Category Archives: दुखद

Noimg

अंग के दशरथ मांझी विजय मंडल की बीमार पत्नी अनिता देवी का निधन || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित रसलपुर एकचारी निवासी अंग के दशरथ मांझी की बीमार पत्नी अनिता देवी (45 वर्ष) का आज तड़के हृदय गति थमने से निधन हो गया। पिछले चार वर्षों से अनिता बीमार चल रही थी। वे लिवर इन्फेक्शन से पीड़ित थी। 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी।हाल ही में विजय मंडल की कहानी जीएस न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विजय मंडल अपनी पत्नी की सेवा 24 घंटे करता है। घर को ही उसने आईसीयू बना लिया है। वह हर दिन एकचारी से 30 किलोमीटर दूर भागलपुर स्थित बरारी ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट जाते हैं। अपने कंधे पर सिलिंडर लादकर जाने और आने का यह सिलसिला हरेक दिन कई दफा करता है। ऐसे में […]

Noimg

बचपन के दोस्त ने मारी गोली, मौत || GS NEWS

DESK 1010

घटना के बाद छोटे भाई को अस्पताल ले जाते समय आरोपी ने की मारपीट भागलपुर के ईशिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कमलचक में गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास की मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था और बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ागांव सहित अन्य सब्जी मंडियों में सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की शाम नीतीश अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था। बातचीत के दौरान अचानक विवेक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर नीचे खाना बना रही मां सुनीता देवी और चाचा उमाशंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार अपने दो-तीन साथियों के साथ भाग रहा था। […]

Noimg

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के परवत्ता थाना के छोटी अलालपुर में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में छोटी अलालपुर निवासी विलास रजक, विलास रजक की पत्नी ललिता देवी. विलास रजक के पुत्र सुजीत कुमार, बिट्टु कुमार, हेमराज रजक घायल है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गौतम कुमार घायल है. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. इस संबंध में ललिता देवी ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. जिसमें घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. आरोपित झकसु रजक, हेमराज रजक, पंकज रजक, बरूण रजक, राहुल रजक, पांडव रजक, बिट्टू रजक, निरंजन रजक, […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, भजन संध्या में गूंजे भक्ति गीत  || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में सोमवार को विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। सुबह पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन समारोह की शुरुआत हुई। विद्यालय परिसर में भक्ति भाव का माहौल बना रहा, जहां शिक्षक, विद्यार्थी और समिति के सदस्य पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में सम्मिलित हुए। पूजा-अर्चना के उपरांत विद्यालय परिसर में संध्या समय भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रवण म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन संध्या में मां सरस्वती की महिमा और ज्ञान की ज्योति को समर्पित गीतों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, […]

Noimg

गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा की उपेक्षा, ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति  || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर को विद्यालय का हृदय कहा जाता है, लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वहां न तो अगरबत्ती जली और न ही एक पुष्प अर्पित किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इस विद्यालय से जुड़े शिक्षक लाखों रुपये का वेतन लेने के बावजूद अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे। ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी थी? जब विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति इस कदर उदासीन हैं, तो बच्चों को क्या सीख मिलेगी? क्या शिक्षक केवल वेतन लेने और उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित […]

Noimg

मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार टोटो ने मारा धक्का, मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत  || GS NEWS

DESK 1010

एक कि हालत गंभीर ईंट भट्ठा से काम करके घर लौट रहे थे चाचा भतीजा इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता का रहने वाला था दोनो मजदूर नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता-हायलबुल के बीच 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे ईंट भट्टा से काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को ई रिक्शा (टोटो) के चालक ने लापरवाही के कारण पीछे से धक्का मार दिया। घटना में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी धनंजय कुमार पिता मुनिलाल मंडल उम्र 17 वर्ष और मोहन कुमार पिता सुबोध मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवक को मायागंज अस्पताल […]

Noimg

देवर को पोल से बांधकर पीटा, मरने पर लाश जलाई: पुलिस पहुंची तो धुआं उठ रहा था, भाभी बोली- मैंने ही मारा || GS NEWS

DESK 1010

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव में एक महिला ने अपने देवर की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला नीतू देवी ने पहले अपने देवर सुधीर कुमार (30) को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद जब सुधीर की मौत हो गई, तो उसने घर के अंदर उसकी लाश को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस वारदात के समय क्षेत्र के चौकीदार को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने […]

Noimg

पटना में जॉगिंग के दौरान मधुबनी के युवक की मौत, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी || GS NEWS

DESK 1010

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह जॉगिंग कर रहे एक युवक की मौत हो गई। यह घटना चौक थाना क्षेत्र के मनोज कमलिया स्टेडियम में हुई। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के रहने वाले संजय कुमार राउत के रूप में हुई है। संजय पटना में रहकर बीपीएससी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। दौड़ते समय गिरा युवक, मौके पर मौतप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय रोज की तरह शुक्रवार सुबह जॉगिंग के लिए स्टेडियम पहुंचा था। दौड़ लगाते समय वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस और डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में ब्रेन हेमरेज का शकपुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव […]

Noimg

65 वर्षीय महिला से गैंगरेप: सिगरेट देने से मना करने पर बदमाशों ने की दरिंदगी || GS NEWS

DESK 1010

बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। सिगरेट देने से इनकार करने पर चार बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर उसे खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में थे। घर में दीवार फांदकर घुसे आरोपी बुधवार देर रात करीब 1 बजे चार आरोपी महिला के घर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। महिला के इनकार करने पर उन्होंने दरवाजा जोर-जोर से खटखटाना शुरू किया। इस बीच, महिला की बहू और पति पिछले दरवाजे से भाग निकले। लेकिन बुजुर्ग महिला घर में अकेली रह गई। आरोपियों ने पहले दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, फिर छत के सहारे घर में […]