Category Archives: नवगछिया

मवेशियों से जबरन घास चराने को लेकर गोलीबारी मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल गंगा कछार में मवेशियों से फसल चराने के विवाद में मारपीट व गोलीबारी मामले में गोली से जख्मी रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी मुकेश कुमार यादव ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दुसरी ओर मारपीट से जख्मी खगड़िया जिले के साकिन थाना परबत्ता निवासी संदीप कुमार यादव ने गनौल निवासी शंकर चौधरी, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार समेत तीन लोगों के विरुद्ध बेवजह लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांड के अनुसंधान कर्ता हरिश्चन्द्र उपाध्याय को बनाया है। जाॅचोपरांत दोषियों पर […]

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और रेफर होनें के 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस,नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दिखा भारी लापरवाही || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने आयोजित किया “गणगौर मेला” ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं नवगछिया जागृति शाखा द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में गणगौर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, सोनम खटोर, चेतन मुनका, अमन सर्राफ, नीतू चिरानिया, चित्रा टिंबरेवाल और विकास मावंडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गणगौर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चटपटी चाट के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक श्वेता बूबना थीं। गणगौर प्रतियोगिता में तान्या खेमका ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गेम प्रतियोगिता में आस्था और निधि केजरीवाल ने जीत हासिल की। इस मेले में कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर विसर्जन किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष […]

नवगछिया होमगार्ड का स्वीकृत बल 200,कार्यरत है 301 ||GS NEWS

DESK20250

बगहा, अरवल और नवगछिया पुलिस जिला के लिए गृह रक्षा वाहिनी में नहीं है रिक्ति भागलपुर। गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृह रक्षकों के लिए बिहार में 15000 पद की रिक्ति के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 27 मार्च 2025 से पंजीयन किया जा रहा है जो 16 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस संबंध में भागलपुर गृह रक्षा वाहिनी के वरीय समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जिला अरवल, बगहा और नवगछिया में वर्तमान में रिक्ति नहीं रहने के कारण के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार के द्वारा कोई रिक्ति नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि नवगछिया का स्वीकृत बल 200 है और अभी वहां 301 बल कार्यरत है। यही स्थिति तीनों पुलिस जिला में […]

विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता हैं – विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया में रामचरित मानस के स्वर्ण जयन्ती समारोह में स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने दिया संदेश नवगछिया, घाट ठाकुरवाड़ी: रामचरित मानस के 50वीं स्वर्ण जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रोताओं को जीवन के महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने कहा कि “पुत्र के चक्कर में कभी भी भाई की संपत्ति नहीं हड़पनी चाहिए। विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता है।” स्वामी जी ने आगे कहा कि “जिस धरा पर बहुत बड़े यज्ञ होते हैं, वह धरा प्रयागराज कहलाती है। प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा है। यदि जीवन में श्रद्धा और विश्वास नहीं हैं, तो कुछ भी संभव नहीं। हमें हमेशा श्रद्धा और विश्वास बनाए […]

आपसी विवाद में मां बेटे को चाकू मारकर किया गंभीर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत लतरा गांव में देर शाम सोमवार को आपसी विवाद में मां बेटे को चाकू मार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को लेकर के घायल माँ और बेटे को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया गोपालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार लतरा गांव विलो शर्मा की पत्नी लीलावती देवी एवं पुत्र दीपक कुमार को आपसी विवाद के बाद चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया लीलावती देवी के पीठ पर दो बार चाकू से हमला किया गया है। वही पुत्र के पेट में चाकू से हमला किया गया है दोनों की स्थिति नाजुक […]

नवगछिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कारण बढ़ी धूल, भाजपा महामंत्री ने प्रशासन से की पानी छिड़काव की मांग ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: नवगछिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य के कारण रेलवे केबिन से अस्पताल रोड तक पूरे रास्ते में लगातार धूल भरी रहती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नवगछिया भाजपा महामंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की और इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया है। ज्ञात हो कि नवगछिया आदर्श थाना के सामने ओवरब्रिज के पहुंच पथ का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे सड़क का आकार छोटा हो गया है और धूल के कारण राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों और अस्पताल आने-जाने वाले रोगियों को काफी दिक्कत हो रही है। भाजपा महामंत्री मुकेश […]

नवगछिया मे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । सोमवार को ईद शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, ख़रीक एवं नारायणपुर मे ईद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मना। वही नवगछिया के मक्खातकिया, नवादा, मिलटोला तथा बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मे ईद की नमाज 9 बजे अदा की गई। बिहपुर के जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई। इस के अलावा मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, औलियाबाद, सहोडी, नन्हकार, हिरदीचक, जमालपुर, मोमीन टोला, लत्तीपुर व बलाहा मधुरापुर आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा करने बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे। नमाज अदा करने बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बिहपुर खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं […]