Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नारायणपुर अंचल का रात के आठ बजे तक गहनता से किया जांच पड़ताल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर अंचल कार्यालय में बुधवार की दोपहर आये अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सह अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने रात के आठ बजे तक गहनता से जांच पड़ताल किया.उन्होंने दाखिल खारिज की स्थिति, आरटीपीएस में आये आवेदनों की स्थिति, जन शिकायत कोषांग पंजी का संधारण की स्थिति , एलपीसी, सूचना का अधिकार के अधिनियम के. तहत दी गयी सूचना सहित अन्य दस्तावेजों का गहनता से जांच पड़ताल किया . उन्होंने बंदोबस्ती पंजी, अतिक्रमण वाद से संबंधित पंजी व जन शिकायत कोषांग से जुड़ी पंजी सहित अन्य पंजियों का संधारण सुचारू रूप से करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया . इस दौरान सीओ विशाल अग्रवल, प्रभारी आरओ भरत कुमार झा, प्रधान लिपिक विनोद कुमार, […]

Noimg

जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नें किया नवोदय विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा नवोदय विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ किया. जिनमें अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर, सिविल सर्जन भागलपुर, पीएचईडी एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंता, स्थानीय मुखिया और दो अभिभावक के साथ किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, जो www.navoday.gov.in पर किया जा रहा है और वर्ष 2025 के लिए जिसका निर्धारित लक्ष्य 12730 है. इसको पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से इसका वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सके.उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के मध्य […]

Noimg

पैसेंजर ट्रेन के सामने मवेशी के आ जाने से भैंसा की कटकर मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बलाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला से पीछे गुरूवार की सुबह चलती पैसेंजर ट्रेन के बीच लावारिस मवेशी के आ जाने से कटकर भैंसा की मौत हो गयी. मृत भैसा ट्रेन से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर ही रह गया था. जिससे ट्रेन का परिचालन एक घंटा से अधिक बाधित रहा है. ट्रेन के विलंब होने से यात्री खासे परेशानी दिखे. सूचना पर रेलवे ट्रैक मैन के कर्मी अन्य कर्मियों के सहयोग से लावारिस मवेशी को ट्रैक पर से हटाया. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. स्टेशन मास्टर रजनी रंजन ने बताया कि बरौनी कटिहार मेमू पैसेंजर ( 05250 ) नारायणपुर […]

Noimg

गोली कांड व राहगीर के साथ लूटपाट के कुख्यात को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जमालदीपुर हाट में गोली कांड व राहगीर के साथ लूटपाट के कुख्यात दो आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बिहपुर थाना के लत्तीपुर निवासी भूसखरी रजक, शिवा यादव है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया 26 अगस्त को संध्या करीब 06:30 बजे खरीक थानाक्षेत्र जमालदीपुर स्थित अरविंद गुप्ता के घर के सामने कुछ अपराधकर्मियो के द्वारा दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग एवं रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर से रंगदारी की मांग / लूटपाट किया था. इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 196/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार […]

Noimg

वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह कांड संख्या 88/24 के प्राथमिक अभियुक्त आशाटोल के स्व बालेश्वर शर्मा के पुत्र माजो शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि मामले में इसी वर्ष 18 जून को आशाटोल गांव के वादी फेकू शर्मा पेशर लक्ष्मण शर्मा ने भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आपसी विवाद के कारण गांव के ही सूबेदार शर्मा के पुत्र सुधांशु कुमार पर जान मारने की नियत से हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. घटना में वादी जख्मी हो गया था.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी. DESK 04 B

Noimg

राष्ट्रीय जनता दल ने मनायी गयी बीपी मंडल की 106वीं जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा स्थानीय जिला राजद कार्यालय NH-31 में मंडल कमीशन के जनक तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 106वीं जयंति मनाई गई. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमण्डल प्रभारी श्री मदन प्रसाद शर्मा एवं सह प्रभारी श्री निर्भय अंबेडकर जी ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए. इसी दौरान प्रदेश कार्यालय के आदेशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मद्देनजर बूथ कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला कार्यकर्ता समिति की एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं मंच का संचालन संजय कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी प्रभारी मदन प्रसाद शर्मा ने बूथ कमेटी […]

Noimg

पिकअप वैन के धक्के से वृद्ध जख्मी , मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर रविवार की संध्या टोटो से उतरकर मधुरापुर बाजार की तरफ जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप नवगछिया की तरफ से आ रही थी. घायल को धक्का मार कर तेजी से खगड़िया की तरफ भाग गया. वृद्ध बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पुलकित ठाकुर का पुत्र फोटो ठाकुर (75) है. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस के एसआई वारिस खां ने 112 वाहन के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में दो सगे भाईयों के दुकान में चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर ने मधुरापुर के दो सगे भाईयों के किराना दुकान में कुंडी तोड़कर चोरी कर ली है. मधुरापुर के महेंद्र साह के दो पुत्र मोहन साह व महेश साह मधुरापुर बाजार में घर पर ही किराना दुकान चलाते है. दुकानदार के परिजनों ने बताया कि चोरों ने मसूर दाल की बोरी, जीरा मरीच का पाउडर, तेल करू, मिर्च, मिर्च पाउडर गल्ला में रखे रूपया सहित गल्ला चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि महेश साह का पुत्र मनीष कुमार शुक्रवार को बेगुसराय जिला के बलिया हुसैनीचक ढ़ाला के पास ट्रेन से असंतुलित होकर गिर गया था. दुर्घटना में युवक का दोनों पैर आधा कट गया था. जिसका […]

Noimg

महज छह सेंकेंड दौड़ में चूकने से दारोगा बनने से रह गया था प्रशांत, मौजमा में मातम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी विवेकानंद पासवान का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ राजगीर (27) ने पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के एक लाॅज में शनिवार की रात्रि फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली थी . रविवार को पुलिसिया प्रक्रिया के बाद पटना के गंगा नदी किनारे बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई सत्यम कुमार ने दी. शनिवार से ही सूचना पाकर रिश्तेदारों का मौजमा आवास में आना जारी है .घटना की सूचना पर मौजमा में मातम छाया हुआ है. हर कोई प्रशांत के स्वभाव से वाकिफ था.वह काफी मिलनसार व होनहार युवक था. ग्रामीण अंजय शर्मा ने बताया कि कौन जानता था कि सोशल मीडिया पर हंसाने वाला […]