Category Archives: ढोलबज्जा

मुखिया व सरपंच ने विद्यालय का किया निरीक्षण, पाई गई गड़बड़ी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | नेहरू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय ढोलबज़्ज़ा का गुरुवार को पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव एवं सरपंच सुशांत कुमार ने निरीक्षण किया। जिसने में काफ़ी गड़बड़ी पायी गई। विद्यालय के एक छात्र दिलखुश कुमार ने पंचायत के मुखिया और सरपंच से शिकायत कि थी की, मैंने वर्ष 2020 में साइंस में नामांकन कराया था मेरा फ़ॉर्म भी भर दिया गया था लेक़िन मेरे फॉर्म में छेड़छाड़ कर आर्ट्स कर दिया। छात्र के शिकायत पर जब मुखिया के सरपंच विद्यालय पहुँचे तो पाया दर्जनों विद्यार्थियो से विद्यालय शुल्क के नाम पर पैसा लिया गया हैं जिसके रसीद पर हस्ताक्षर नहीं हैं। न ही किसी रसीद पर विद्यालय का मोहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सफीद्दूर रहमान ने बताया कि रसीद संजय कुमार […]

दुसरे पति को छोड़ तीन बच्चों के पिता से एक महिला का हुआ नैना चार || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा के प्रेमी युगल के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, ग्रामीणों ने समझौता करा लड़की को भेजा घर भागलपुर नवगछिया, प्यार जब चढ़ा परवान तो प्रेमी के लिए एक शादीशुदा लड़की ने दुसरे पति और अपने एक बच्चा को छोड़ तीन बच्चे के पिता से नैना चार कर बैठी. सर पर सवार उस आशिकी के भूत ने लड़की को कहीं का नहीं छोड़ा. ऐसा हीं मामला आज भागलपुर नवगछिया के ढोलबज्जा में देखने को मिला. जहां कदवा के एक शादीशुदा लड़की जब ढोलबज्जा के एक प्रेमी युगल के घर धरने पर बैठ गई. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लड़की से पूछताछ करने पर बताया गया कि- उसकी पहली शादी पचगछिया टोला कदवा के एक […]

प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, मामला नवगछिया के ढोलबज्जा का || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा में मंगलवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक शादी शुदा महिला अपने आप को युवक की प्रेमिका बता कर उसके घर धरने पर बैठ गयी. देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हालांकि देर शाम ग्रामीणों ने एक पंचायती कर महिला को वापस घर भेज दिया. महिला का कहना है कि युवक का उसके साथ करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवक पहले से शादी शुदा है, उससे यह बात छिपाया गया. युवक ने उसे नवगछिया में किराए के कमरे में रख कर जिस्मानी रिश्ता भी कई बार स्थापित किया लेकिन अब […]

द्रोणाचार्य के बिना अर्जुन बन रहे ढोलबज्जा के इंटर स्तरीय नेहरू उच्च विद्यालय की बच्चे, 11वीं 12वीं में एक भी शिक्षक नहीं || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | ढोलबज्जा के इंटरस्तरीय नेहरू उच्च विद्यालय में 11वीं और 12वीं वर्ग के छात्र छात्राओं की पढ़ाई बिना शिक्षक के भगवान भरोसे चल रहा है। 12वीं की छात्रा आकांक्षा कहती हैं कि विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं में एक भी शिक्षक नहीं है जबकि 11वीं के कला संकाय में 120, विज्ञान संकाय में 120, 12वीं में कला संकाय में 120, विज्ञान संकाय में 120 छात्र छात्राओं का नामांकन हैं। इसके बावजूद विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं। इन छात्र – छात्राओं को 9वीं व 10 वीं वर्ग के शिक्षक ही पढ़ाते हैं। विद्यालय में लभगग 1200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें 700 छात्र और 500 छात्राएं हैं। विद्यालय में भवन का भी अभाव है। चार वर्ग के लिए केवल तीन रूम […]

नवगछिया के कदवा छठ घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

DESK 040

ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के एकलौते पुत्र थे मृतक सुमित नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कंचनपुर के छठ घाट पर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के एक किशोर की मौत डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि- मृतक कंचनपुर कदवा (बरौड़) निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के 13 वर्षीय एकलौते पुत्र सुमित कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि- छठ पूजा को लेकर संध्या अर्घ के समय सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे। जहां पूजा को लेकर घाट पर बेरिकेडिंग भी लगाया गया है। बावजूद सुमित कुमार नहाने के दौरान अथाह पानी में चला गया होगा। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब सपरिवार डालिया लेकर घर पहुंच गए और सुमित […]

नवगछिया : कदवा भरोसा सिंह टोला में शार्ट सर्किट से लगी आग, कोचिंग के दो कमरे जले || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग प्रवीण कुमार साह की कोचिंग में लगी। जहां स्कूल के फूस वाली एक क्लासरूम पूरी तरह व दुसरा रूम आधा जला है। क्लास रूम समेत पठन-पाठन के करीब 40-50 हजार की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है। जहां आग लगने की शौर सुन दौड़ कर आए ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिली। वहीं घटना की सूचना नवगछिया सीओ को दे दी गई है। पीड़ित कोचिंग संचालक देर शाम लिखित आवेदन […]