी-बारिश में रसोई घर के गिरे […]

ढोलबज्जा : विश्व पर्यावरण दिवस पर कदवा में किया गया 200 पौधरोपण ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा के जमीन पर, मनरेगा योजना के तहत 200 पौधरोपण किया गया. जिसमें 100 एमसोल व 100 मोहगनी के पौधे हैं. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार रत्नाकर, पंचायत रोजगार सेवक कुमार शशि शेखर, मनरेगा कर्मी मृत्युंजय सिंह, वार्ड राजेश कुमार राय, सुनिल साह, पुलिस सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, व लेखापाल रवीश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पंचायत में इस वर्ष मनरेगा योजना के तहत सरकारी व निजी जमीन पर 6000 पौधे लगाए जाना है. 200 पौधे […]

ढोलबज्जा : कदवा में जलमीनार का मोटर बंद, पेयजल के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: जिस तरह अभी मौसम की अंगराई से हीट बेव की लहर चल रही है. वहीं कदवा में, पीएचईडी के द्वारा चालू किए गए हर घर नल का जल योजना के मोटर लगातार चार दिन से बंद रहने से खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-01 के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों लालबहादुर भारती, वासुदेव रजक, बौकू भगत, धनंजय कुमार सिंह व श्रवण महतो के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि- पेयजल आपूर्ति के लिए जलमीनार में ऐसा इनवर्टर लगाया गया है कि तीन हाईटेंशन तार में फॉल्ट होने के कारण वोल्टेज नहीं मिलने से मोटर बंद रहा. वहीं जब शनिवार को ठीक करने पर हाई वोल्टेज बिजली हो जाने से मोटर बंद रहा. जिससे पूरी […]