Category Archives: दीपावली 2021

कटिहार बरौनी रेल खंड पर जल्द ही 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेल खंड पर ट्रेनों के रफ्तार को अधिक करने के लिये विभागीय अभियंताओं ने तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है. इसको लेकर विभाग के अनुभवी अभियंता ट्रैक को अनुकूल बनाने और विभिन्न जगहों पर ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को अभियंताओं के एक दल ने ट्रैक का विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया है. जानकारी सामने आयी है कि वर्तमान में ट्रेनों की रफ्तार काफी स्लो है, जिसे बढ़ा कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक करना है. इसको लेकर विभिन्न जगहों पर शनिवार को ट्रेलब किया गया. अलग-अलग स्टेशनों पर लिया गया ब्लॉक कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच शनिवार को सेमापुर काढागोला स्टेशन के बीच दो – दो घंटे का ब्लॉक लिया […]

नवगछिया नगर परिषद – 30 पदों पर कुल 150 लोगों ने दी दावेदारी || NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के 28 वार्ड पार्षद और एक सभापति, एक उपसभापति पद कुल 30 पदों पर 150 लोगों ने दावेदारी दी है. सभापति पद पर अब तक कुल 10 लोगों ने भरा परचा जिनमें इंद्रा देवी पति चंदेश्वरी सिंह, सोनी देवी पति स्वर्ग० विनोद यादव, सितारा खातून पति मो० मोइउद्दीन, पूनम कुमारी पति विनोद मंडल, सुषमा देवी पति हेमंत कुमार, खुशबू कुमारी पति सुरेंद्र कुमार सुमन, शांति देवी पति वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर, अनीता देवी पति सिकंदर सिंह, नजमा खातून पति इमरान हसन है. उप सभापति के लिए अब तक आठ लोगों ने पर्चा भरा है जिनमें जीनत शमसी पति मो नौशाद आलम, रीना देवी पति ज्ञानतक कुमार, रश्मिरथी देवी पति अजय कुमार, […]

प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का हुआ संपन्न || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को लगभग बारह बजे से प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ.जिसका उद्घाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार सहित अन्य लोग ने किया. शिक्षक प्रियरंजन कुमर ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा छः से बारह तक के छात्र छात्राए शामिल हुआ.जिसमें भाषण, पेंटिंग सहित अन्य तरह का प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राए को शिल्ड देकर सम्मानित किया है.यह कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर हो रहा है.मौके पर सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रतिभागी ने भाग लिया.यहां चयनित को जिला स्तर पर भाग लेगा. DESK 04

इंडेन गैस एजेंसी में घुसकर संचालक पर किया जानलेवा हमला ,केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला कर घायल करने व कैश बॉक्स से 75 हजार रुपया निकाल लेने के मामले को लेकर संचालक मोहम्मद शमशाद आलम ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. जिसने उसने बिहपुर निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु ,मोहम्मद सोहेल  राइन ,मोहम्मद जफीर राइन ,मोहम्मद जहीर राइन व मोहम्मद सैफ अली को नामजद आरोपी बनाया है. अपने आरोप में बताया है की 2 सितंबर को बिहपुर बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस में मोहम्मद हसीब उर्फ कैलु आया और मुझसे गैस कनेक्शन में आधार लिंक हटाने को लेकर जिरह करने लगा.जिरह करते -करते वह गालीगलौच और मारपीट पर उतारू हो गया.हल्लागुल्ला सुनकर लोगों ने उसे समझाया भी […]

प्रधानमंत्री को मन की जगह जन की बात करनी चाहिए : रवि कुमार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की जगह जन की बात करनी चाहिए. मोदी राज में गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम के नाम पर सिर्फ जुमले हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगा दिया. उज्जवला योजना के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया गया जिसके कारण एक सिलेंडर गैस की कीमत 1100 के पार हो गई. प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार लगातार सरकारी संपत्ति और संस्थानों को निजी हाथों में सौंप कर युवाओं के धोखा दे रही है. भाजपा सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया […]

भवानीपुर पुलिस ने 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:-प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर लगभग दस बजे 237 लीटर विदेशी शराब भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सुबह  शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि राजधानी शराब 750 एमएल का 275 बोतल व एट पीएम का 180 एमएल का 264 पाउच था. सूचना मिला कि गंगा किनारे बोरा में  छः भरा लावारिस पङा है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुबह खगङिया की ओर से आने वाला ट्रेन से किसी तस्कर का माल गिरा है.मौके पर भवानीपुर थाना एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान छापेमारी टीम में मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज किया गया है. DESK 04