September 18, 2022
नवगछिया नगर परिषद चुनाव नामांकन में 22 वार्ड पार्षदों का हुआ नामांकन ||GS NEWS
DESK 04आगमी 10 अक्टूबर को नवगछिया नगर परिषद का चुनाव होना है जिस बाबत नामांकन की प्रक्रिया नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में चल रही है । शनिवार 17 सितंबर को जहां कुल 22 उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद के पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है वही सभापति एवं उपसभापति में इसकी संख्या शून्य रही । शनिवार को नामांकन में पूर्व वार्ड पार्षद चंपा कुमारी पूर्व वार्ड पार्षद संजीव कुमार गुप्ता उर्फ मोनी ने अपनी पत्नी को भी उम्मीदवार बनाया हैं. जिसका नामांकन हुआ कुल 22 उम्मीदव 1 से सोनी देवी ,2 से निरंजन सिंह,4 से हसीना खातून,5 से शमा परवीन ,5 से,नसीमा खातून, 6 से पूनम देवी, 8 से सुशीला देवी, 9 से सुनीता देवी, 9 से पिंटू कुमार सिंह, 13 से […]