January 23, 2023
नवगछिया में सेक्स रैकेट चलाने और जालसाजी कर शादी का प्रलोभन दे कर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का पर्दा फाश, सिमरा और भवानीपुर की महिला ..
Barun Kumar Babulपांच महिला और चार पुरुष गिरफ्तार माल आना चाहिए, किसी भी धंधे से नहीं था गुरेज नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को फंसा कर धन ऐंठने और अंतर राज्यीय स्तर पर सैक्स रैकेट चलाने वाले एक बड़े गिरोह का परवत्ता पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड सहित पांच महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है और सबों को जेल भेज दिया गया है जबकि मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है. पांच महिलाओं में से दो महिला नवगछिया के सिमरा और भवानीपुर गांव की है. एक महिला भागलपुर जीरोमाइल की है, एक बाराहाट बांका के खड़हरा गांव की है. जबकि एक महिला बोकारो की है. जबकि […]