Category Archives: नवगछिया

नवगछिया में 19 रोगी कोरोना संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

उपकारा के चार बंदी सहित 11 कोरोना पोजेटिव नवगछिया उपकारा के चार बंदी सहित कुल 11 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 62 लोगों की जांच की गई हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 50 लोगों की जांच अस्पताल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा की गई है. जबकि नवगछिया उपकारा में उपकारा के चिकित्सक के निगरानी में स्वस्थ टीम के द्वारा 12 बंदी की जांच की गई. अनुमंडल अस्पताल में हुए जांच में सात लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए. सात कोरोना पोजेटिव पाए गए लोगों में तीन नवगछिया शहीद टोला, एक बीएमपी के जवान एवं तीन अनुमंडल कर्मी के संपर्क में आए उनके परिजन […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली कई सडकों का संपर्क टूटा,जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में कमी जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से मामली कमी देखी जा रही है.परन्तु इसके बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ विकराल होते जा रहा है तथा लोगों के सामने आवागमन की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है.इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक आधे -अधूरे तटबंध निर्माण के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सडकों पक पानी बहने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित नवगछिया अनुमंडल जाने में प्रखंडवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों को मोटरेबुल बनाने हेतु ईंट के टुकडों को डाला जा रहा है.परन्तु गंगा नदी के रौद्र रूप के सामने यह कितना कारगर होगा .यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद […]

नवगछिया: भाजपा नेताओं ने 255 विस्थापित के बीच किया सूखा राशन का वितरण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहपुर विधानसभा अंतर्गत हरियो पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी के कटाव बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों के बीच जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के निर्देशन में सूखा राशन का वितरण किया गया. शुक्रवार को राहत सामग्री का वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने किया. इस दौरान भाजपा नेताओ ने 255 पीड़ित के बीच राहत का वितरण किया गया. इस दौरान बांध पर रह रहे विस्थापित परिवारों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पीड़ित परिवारों ने कहा कि सबसे ज्यादा शौचालय एवं पेयजल की समस्या है. चापाकल नहीं रहने से शुद्ध पानी की समस्य है. दूर जाकर दूसरों के चापाकल से पानी लाना पड़ता है. […]

नवगछिया: एमएएम कॉलेज के संस्थापक की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री श्री मदन प्रसाद सिंह एवं संस्थापिका सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अहल्या सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई. महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा यादव कर रही थी. इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि मदन बाबू एवं अहल्या जी ने जो नारी शिक्षा का अलख जलाया है वह दीपक की तरह प्रज्वलित हो रहा है. गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित नवगछिया में अवस्थित यह महाविद्यालय खगड़िया से कटिहार के बीच का एक […]

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा भाजपा की हुई बैठक में बाढ़ व कोरोना महामारी पर हुई चर्चा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : शुक्रवार को भाजपा के द्वारा गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष विनोद मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने सबों को संबोधित किया. बैठक में सबों ने अपने अपने स्तर से बाढ़ और कोरोना से पीड़ित परिवारों को सहयोग और विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों की व्यवस्था, किसानों की स्थिति सहित प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की. भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा ने नवगछिया की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कोरोना टेस्ट को बढ़ाने की मांग की. मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला प्रभारी अभय […]

ढोलबज्जा: कदवा के भरोसा सिंह टोला में पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी काट निकला बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कभी भी चार गांवों का फोरलेन सड़क से आवागमन हो सकता है बाधित ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कदवा के भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध टूटने के बाद शुक्रवार को भरोसा सिंह टोला कदवा में शिव मंदिर समीप पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी को काट कर बाढ़ का पानी पचगछिया की ओर निकलने लगा है. उसी जगह पुलिया व सड़क के नीचे से पानी पंचगछिया व भरोसा सिंह टोला के बिहार में तेजी से फैलने लगा है. जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ में खेतों में लगे मक्का व धान की खेती डूबने लगे हैं. वही नवगछिया सीआई अंबिका प्रसाद ने भी शुक्रवार को कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया साथ […]