September 11, 2022
नवगछिया नगर परिषद से सभापति पद पर चुनाव लड़ेगी रश्मि रथी, कटवाया एनआर || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया नगर परिषद चुनाव की बिगुल बजतें ही चुनावी गलियारी में हलचल मच गई हैं । विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में उतरनें वाले प्रत्याशी ताल ठोकते नजर आ रहें हैं । जिसे देखकर ही लग रहा हैं कि चुनाव रोमांचक होगा । इसी बीच नामांकन के पहलें दिन नवगछिया नगर परिषद के पूर्व पार्षद अजय उर्फ़ प्रमोद यादव की पत्नी रश्मि रथी नें अपना एनआर कटवाया हैं । मौक़े पर अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने बताया कि नवगछिया नगर परिषद जो पूर्व में नगर पंचायत था, की देवमयी जनता ने उनके परिवार को काफी आशीर्वाद, प्रेम स्नेह दिया है पूर्व में भी उनके पिताजी उनकी माता जी और वे स्वयं नगर परिषद में जनसेवक बन कर रहे हैं […]