Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : पुलिस ने 8 लीटर शराब के साथ एक महिला व दो शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा : शनिवार की देर रात ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने गुप्त सूचना के आधार पर ढोलबज्जा बस्ती में योगेन्द्र मंडल के घर छापेमारी कर, वहां आठ लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला व दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- गिरफ्तार महिला कुन्ती देवी व पति योगेन्द्र मंडल है. जो शराब का धंधा चलाते थे. जहां गांव के हीं एक अन्य शराबी कांतलाल मंडल के साथ योगेन्द्र मंडल अपने घर में हीं शराब पी रहे थे और पत्नी सभी को शराब परोस रही थी. जब घर की तलाशी ली गई तो महिला के पास से आठ लीटर शराब बरामद हुई है. गिरफ्त में ली गई सभी को रविवार के दिन न्यायिक […]

ढोलबज्जा : केयर इंडिया के मोनिटर ने किया अस्पताल का निरीक्षण || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: केयर इंडिया के मुनिटर प्रिंस कुमार व डॉ देवयथ ने शुक्रवार को एपीएचसी ढोलबज्जा का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, एएनएम सोल्टी जायसवाल, अनीता कुमारी, रवि कुमार व मेघनाथ मेहतर उपस्थित पाए गए. अस्पताल में दो डेलेभरी व मात्र 25 रोगी को ही चिकित्सकों द्वारा देखे गए थे. वहीं अस्पताल के विधि-व्यवस्था पर भड़के मुनिटर ने अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बताते हुए कहा कि- यहां महिला व पुरुष एमबीबीएस की अति आवश्यकता है. DESK 02

ढोलबज्जा: एम्बुलेंस की धक्के से बालक चोटिल || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा: मंगलवार की शाम कदवा के मिलन चौक समीप, एंबुलेंस से धक्का लगने के बाद एक बालक गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि- बेलसंडी कदवा निवासी अख्तर नदाप का बेटा शाहनवाज नदाप (12) अपने मां के साथ कदवा के मिलन चौक समीप बाजार गया हुआ था. जहां से लौटने के समय जैसे हीं शाहनवाज फोरलेन सड़क पर चढ़ा कि नवगछिया जीरोमाइल की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे एक अज्ञात एंबुलेंस ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर लगते ही बालक गिरकर चोटिल हो गए. जहां शाहनवाज के सर व हाथ चोट लगने से जख्मी थे. चौक पर मौजूद ग्रामीणों ने बालक को उठाकर स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया. जहां देर रात तक बालक की […]

ढोलबज्जा : कदवा के कंचनपुर समीप कोसी नदी में मिला अज्ञात युवक का शव ||GS NEWS

B BABUL0

मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट कदवा के कंचनपुर समीप, कोसी नदी में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई! खेतों में काम करने जा रहे हैं कुछ स्थानीय लोगों ने नदी किनारे जब युवक के शव को देखा तो इसकी सूचना कदवा ओपी थाने की पुलिस को दी! सूचना मिलते ही कदवा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर नदी थाने कि पुलिस को सौंप दी! युवक श्यामले वर्ण के हैं! जो लाल रंग के चेक वाला हाफ पेंट व सफ़ेद-लाल छिट वाला फुल शर्ट पहने हुए हैं! नदी थाना प्रभारी मोहम्मद मकबूल अहमद ने बताया कि- शव कि पोस्टमार्टम करा नदी […]

ढोलबज्जा बाजार हटाए जाने को लेकर व्यवसायी थाना का घेराव कर, करेंगे विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: ढोलबज्जा से पुराने बाजार हटाए जाने को लेकर वहां के व्यवसायियों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. व्यवसायी गुड्डू भगत, छोटू भगत, गोलू भगत, पंकज भगत, भोला जायसवाल व चंदन जायसवाल के साथ अन्य ने बताया कि- कोरोना काल से ढोलबज्जा में लग रहे पुराने बाजार को पंचायत भवन व बस स्टैंड के पास स्थानांतरित किया गया था. जहां से कुछ दिन पहले बाजार को हटाकर पुनः पुराने जगह ढोलबज्जा बाजार में लगाए जा रहे हैं. ढोलबज्जा पुलिस जबरदस्ती हमलोगों को मना कर परेशान कर रहे हैं. इसी बात को लेकर हम सभी व्यवसाई थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- हम आवश्यक कार्य से […]