Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : बकरी को बचाने में, बाईक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से हुए जख्मी || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: बाबा शिशु राउत पुल के संपर्क पथ के फोरलेन सड़क कदवा के मिलन चौक समीप, शनिवार की शाम एक बकरी को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कदवा थाना के एसआई संजय यादव ने बताया कि- बाईक सवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी उपेन्द्र जायसवाल के पुत्र सुमन जायसवाल (25) के माथे पर चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं तो, वहीं अशोक जायसवाल के पुत्र देवेन्द्र कुमार (18) को भी आंख के बगल में चोट लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया है. DESK 02

ढोलबज्जा : अखिल भारतीय नाई संघ की बैठक में कार्य समितियों का हुआ विस्तार || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) अनुमंडल शाखा नवगछिया की आम बैठक शनिवार को बिहारी अतिथि सदन नवगछिया में उमाशंकर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित नई संघ के सदस्यों ने भोजपुरी लोक गायक के शेक्सपियर रहे पद्मश्री भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को याद किया. उसके बाद नाई संघ नवगछिया के कार्य समितियों का विस्तार कर विभिन्न पदों का मनोनयन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष पंकज ठाकुर, उपाध्यक्ष रुपेश ठाकुर, सचिव राजेश ठाकुर, उप सचिव भावेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर, सूचनार्थकी नंदकिशोर ठाकुर, सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ध्रुव ठाकुर, देवो ठाकुर, गौरव, बबलू, अजय व राजीव को मनोनीत किया गया. बैठक में राजेंद्र ठाकुर, लखनलाल ठाकुर, रवीन […]

ढोलबज्जा : चाचा को बचाने में अपराधियों ने भतीजे को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाका चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़िया में, अपराधियों ने दिनदहाड़े चाचा को बचाने के दौरान उसके भतीजे को हीं गोलियों से छलनी कर मौत की घाट उतार दी. घटना बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है. परिजनों ने बताया कि- खोपड़िया गांव निवासी जय लाल सिंह के पुत्र निरंजन सिंह घर से निकल कर सड़क किनारे दरवाजे पर ही थे कि दो मोटरसाइकिल ग्लैमर व अपाचे पर सवार अपराधी आए और निरंजन सिंह पर गोली चला दी. गोली लगते ही निरंजन सिंह एकाएक तरफ कर भागे, इसी बीच पास मौजूद उसके भतीजे सूचित सिंह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ टुनटुन ने अपराधियों को […]

ढोलबज्जा : ग्राम सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा : ढोलबज्जा के पंचायत भवन परिसर में, बुधवार को ग्राम सभा की एक बैठक मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में बुलाई गई. जहां पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, प्रखंड पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद यादव, कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार, किसान सलाहकार, जीपीडीएस, पशुपालक चिकित्सा पदाधिकारी, मनरेगा के रोजगार सेवक, विकास मित्र, लेखापाल आईटी, आंगनवाड़ी व आशा, जेईई प्रितम कुमार, इंदिरा आवास सहायक आशुतोष कुमार, बाल विकास परियोजना के कर्मी भी मौजूद थे. बैठक में मिशन अत्योदय के तहत् जानकारी देते हुए कहा गया है कि- पंचायत के विकास को लेकर, चारदिवारी, श्यमशान घाट, कुआं, अम्बेदकर चौपाल, समाजिक सुरक्षा पेंशन से परिवारिक लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स पालन, ग्रामीण आवास, […]