Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

श्रेया माही सीनियर में तो जूनियर में आमेरा तब्बसुम टॉपर .. बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी

Manjusha Mishra0

नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड में 18 दिसंबर को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर दो अलग-अलग प्रतियोगिता का स्तर है जिसमें सीनियर में कुल 49 व जूनियर में 46 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के जूनियर ग्रुप कक्षा 3 से 5 में आमेरा तब्बसुम व सीनियर में श्रेया माही नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड का परिणाम जारी कर दिया गया है जल्द ही सम्मान समारोह हेतु भी पूरी जानकारी प्रसारित की जाएगी इसके बाद […]

Noimg

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर लगेगा भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फ़ॉर पैरामेडिकल में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर,शाहनवाज हुसैन करेंगे उद्घाटन

Manjusha Mishra0

नवगछिया : भारतीय राजनीति अप्रतिम हस्ताक्षर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस नवगछिया भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर नवगछिया के भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा । इस शिविर में नवगछिया के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया के लाल डॉ० बादल चौधरी द्वारा निशुल्क जांच की जाएगी . इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला नवगछिया के अमित कुमार ने बताया कि कैंप का उद्घाटन दिन के 10:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे । Manjusha Mishra

नवगछिया के सिमरा में 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगें ग्रामीण || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

Noimg

नवगछिया के महाराज जी चौक पर हुआ लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ,मिल रहा 20% की छूट

Barun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक पर लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ हुआ । प्रतिष्ठा का उद्घाटन संचालक की माता राज कुमारी देवी ने फीता काटकर किया । वहीं मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार (LIC Agent) द्वारा नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया . मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार ने बताया कि महाराज जी चौक नवगछिया का एक सबसे प्रमुख चौक है वहीं चौक के समीप बर्तन व गिफ्ट का कोई बड़ा दुकान नहीं होने के कारण लोगों की मांग थी और स्थानीय लोगों की मांग पर ही एक बड़ा और खूबसूरत बर्तन व गिफ्ट हाउस दुकान का उद्घाटन किया गया । मौके पर उपस्थित अतिथि ने भी संजय कुमार को उनके […]

Noimg

दुर्गा पूजा पर रेडीमेड कपड़े की खरीददारी के लिए ना देखें East ना ही West … सीधे आइये “Fashion Point” जो हैं नवगछिया का BEST

Barun Kumar Babul0

साल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा पर अगर आप महिला पुरुष या बच्चे के विभिन्न प्रकार के फैंसी डिजाइनदार खूबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन की कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं या अपने बच्चे को रेडीमेड कपड़े खरीद कर देना चाहते हैं तो आइए नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट आपका इंतजार कर रहा है . बताते चलें कि नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप […]

Noimg

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने नवगछिया की प्रज्ञा कुमारी को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : खेल दिवस पर राज्य सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने नवगछिया की प्रज्ञा कुमारी को सम्मानित किया. प्रज्ञा को यह पुरस्कार मूर्तिजपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने पर दिया गया. बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षों से विभिन्न आयु वर्ग में पदक प्राप्त कर रही है. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को जिला व राज्य संघ की ओर से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार से मदद मिले, तो और बेहतर परिणाम मिलेंगे. DESK 04

Noimg

ईबरार आलम बनै भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला तदर्थ कमेटी के संयोजन में भागलपुर में हुआ।यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से पयग्वेक्षक के रूप में अमित कुमार व निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार थे।इस चुनाव में भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए।जबकि मेजर अजीत सिंह अध्यक्ष व एम जेड शम्स निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए। दसके अलावा अक्षय शुक्ला उपाध्यक्ष,संदीप संयुक्त सचिव व एसएम संदेश को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में जिले के दर्जनों क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।इधर भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि चुने जाने पर ईबरार आलम ने कहा कि गठित जिला कमेटी जिले में क्रिकेट व खिलाड़ियों के समग्र विकास को […]

Noimg

नारायणपुर : सड़क दुर्घटना में गार्ड जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के आसपास रविवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे खगड़िया जिला के शेर इटहरी निवासी बाईक सवार सुजीत कुमार (46 ) सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. सुजीत ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आंख के सामने डार्क हो गया और खड़ी ट्रक से टकरा गया. उन्होंने कहा कि वह गया जिला के एक बैंक में गार्ड के रूप में काम करता हैं. भागलपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर भवानीपुर पुलिस में एसआई अवधेश राम ने घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जख्मी को ईलाज के लिए पीएचसी लाया.जहां डा बीपीन कुमार ने जख्मी का ईलाज किया. बेहतरीन चिकित्सा […]

Noimg

नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर को चालू कराने की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर को चालू कराने सहित नवगछिया शहरी क्षेत्र के नए राशन कार्ड और नाम जुड़े हुए राशन कार्ड के जल्द वितरण कराने का मांग भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से आवेदन के द्वारा की है. मुकेश ने एक आवेदन पत्र में बताया गया है कि नवगछिया के लोगों को जनकल्याणकारी. योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे और एनएच होकर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे आमजनों सहित महिला और वृद्धजनों को काफी परेशानी होती है. नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर बनकर तैयार है. जिसके चालू हो जाने से आम लोगों को राहत महसूस होगा. इसके अलावा नवगछिया नगर क्षेत्र में बने […]