Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

ढोलबज्जा शांतिनगर में नवविवाहित की हत्या कर ससुराल वाले फरार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना के सीमावर्ती शांतिनगर गांव में दहेज के खातिर नवविवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया है . मृतिका महिला शांतिनगर निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (21) है. मृतिका महिला के पिता भागलपुर जिले के घोघा साधोपुर निवासी माधो मंडल ने मोहनपुर ओपी थाना में आवेदन देकर पुत्री की हत्या गला दबाकर कर देने का आरोप लगाते हुए दमाद सहित पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है. घटना 16 सितंबर की देर रात की है. हत्या या आत्महत्या पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. मृतका के पिता माधो मंडल ने थाना […]

Noimg

ढोलबज्जा स्थित जन्माष्टमी में पहुँचे मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर इंसान को मिटा दिया जाए तो ईश्वर का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. इसीलिए इंसान को पूजो, इंसान को खुश रखने एवं उसकी मदद के लिए आगे आओ. जीवन में भाग्य कभी-कभी साथ देता है, लेकिन कर्म मनुष्य के साथ हमेशा रहता है. इसीलिए भाग्य के भरोसे नहीं बल्कि कर्म के बल पर जीवन को जीना सीखें. यही श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी आराधना होगी. उन्होंने समाज की जातिवादी व्यवस्था पर कुठाराघात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इंसान की बात तो दूर भगवान को भी […]

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल में एक सुरक्षाकर्मी ने दिया योगदान ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के रानी के समक्ष सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार ने योगदान दिया. तीन जिलों के सीमाक्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा अस्पताल में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुल चार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आवश्यक है. इसमें फिलहाल एक की तैनाती हुई है और तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों का इंतजार है. अस्पताल में सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार को योगदान करने पर डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ के रानी, एएनएम अनिता कुमारी, जोर्जिना मिंज, शोल्टी कुमारी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजा कुमार, मेघनाथ व आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. DESK 04

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों में मेंहदी रचाकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मानदेय वृद्धि सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा पंचायत की आशा कार्यकर्ताओं ने आशा फैसिलिटेटर बबीता कुमारी के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। अस्पताल के ओपीडी सेवा में भी अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा। ढोलबज्जा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों हाथों में मेंहदी रचित नारा भी लिखा था। जिसमें लिखा था हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। एक हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं। दिल्ली पटना खोलो कान, नहीं तो होगा चक्का जाम। नीतीश-तेजस्वी हाय-हाय। धमकी देना बंद करो, जेल जाएंगे देख लेंगे। आपकी आशा कैसी है, लक्ष्मी भाई जैसी है। प्रदर्शन […]

Noimg

चकरामी की प्रेमिका को पत्नी बनाकर दरभंगा ले गया प्रेमी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव की छात्रा को दरभंगा जिला के उजानी गांव के युवक राजकुमार चौपाल उर्फ राजाबाबू से इंस्टाग्राम पर छः माह पूर्व प्यार हुआ था। प्यार होने पर उसने सोमवार को प्रेमिका के घर पर पहुंचकर शादी का ऐलान किया तो ग्रामीणों ने विश्वकर्मा मंदिर में शादी करवा दिया। प्रेमी राजा बाबू अपने दोस्त जीतन चौपाल के साथ शादी करने के लिए प्रेमिका के घर रविवार को चकरामी पहुंचा था। ग्रामीणों के हंगामा पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने कहा प्रेम विवाह में सामाजिक स्तर पर दोनों पक्ष के अभिभावक की सहमति अनिवार्य बताया था। जिसको लेकर मंगलवार को प्रेमी राजा बाबू चौपाल का अभिभावक चकरामी गांव पहुंचा और युवक एवं युवती के दोनों […]

Noimg

नवगछिया के मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में तीसरे दिन भी मध्याह्न भोजन को लेकर हंगामा ||GS NEWS

DESK 040

जांच करने विद्यालय पहुंचे डीपीओ व बीईईओ नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार ने कमिश्नर को दिया आवेदन नवगछिया प्रखंड के कोसी पार मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में एनजीओ के द्वारा शुक्रवार को लगातार दुसरे दिन कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन भेजे जाने पर वहां के ग्रामीणों ने हंगामा किया था. जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को डीपीओ आनंद विजय, बीईईओ मोहम्मद अस्पाक अंसारी के साथ एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी जांच करने विद्यालय पहुंचे. जांच के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों के सामने कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन भेजे जाने की शिकायत करते हुए हंगामे किया । ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में एनजीओ के द्वारा घटिया भोजन भेजा जाता हैं. जो भोजन बच्चे खाना नहीं चाहते हैं. हालांकि शनिवार […]