Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें मोटर साईकिल छाप पर मतदान को लेकर किया धोबिनिया और नवटोलिया में जनसंपर्क || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के धोबिनिया और नवटोलिया में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया सबों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

नगर परिषद चुनाव को लेकर इंटर स्तरीय रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा को बनाया गया वज्र गृह

DESK 040

एसडीओ ने किया निरीक्षण नवगछिया – नगर परिषद चुनाव को लेकर नवगछिया के इंटर स्तरीय रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा को वज्र गृह बनाया गया है. सोमवार को नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में हुए चुनावों में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में वज्र गृह बनाया जाता था लेकिन इस बार इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में मतदान होना है जिसे देखते हुए उक्त विद्यालय का चयन वज्रगृह के लिए किया गया है. उत्तम कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद वज्रगृह में फेरबदल संभव है. DESK 04

सभापति पद के प्रत्याशी इंद्रा देवी के पति चंदेश्वरी सिंह निषाद ने मोटर साईकिल छाप पर मतदान को लेकर मखातकिया और नवादा में किया जनसंपर्क || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी के पति सह प्रतिनिधि जदयू नेता चंदेश्वरी सिंह ने अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के मखाताकिया एवं नवादा में जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर इंद्रा देवी के मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

नवगछिया में खुल रहा बेहतरीन रेडिमेड शोरूम ” Fashion Point”, पहली पूजा पर भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । इसी बीच नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप रेडीमेड कपड़े का एक भव्य शोरूम फैशन पॉइंट का नवरात्री 2022 के प्रथम पूजा सोमवार के दिन दुकान का शोरूम का भव्य शुभारंभ हो रहा है । फैशन पॉइंट में किड्स वेयर, मेंसवियर, लेडीजवेयर का अनूठा संगम है । वही मौके पर दुकान के संचालक विजय कुमार भगत ने बताया कि नवगछिया शहरवासी की मांग थी कि नवगछिया शहर में […]

उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव नें किया राजेन्द्र कॉलोनी में जनसंपर्क || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव के नामांकन के बाद,समीक्षा के बाद से प्रत्याशी ने घर घर जाकर चुनाव जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है । वही इस बाबत नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उपसभापति पद के प्रत्याशी रश्मि रथी के पति अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने अपना जनसंपर्क नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी में किया। उनोहनें एवं वार्ड 09 एवं वार्ड 10 में जाकर मोहल्ले वासियों के साथ बैठकर उन्होंने कई मुद्दे पर बातचीत भी की जिनमें सड़क, नाला,सफ़ाई सहित कई अन्य मुद्दा भी था । वहीं मौके पर अजय प्रमोद यादव ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है सभी रश्मि रथी को उपसभापति पद पर बिठाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और उनका भी जनसंपर्क लगातार जारी […]

सभापति पद के उम्मीदवार प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन नें किया श्रीपुर में जनता को संबोधित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 में नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार खुशबू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार सुमन नें उपस्थित मतदाताओं को संबोधित किया । मौके पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के समय में विभिन्न प्रकार के प्रत्याशी आपको अपने माया जाल में फंसाने आएंगे । लेकिन किसी को जाल में फंसना नहीं है अभी आपके बीच प्रत्याशी आकर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देंगे जिससे आपको बचना है । अपने वोट को कभी भी किसी लालच में बेचना नहीं है । वही मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सुरेंद्र कुमार सुमन को समर्थन भी किया । वहीं मौके पर कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

पार्षद पीटेंगे ढोलक🪘, उप मुख्य पार्षद तबला 🥁, तो मुख्य पार्षद नाचेंगे हारमोनियम 🪗 पर

Barun Kumar Babul0

पार्षद चलायेंगें टेम्पू 🛺, उप मुख्य पार्षद रोड रोलर 🚜, तो मुख्य पार्षद करेंगें कार से 🚘पो पो 💥💥 इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी ढोलक, उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी तबला व मुख्य पार्षद प्रत्याशी हारमोनियम लेकर जनता को रिझाने अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सितंबर-अक्टूबर के बीच संभावित चुनाव को लेकर निकाय के तीन पदों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की घोषणा कर दी है। आयोग की घोषणा के अनुसार पार्षद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 व मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह का आवंटन हिन्दी अल्फाबेट के आधार पर किया जाएगा। निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य पार्षद, उप […]