June 26, 2024
वेतन वृद्धि को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा || GS NEWS
AMBAभागलपुर: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया। इन लोगों की मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मचारियों के समान सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि जिस तरह सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया जा रहा है, उसी प्रकार हमें भी इसका लाभ मिलना चाहिए। नगर निगम द्वारा इसके लिए आदेश पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक हमें छठा वेतनमान ही मिल रहा है। हमारी मांग है कि हमें भी सातवां वेतनमान का लाभ तुरंत दिया जाए। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। AMBA