Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन हुआ। कहीं हंगामा हुआ तो कहीं शांतिपूर्ण चयन किया गया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में देवेश मंडल सचिव चुने गए जबकि पांच व्यक्ति दावेदार थे वार्ड नंबर 4 में संजीत यादव सचिव चुने गए यहां भी पांच व्यक्ति दावेदार थे।रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में प्रतिमा भारतीय सचिव चुनी गई जबकि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पवन कुमार सचिव चुने गए। इस चयन को लेकर संख्या तीन के मंटू मलिक ने कहा कि गलत तरीके से किया गया है इसके बारे में बीडीओ को आवेदन दिया जाएगा। DESK 04

नारायणपुर बिहपुर स्टेशन के बीच कैपिटल एक्सप्रेस में छिनतई की अफवाह ||GS NEWS

DESK 040

कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर एवं बिहपुर रेलवे-स्टेशन के बीच समपार संख्या 19 सी के पास शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4:50 बजे डाउन कैपिटल एक्सप्रेस संख्या को वैक्यूम करके बदमाशों द्वारा करीब आधे घंटे तक यात्री से छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया की घटना को लेकर एसी बोगी की महिला समेत अन्य यात्री घटना बाद हंगामा कर रहे थे। सुचना पर बिहपुर जीआरपी एवं भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन की है। घटना को लेकर जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई गई है। बिहपुर जीआरपी एवं आरपीएफ जॉच में जुटी हुई है। किसी यात्री ने बिहपुर से लेकर कटिहार तक […]

नारायणपुर के भवानीपुर में संत रैदासा फुटावेयर उद्योग की जाँच करनें पहुँचे डीएम ||GS NEWS

DESK 040

गुरुवार को प्रखंड के भवानीपुर मनरेगा भवन में संत रैदास फुटवेयर उद्योग का जांच जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन ने किया। इस मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी,बीडीओ हरिमोहन कुमार भी मौजूद थे। मौके पर उन्होंने फुटवेयर के अध्यक्ष अजय रविदास को कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ा दीजिये और उत्पादन के साथ बिक्री भी बढाइये। अजय रविदास ने डीएम को बताया कि की करीब आठ लाख का लोन उद्योग के लिये मिला है। डीएम ने बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही कामगारों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अच्छी है। डीएम सुब्रत सेन ने जांच में पाया कि संत रैदास था फुटवियर उद्योग का बैंक खाता बंद है। इस बारे में अध्यक्ष […]

टी 20 टूर्नामेंट का तीसरा लीग मुकाबला में महदतपुर नें मारी बाजी ||GS NEWS

DESK 040

टी 20 टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच मुकाबला नारायणपुर व महदतपुर के बीच खेला गया। टॉस महदतपुर ने जीता और पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 240 रन बनाए। महदतपुर के बल्लेबाज सौरव ने शानदार 88 रन की पारी खेली। एक ही ओवर में छह बॉल पर छह छक्का लगाया। वहीं साथी बल्लेबाज रेहान शतक से चूक गए रेहान की विस्फोटक पारी 27 बॉल में 96 रन से महदतपुर एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा। तभी स्लॉग ओवर में मुकेश ने शानदार 33 रन की पारी खेलकर महदतपुर को 240 रनों तक पहुंचाया । जवाब में खेलने उत्तरी नारायणपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। पहले ओवर में ही विकेट गवा बैठी। उसके बाद एक के […]

नारायणपुर में फिर से रिंकू देवी प्रमुख और उप प्रमुख बने अशोक यादव ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में नारायणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद हुए चुनाव में एक बार फिर से रिंकू देवी प्रमुख पद पर और उप प्रमुख पद पर अशोक यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं. रिंकू देवी को नो वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी संजू देवी को चार वोट मिले. पांच वोट से रिंकू देव विजयी हो गई. रिंकू देवी के प्रस्तावक जवाहर शर्मा,समर्थक बमबम साह थे. संजू देवी के प्रस्तावक भागवत मंडल, समर्थक नीलम देवी बनी. उपप्रमुख अशोक यादव बने. उप प्रमुख के लिए तीन प्रत्याशी थे. अशोक यादव, रमती देवी, रंजू राज. अशोक यादव के प्रस्तावक जवाहर शर्मा, समर्थक जयप्रकाश सिंह, रमती देवी के प्रस्तावक नीलम देवी, समर्थक भागवत मंडल, राजू राज […]

नारायणपुर प्रखंड में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाया गया शपथ ||GS NEWS

DESK 040

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में नगरपारा उत्तर, नगरपारा दक्षिण, सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम पंचायत से निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच को बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार ने शपथ दिलाया। चारों पंचायत में उपमुखिया और उपसरपंच का निर्वाचन भी किया। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि नगरपारा उत्तर पंचायत में खुशबू देवी उप मुखिया बनी खुशबू देवी को सात मत ने निशा देवी को पांच मत मिला। सर्वसम्मति से उपसरपंच गीता देवी बनी। नगरपारा दक्षिण पंचायत में सर्वसम्मति से मुन्नी भारती उपमुखिया चुनी गई। सरपंच राजीव सिंह बनाए। इसने अपने प्रतिद्वंदी कंचन देवी को चार मतों से पराजित किया। सिंहपुर पूरब में उपमुखिया में किरण कुमारी मुखिया बनी किरण कुमारी को आठ मत और रामानंदी यादव को सात मत मिला।किरण […]