Category Archives: नगर परिषद

सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का लिया निर्णय ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दस दिनों से हड़ताल पर थे। बुधवार की सुबह, सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। सफाई कर्मियों ने बताया कि कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से काम करने पर उन्हें चार माह का वेतन नहीं मिला है, और अब वे कल्पतरु एजेंसी के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं। सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय द्वारा सफाई कार्य कराने पर ही काम करने की इच्छा जताई। इस पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य कराने की बात कही, जिसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला […]

Noimg

ग्रीन सिटी क्लीन सिटी को लेकर वार्ड नंबर 40 में स्वच्छता अभियान, शहर में बढ़ी सरगर्मी || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी के साथ शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि शहर साफ, सुथरा और स्वच्छ नजर आए, इस अभियान में विशेष योगदान वार्ड नंबर 40 में देखने को मिल रहा है। वार्ड के पार्षद मोहम्मद बदरूद्दीन, उपनगर आयुक्त और निगम कर्मियों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुटे हैं। पार्षद ने कहा कि उनका सपना है कि भागलपुर एक ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बने। इसके लिए लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और शहर को […]

Noimg

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ: नगर निगम का विशेष सफाई अभियान ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” के स्लोगन के तहत आज से नगर निगम भागलपुर ने अपने 51 वार्डों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर में सफाई को बढ़ावा देना और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देना है। भागलपुर के उपनगर आयुक्त ने बताया कि पहले की तुलना में सफाई अभियान की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा और सभी 51 वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम सफाई को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक बीमारी से दूर नहीं रह सकते। इस अभियान की शुरुआत भागलपुर के खलीफा बाग चौक से की गई, जहां नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों ने जागरूकता फैलाने के लिए शहर के नागरिकों […]

Noimg

नेहरू युवा केंद्र ने सड़क सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान||GS NEWS

DESK 1010

गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने का दिया संदेश भागलपुर: नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्टेशन चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर जागरूक किया गया। सदस्यों ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट पहनना न केवल कानून का पालन है बल्कि यह आपकी जान बचाने का एक महत्वपूर्ण उपाय भी है। उन्होंने कहा कि अक्सर बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालक गंभीर दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लोगों से अपील की, “आपकी जिंदगी अमूल्य है। आपके घर में आपके परिवार को आपकी जरूरत है। सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें।” अभियान का […]

Noimg

सुल्तानगंज नगर सभापति ने सफाई कर्मचारी और मोटर वाहन चालकों को दिए दिशा-निर्देश ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों और मोटर वाहन चालकों के साथ बैठक की और शहर एवं सभी वार्डों में सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभापति गुड्डू ने कहा कि मोटर वाहनों की धुलाई और रिपेयरिंग के अभाव में वाहन खराब हो रहे हैं, और उन्होंने सभी मोटर वाहन चालकों को हर रविवार को अपने वाहनों की साफ सफाई और मरम्मत करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि वाहन का उचित रखरखाव हो सके। बैठक में वार्ड पार्षद विभूति यादव, विनोद रजक, सुभाष कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी व […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में मनाई गई गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर दोनों के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया । वहीं “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का समापन भी हुआ, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले सभी वार्ड पार्षदों और नगर परिषद के सभपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर नगर के सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवगछिया नगर परिषद के बाल भारती विद्यालय और अन्य विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी […]

Noimg

गंगा के पानी से सिंहपुर पंचायत में बाढ़ का प्रकोप, जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5, और 6 में गंगा नदी का पानी घुसने से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय गनौल में शनिवार की रात से सामुदायिक रसोई (कम्यूनिटी किचन) का संचालन किया जा रहा है, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा मित्र गौतम कुमार ने बताया कि शहजादपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अमरी शिव मंदिर में पका हुआ भोजन तैयार कर प्रशासन को वितरित किया जाना चाहिए। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए कई […]

Noimg

पियक्कड़ ने नाश्ता दुकान में घुसकर किया हंगामा, तोड़फोड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

दुकानदार एवं ग्राहक के साथ किया मारपीट बाजार के दुकानदारों ने युवक को पकड़कर डायल 112 पुलिस को सौंपा भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे स्थानीय एक युवक ने नशे की हालत में नाश्ता दुकान में घुसकर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया साथ ही दुकानदार व अन्य के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार उपेंद्र साह ने भवानीपुर थाना में पियक्कड़ के विरुद्ध आवेदन देकर कानूनी कार्यवाई की मांग की है। आवेंदन में लिखा है कि दुकान पर बैठकर शब्जी बना रहे थे तभी मधुरापुर वार्ड संख्या 8 निवासी मो शमशाद पिता मो ताहिर नशे में धुत होकर जबरन दुकान में घुसते […]

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी, हल्की बारिश में नगर परिषद की सफाई की खुली पोल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद की सफाई की पोल खुल गई। कांवरिया जब गंगा घाट पर स्नान कर गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए यात्रा कर रहे थे, तब नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा। श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष है और लोक आस्था के इस महापर्व में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है। कांवरियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था सही नहीं है और उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जिन्होंने नगर परिषद से व्यवस्था को सही करने की मांग की। AMBA