Category Archives: दुखद

Noimg

शहीद पुत्र के शव पर दहाड़ मारकर रोयी माँ दुलारी देवी || GS NEWS

AMBA0

हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को हुए प्राप्त नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के के शहीद आर्मी के जवान सुमन कुमार का शव तिरंगा में लिपटा हुआ पैत्रृक आवास सहोड़ा पहुंचा. आर्मी जवान हिमाचल प्रदेशन में 21 जुलाई को ड्युटी के दौरान शहीद हुए थे. बीते दिन 21जुलाई को हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए. इस संबंध में शहीद आर्मी जवान के भाई पवन कुमार यादव ने बताया कि सुमन कुमार आठ मई वर्ष 2019 को गोवा में आर्मी जवान तकनिशियन सिगलन कोर में भर्ती हुए थे. हाईस्कूल चापर हाट से मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. इंटर व […]

Noimg

हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र हुआ लापता || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र लापता हो गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी चंदन कुमार साह की पत्नी पूनम कुमारी ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पूनम कुमार ने पुलिस को बताई कि मेरा लड़का सत्यम कुमार घर से हाईस्कूल साहू परवत्ता वर्ग 10 में पढ़ता है. उसका मासिक परीक्ष चल रहा है. वह लापता हो गया. वह अपने दोस्त सौरव कुमार के साथ साइकिल पर बैठकर 23 जुलाई को स्कूल गया था. जब स्कूल का समय साढ़े तीन बजे खत्म हुआ तो सौरव कुमार साइकिल देने मेरे घर आया. हमने पूछा मेरा लड़का कहा है. तो उन्होंने बोला हमको कोई पता नहीं है. इतना […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान बाइस वर्षीय युवक डूबा, शव की तलाश जारी || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर […]

Noimg

पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु से कोसी नदी में लगाई छलांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से कोसी नदी में छलांग लगा दी. बताया गया कि पूर्णिया जिला के रूपौली थाना मोहनपुर निवासी सिंकदर मंडल के पुत्र पवन कुमार मंडल ने पत्नी से झगड़ा कर बाबा बिसुराउत सेतु पर पाया नंबर चार से कोसी नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने पाया नंबर चार के पास से मोटरसाइकिल व चप्पल बरामद किया है. कदवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचना दिया. पवन कुमार मंडल की पत्नी ने बताया कि वह बाइक लेकर घर से निकल रहा था तो उससे पूछा कि कहां जा रहे हैं. उन्होेंने बताया था कि बाजार जा रहे है. इस संबंध में कदवा थाना की पुलिस […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर मधेपुरा पुरैनी बाजार का युवक डूबा, लापता || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया के महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी 20 वर्षीय कुंदन कुमार डूब गये. एनडीआरफ की टीम द्वारा लगातार उसकी खोज की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पांच बाइक पर 10 दोस्त आये थे. सभी महादेवपुर घाट से जल लेकर मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर को जल चढ़ाते. इसी दौरान नहाने के क्रम में कुंदन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया. परिवार वालों को फोन कर दिया गया है. लापता कुंदन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता ओम प्रकाश साह की पूर्व में ही मौत हो गई है. कुंदन मजदूरी कर और […]

Noimg

प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण हुई डूबने की घटना: प्रदेश प्रवक्ता राजद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नारायणपुर जहाज घाट पर हुए डूबने की घटना को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण इस तरह की घटनाएं हुई है। श्रावणी मेला को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था अगर रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती, इसके लिए मुख्य रूप से शासन प्रशासन दोषी है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश सरकार से मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। AMBA

Noimg

छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार तो कार्यकर्ता अनुज के साथ मारपीट || GS NEWS

AMBA0

छात्राओं की ओर से नवगछिया थाना में दिया आवेदन मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी नवगछिया : सात सूत्रीय मांग को लेकर दूसरे दिन भी मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. मांग को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता अनशन पर लगातार दुसरे दिन भी बैठे रहे. कालेज के छात्रावास चालू हो, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई हो, जीबी कालेज के चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण हो, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक हो, जीबी कॉलेज के चाहरीदिवार का निर्माण हो, इन सभी मांगो को लेकर महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए हैं . अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम […]

Noimg

विक्रमशीला पुल पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मुंद्रिका बस ने पुल पर तैनात दो सिपाही को मारा धक्का || GS NEWS

AMBA0

बस जप्त, चालक गिरफ्तार नवगछिया। गत शनिवार को पूर्वाह्न करीब 8:10 बजे भागलपुर से सहरसा जाने वाली मुंद्रिका बस रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 39 पी ए 9494 के चालक के द्वारा विक्रमशीला पुल पर तेज गति में लापरवाही से बस चलाते हुए ओवरटेक कर रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो जाने के कारण विक्रमशिला पुल पर ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही बस की चपेट में आ गए और जख्मी हो गए। बस चालक के द्वारा दुर्घटनाकारित करने के उपरांत भी बस को नही रोका तथा बस को तेज गति से भगाने लगा। जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों एवं सड़क पर चल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। वही आगे जाम रहने के कारण पुल पर तैनात अन्य […]

Noimg

फुफेरे भाई के संग घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा; एक की मौके पर मौत || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर हालत में घायल युवक को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के रतीपुर बैरिया पंचायत के रसीदपुर ग्राम निवासी जाटों मंडल के पुत्र निरंजन मंडल (22) के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब निरंजन मंडल अपने फुफेरे भाई शिव कुमार के साथ घोघा से नाथनगर लौट रहे थे। जीरोमाइल चौक के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे निरंजन मंडल की मौके […]