Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर प्रखंड परिसर में किया धरना प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

शुक्रवार को भाकपा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड,अंचल परिसर नारायणपुर में धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व नारायणपुर कामरेड सचिव विमल यादव कर रहे थे। मांगो में सरकारी योजना के गुणवत्ता की जांच। किसानों को अनुदान के साथ फसल का समर्थन मूल्य देने। चकरामी पंचायत का पूर्णगठन। कटावपीड़ितों को स्थाई पुनर्वास। प्रत्येक भूमिहीन व्यक्ति को 5 डिसमिल जमीन। मनरेगा के तहत एक सौ दिनों के कार्य की गारंटी। सरकारी कार्यालय में रिक्त पदों पर बहाली करते हुए। जर्जर उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर का निर्माण सहित आदि मांग शामिल था। मांगों पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार और सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि समस्या का समाधान सरकारी प्रक्रिया के तहत होगा लेकिन दलालों और बिचौलियों से सावधान रहना है। […]

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कराया प्राथमिकी दर्ज, नमक में रंग डालकर पोटाश कह कर बेचता था दुकानदार || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया:इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के पास अवैध रूप से लक्ष्मी खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर रंजीत कुमार के द्वारा अमानक पोटाश खाद बेचने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लेने के मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां पर जिला कृषि पदाधिकारी नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय किसानों की शिकायत पर छापेमारी किया गया था। जिसमें यहां पर अमानक पोटाश एवं यूरिया के अधिक मूल्य बेचने की शिकायत मिला था। जिसके उपरांत दुकान से नमूना लेकर उसे […]

जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रतिकुलपति ने महिला छात्रावास का उद्घाटन किया || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: शुक्रवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में विवि अनुदान आयोग से निर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन विवि प्रतिकुलपति डॉ रमेश कुमार ने किया। मौके पर उनके साथ विश्वविद्यालय पीआरओ दीपक कुमार दिनकर, जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ हिमांशु मंडल, मदन अहिल्या महाविद्यालय की प्राचार्य सुदामा यादव, जीबी कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य शिवशंकर मंडल, मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज के। प्राचार्य अमरकांत सिंह सहित डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रो सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र यादव,डॉ अनूप कुमार, प्रो अंजनी कुमार, प्रो जुलेश्वर सिंह, प्रोफेसर रितिका गौतम, प्रो जुलेश्वर कुशवाहा, कृति गुप्ता, प्रो रंजीत कुमार,डॉ राजेंद्र कुमार यादव, प्रधान लिपिक डॉ राजीव यादव, सुनील यादव, अमित यादव, सुमन मिश्रा, पवन मिश्रा, उग्रमोहन ठाकुर,प्रशांत शंकर मिश्र,मिथिलेश झा आदि […]

महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित की गई || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर:एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई।मुख्य अतिथि जिलापरिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह,सेवानिवृत्त पुर्व कुलपति उग्रमोहन झा,पुर्व जिप अध्यक्ष सह शासी निकाय के सचिव शंभू नाथ खेतान,जिलापार्षद गौरव राय, भारतेन्दु मिश्रा,मृत्युंजय झा ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर उद्घघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान से प्रारंभ किया गया। मौके पर जिलापरिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने संबोधन में बताया की पुर्व में जिला पार्षद उषा मिश्रा की मंग पर सुबे के मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लिए गए निर्णय पर महाविद्यालय परिसर के पास जिलापरिषद की जमीन को लिज के […]

शिव मंदिर परिसर में गुरु परिचर्चा का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रखंड के बलाहा शिव मंदिर परिसर में बीजेपी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। गुरुवार को परिचर्चा की शुरुआत समाजसेवी भारतेंदु मिश्रा, जयपुर चुहर पूरव पंचायत क़ी मुखिया रंजीता कुमारी एवं उप मुखिया अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि शिव चर्चा तीन मार्च से लेकर चार मार्च तक होगा। परिचर्चा में बनारस के मु. लियाकत अली खान, सुपौल के रविंद्र राज, खगड़िया के संजय बिहारी,झंडापुर के पिंकू भाई, बलाहा के सुबोध यादव, बेगूसराय की शबनम, बरौनी की उमा भारती, खगड़िया की गुड़िया द्वारा भजन प्रवचन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण यादव, मनोज यादव, […]

बिजली उपकेन्द्र परिसर में विधुत विभाग, राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

गुरुवार को बिहपुर बिजली उपकेंद्र के परिसर में विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बिलिंग और राजस्व संग्रहण से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई।चूंकि इस वित्तिय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण सभी मीटर रीडर को यह सख्त निर्देश दिया गया,कि इस महीने शत प्रतिशत उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की जानी है।विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है,कि इस माह हर हाल में अपना बिजली बिल जमा करे अन्यथा विद्युत विच्छेदन की करवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित बिहपुर,नारायणपुर एवं खरीक के कनीय अभियंता तथा मानव बल को प्रतिदिन 50 बकायेदारों के प्रत्येक प्रशाखा में विद्युत विच्छेदित करने का निर्देश दिया गया। फरवरी माह में राजस्व में अच्छा कार्य करने के […]