Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा अस्पताल में, 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर बांटे गए दवाईयां || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, एपीएचसी केंद्र ढोलबज्जा में, शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वहां के तीनों पंचायतों से पहुंचे करीब 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर दवाई का वितरण किया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, एचबीएसएजी, बीडीआरएल, ब्लड ग्रुप, यूरीन सुगर व यूरीन एल्गोविन सहित अन्य प्रकार की जांच किया गया. जहां नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने मौके पर पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल भी जाना. पूछताछ के दौरान डॉ वरूण कुमार ने बताया है कि- इलाके की मरीज को जांच कराने के लिए कहीं जाना नहीं पड़े, उसके लिए एपीएचसी ढोलबज्जा में प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच और दवाईयां की भी सुविधा […]

ढोलबज्जा : युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर नवीन कुमार निश्चल को अंग वस्त्र से किया सम्मानित||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया युवा जदयू के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर नवीन कुमार निश्चल को युवा जदयू नेता मुरारीलाल मंडल और प्रशांत कुमार कन्हैया ने उनके आवास गुंजन भवन कासिमपुर कदवा पहुंचकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया है. इस मौके पर शशि कुमार पोद्दार सहित कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे. युवा जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि- छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल को दल के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठता और सेवाभाव को देखकर उन्हें युवा जदयू नवगछिया के जिलाध्यक्ष पद का कमान सौंपा गया है. ये समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सम्मान और हर्ष की बात है. DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा पुलिस को देख भाग रहे दो शराबी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : रविवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, पुलिस को देख भाग रहे एक बाइक पर सवार दो शराबियों को कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने खदेड़ कर आश्रम टोला से गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बाताया कि- दोनों शराबियों पुलिस को देख पुल के तरफ भाग निकले. पीछा करने पर वह फोरलेन के दुसरे रूट से वापस लौट कर आश्रम टोला के शशि यादव के दरबाजे पर मोटरसाइकिल लगा उसके घर में घुस गए. घर वालों ने अज्ञात लोगों को घर में घुसे देख चोर-चोर की जोर से आवाज लगाने लगी. इसी बीज कदवा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक […]

ढोलबज्जा : पुलिस को देख भाग रहे दो शराबी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : रविवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, पुलिस को देख भाग रहे एक बाइक पर सवार दो शराबियों को कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने खदेड़ कर आश्रम टोला से गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बाताया कि- दोनों शराबियों पुलिस को देख पुल के तरफ भाग निकले. पीछा करने पर वह फोरलेन के दुसरे रूट से वापस लौट कर आश्रम टोला के शशि यादव के दरबाजे पर मोटरसाइकिल लगा उसके घर में घुस गए. घर वालों ने अज्ञात लोगों को घर में घुसे देख चोर-चोर की जोर से आवाज लगाने लगी. इसी बीज कदवा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक […]

ढोलबज्जा : इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ी बाबा बिशु राउत राजकीय मेला, श्रद्धालुओं में मायूसी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कोरोना महामारी को लेकर बाबा बिशु राउत पचरासी स्थान में इस राजकीय मेले का आयोजन नही किया जाएंगा. यह निर्णय शुक्रवार को उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पचरासी स्थान में चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों के साथ एक बैठक आयोजित कर ली गई है. जिसमें चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि- कोरोना महामारी को लेकर सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले राजकीय मेला का आयोजित नही किया जाना है. मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ पशु देवता बाबा बिशु राउत की समाधी स्थल पर दुग्धाभिषेक करना है. यहां किसी भी तरह के जैसे- खेल तमाशे, खाने-पीने, मौत का कुआं, जादूगर, ड्रेगन […]

‌‌‌ढोलबज्जा : हंसी-मजाक मेंं, जिप के बेटे से नोंक-झोंक, जान मारने की धमकी का लगाया आरोप || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा बाजार में, गुरुवार की शाम करीब सात बजे जिप नंदनी सरकार के बेटे पवन कुमार उर्फ मालिक व गांव के ज्ञानचंद चौधरी के बेटे निरंजन कुमार चौधरी के बीच हंसी-मजाक मेंं हीं नोंक-झोंक हो गई. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से घुंसे भी चलने लगी. जिसमें मालिक बेहोश होकर गिर जाने कि बात भी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने दोनों को हटाकर बीच बचाव किया. इसके बाद दोनों तरफ से निरंजन चौधरी, नंदनी सरकार, निशांत कुमार उर्फ सोनी सरकार व नयन कुमार के साथ गाली-गलौच व जान मार लेने की धमकी दी गई है. वहीं उक्त बातों को लेकर निरंजन चौधरी ने शुक्रवार को ढोलबज्जा थाने में लिखित शिकायत किया है. जिसमें जिप नंदनी […]

ढोलबज्जा : भाजपा ग्रामीण मंडल ने की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बुधवार को नवगछिया भाजपा ग्रामीण मंडल के शक्तिकेंद्र कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा में, पंचायत शक्तिकेंद्र अध्यक्ष सुबोध सिंह, पंकज जायसवाल व पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में एक की बैठक की गई. जिसमें आगामी 6 अप्रेल को पार्टी की स्थापना दिवस, 14 अप्रेल को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती, 28 अप्रेल को प्रधानमंत्री मन की बात की कार्यक्रमों व हर पंचायतों में बूथ कमेटियों के विस्तार को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, नवगछिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक बबलू चौधरी, जिला पार्षद नंदनी सरकार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह, प्रखंड महामंत्री आदित्य राज उर्फ शुभाशीष, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष, पंचायती राज प्रकोष्ठ मुकेश पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वजीर अली, गणेश बाबू, […]

नवगछिया : ढोलबज्जा के भगत सिंह चौक पर मनाया बलिदान दिवस ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा के शहीद भगत सिंह चौक पर वहां के समाजसेवियों व अन्य गणमान्य लोगों ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया. जहां सभी ने पहले शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद व बुद्धिजीवियों ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने आज हीं के दिन फांसी दी गई थी. इन तीनों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन यानी हुकूमतों के विरुद्ध आवाज उठाया था और पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूटर बिल के विरोध में इनके द्वारा सेंट्रल असेंबली में बम फेंका गया था. […]