Category Archives: दीवाली 2022

Noimg

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी गूँजता रहा बोलबम का जयघोष ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पूजन व जलाभिषेक करने लिए शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था।श्रद्धालू बाबा भोले के गर्भगृह समेत माता पार्वती व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं।वहीं इस मौके पर लगा चार दिवसीय मेला भी शनिवार को अपने पूरे रौनक में दिखा। मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसु्ंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिव विवाह चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।वहीं गोपाल चौधरी,लक्ष्मण चौधरी,चंदन,आशुतोष,पप्पू राय,डब्लू,किशो राय,विजय राय,विलाश कुंवर,सुधीर पासवान,रामदेव मंडल व गंगा साह आदि ने बताया कि मड़वा गांव के ग्रामीण व खासकर नवयुवक यहां व्यवस्था के बेहतर संचालन में अहम व सक्रिय भागीदारी […]

Noimg

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन नें डीएम से मिल कर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा ||GS NEWS

DESK 040

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन डीएम से मिल कर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के नवगछिया जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने आवेदन सौंपा. उन्होंने डीएम को बताया कि अलकेमिस्ट होल्डिंग लिमिटेड, अलकेमिस्ट टाउनशिप, इंडिया लिमिटेड, अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड, सहारा जैसी हजारों ठग कंपनियों एवं सोसाइटीज ने जिला, राज्य एवं देश के 42 करोड़ नागरिकों को धोखाधड़ी एवं योजनाबद्ध ढंग से ठगा है. राज्य एवं केंद्रीय अधिनियम का उल्लंघन करते हुए गिरोहबंद होकर जनता से लाखों, करोड़ों रुपये की ठगी की है. जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिस वहज से पीड़ितों में तनाव बढ़ा है. डीएम से इस दिशा में कार्यवाही की मांग की है. DESK 04

Noimg

अंग-अंगिका महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:अंगिका भाषा को समृद्धि देने एवं अंग की सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने को लेकर बिहार की राजधानी पटना में पहली बार 28 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय अंग-अंगिका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पटना में आयोजित होने वाले अंग अंगिका महोत्सव कई मायनों में खास यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजन समिति अंग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अंगिका के विकास के संघर्षरत साहित्यकार, समाजसेवी व बुद्धिजीवी से सम्पर्क व बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को लेकर सलाह- सुझाव लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बिहपुर के बहुजन चेतना केन्द्र किशोर जयसवाल की अध्यक्षता व गौतम कुमार प्रीतम के संचालन में एक बैठक सम्पन्न हुई। गौतम कुमार प्रीतम ने कहा अंगिका की जब भी हम बातचीत […]

Noimg

नवोदय के बच्चों को पेयजल के महत्व को किया साझा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को स्वास्थ्य पर प्रभाव एवं पेयजल के कारक संबंधी मापदण्ड बताने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भागलपुर, बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत केमिस्ट आशुतोष कुमार झा एवं सहायक रौशन कुमार ने पेयजल के महत्व को विस्तृत रूप से बताए। पेयजल के लिए कारक, उनके मापदंड एवं उससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया। बच्चों को प्रायोगिक रूप से जल नमूनों की जांच किट की मदद से सिखाया गया जिसमें आयरन, पी एच, जल की. कठोरता, नाइट्रेट, आर्सेनिक आदि की जांच करके बताया गया फिर बच्चों से एवं शिक्षकों से करवाया गया ताकि खुद से जल नमूनों का संग्रहण कर वास्तविक जांच किया […]

Noimg

जनता दरबार में चार मामला निष्पादित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को नारायणपुर के प्रभारी अंचलाधिकारी नीतीश कुमार सेठ व भवानीपुर थाना के एएसआई मुकेश कुमार यादव के सानिध्य में जमीन विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया।जिसमें नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव से भूमी विवाद को लेकर छह आवेदन में से मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी ने ऑन द स्पाॅट. सुनवाई करते हुए दोनो पक्षों की सहमति से छह में से चार का निष्पादन किया जिसमें जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा,नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर,सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के कॉलेज टोला नारायणपुर का मामले को सुलह कर निष्पादित किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा,धीरज कुमार समेत अन्य राजस्व कर्मचारी एवं भवानीपुर पुलिस मौजूद […]