Category Archives: नारायणपुर

मधुरापुर बाजार की सड़कें बनी ऑटो-टोटो पार्कसड़क किनारे लगती है दुकानें ||GS NEWS

DESK20250

मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि मधुरापुर बाजार की सड़कें शुरू से ही अतिक्रमण का शिकार है। फुटकर दुकानदार बाजार की मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगाकर सड़क को संकरा कर देते हैं। इसके अलावे 50 से अधिक ऑटो-टोटो पूरे बाजार की सड़कों पर खड़ी करके यात्रियों को बैठाते हैं। शब्जी व फल वाले ठेला सड़क पर लगाकर बेचते हैं। किराना व शब्जी दुकानदार मालवाहक या पिकअप वाहन को जब मन तब सड़क पर लगाकर सामान लोडिंग-अनलोड करते हैं। होटलों एवं चाय दुकानों के बाहर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी किया जाता […]

भागवत कथा में पहुंचे जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीरामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय, भ्रमरपुर नारायणपुर के शताब्दी वर्ष पर ठाकुरबाड़ी मैदान में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन रविवार को जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीरामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज पहुंचे। भजन सम्राट डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के संयोजन में डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी गुरुजी यहां भागवत कथा सुना रहे हैं। स्वामी आगमानंद महाराज ने कहा कि यह उनके लिए शुभ संयोग है कि उन्हें गुरुजी की कथा सुनने का अवसर मिला। उन्होंने भागवत कथा के मर्म को समझाते हुए नाम जप और सत्संग की महिमा का वर्णन किया। डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी गुरुजी ने कर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि सभी का उद्देश्य सुख प्राप्त करना होता है। कोई इहलोक में तो कोई परलोक में सुख चाहता […]

सीएचसी नारायणपुर को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मिला प्रथम पुरस्कार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर को सत्र 2024-25 में जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिनोद कुमार और उनकी टीम को यह सम्मान भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार और सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने संयुक्त रूप से मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए, आशा वंदना कुमारी और पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को पुरुष नसबंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए, एएनएम कुमारी विनीता रानी को प्रतिरक्षण (आरआई) में, जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर के सीएचओ मनोहर […]

कलयुगी बेटे ने वृद्ध माता-पिता और बड़े भाई को लाठी कोदाली से मारपीट कर सिर फोड़ा ||GS NEWS

DESK20250

पिता ने भवानीपुर थाना में दिया आवेदन नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया वार्ड संख्या 10 में शनिवार की सुबह करीब 07 बजे कलयुगी बेटे ने माता-पिता और अपने बड़े भाई को लाठी और कोदाली से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पिता-पुत्र का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया जा रहा है। मामले को लेकर जख्मी पिता विजय चौधरी ने आरोपी नीलेश उर्फ बौधी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि छोटा पुत्र नीलेश को पैसे नही देने जबरन मेरी गाय को बेचने से रोका तो लाठी और कोदाली से मारपीट कर जख्मी कर दिया।लिखा है कि नीलेश कुमार उर्फ बौधी समाज के गंदे माहौल में रहता है। वह परिवार और अपने […]

नारायणपुर में जिलापरिषद में 31 लाख की तीन योजना का किया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नारायणपुर जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा ने मंगलवार को सिंहपुर पश्चिम पंचायत में 15वीं वित्त आयोग से 31 लाख के तीन योजनाओ का शिलान्यास किया। जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा ने बताया की गनौल के कन्हैया मिश्र के दरवाजे से जीएन बांध तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का कार्य करीब 08 लाख की लागत से होगा। वही गनौल के वार्ड संख्या 02, 03, 04, 05 को जोड़ने के लिए रमन झा के घर से अच्युतानंद मिश्र के घर तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग व पीसीसी सड़क का कार्य 12 लाख की लागत से होगा। इसी पंचायत के माता काली मंदिर नवटोलिया परिसर में करीब दस लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय, स्नान घर का भी […]

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला, नारायणपुर 11 स्टार ने शाहपुर को हराया ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला शाहपुर और नारायणपुर 11 स्टार के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव और मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कमेंटेटर मिथुन यादव के अनुसार, नारायणपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन का लक्ष्य शाहपुर के सामने रखा। जवाब में शाहपुर की टीम महज 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन पर सिमट गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के रवि झा और मैन […]

पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, अयोध्या और उज्जैन से आये विद्वानों ने सुनाई दिव्य कथाएँ ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर के रायपुर गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजित पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास रामकिंकर दास जी महाराज ने राम नाम की महिमा का वर्णन किया और अजामिल के प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा। उज्जैन से आयीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर ने भगवान श्रीकृष्ण की विशेषताओं का बखान करते हुए रामचरितमानस में जटायु मिलन और राम संवाद की कथा सुनाई। भगवान श्रीराम के गोद में जटायु की मृत्यु की कथा को सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए। ग्रामीण प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि रात्रि के समय वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान की जीवंत छवि रासलीला के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। […]

शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान में आयोजित हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन, एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर : शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान के परिसर में सोमवार को अखंड रामधुन संकीर्तन के अवसर पर एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। आयोजन समिति के प्रमोद कुमार आजाद ने बताया कि शोभायात्रा शाहपुर दियारा से प्रारंभ होकर सिलिंग दियारा होते हुए बड़ी गंगाघाट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल भरा गया। इसके बाद शोभायात्रा चौहद्दी दियारा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां पंडितों द्वारा कलश स्थापना सह पूजन किया गया। पूजा के बाद अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर खंतर मंडल, अशोक मंडल, मंगली मंडल, प्रमोद कुमार, हीरा मंडल, हजारी मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। DESK2025

शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा हुई बेहोश, पानी पीने के दौरान लगा विद्युत करंट का झटका || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मौजमा हाई स्कूल में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, नवमीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी ने बताया कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा कुरकुरे खाने के बाद वह पानी पीने के लिए गई थी, तभी उसे विद्युत करंट का झटका लग गया। सहपाठियों ने उसे झटके से अलग किया और वह और उसके सहपाठी दोनों रोने लगे। इसके बाद, जब छात्रा ने शिक्षकों से छुट्टी मांगी तो शिक्षकों ने उसे बैग लेकर जाने की अनुमति नहीं दी। छात्रा स्कूल से बाहर निकली और सड़क पर जाते हुए चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद, पास में स्थित दुकान पर […]