Category Archives: नारायणपुर

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में रूप सज्जा आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में मंगलवार को राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में कुल पच्चीस प्रतिभागी ने भाग लिया। शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ के छात्र मयंक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाटिका खंड में छात्र अभिजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में शिशु मंदिर खंड में छात्रा विष्णु प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंशिका मीठी द्वितीय स्थान, अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान, वाटिका खंड में छात्रा गौरी कुमारी प्रथम स्थान, सुनीता कुमारी द्वितीय स्थान, सोनाली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा विद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे। DESK 04

नारायणपुर : कसमाबाद गंगा घाट पर स्नान के दौरान डुबने से अधेड़ की मौत GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के बैकठपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद गंगा घाट पर शनिवार को करीब बारह बजे स्नान के दौरान ज्यादा पानी में जाने से बावन वर्षीय बहादुर मंडल का मौत हो गया। ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से घंटो मशक्कत बाद मृतक के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मुखिया अरविंद मंडल ने बिहपुर थाना एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष से जानकारी दिया।घटना को लेकर मृतक की पत्नी चमेली देवी,पुत्र गुड्डू, ग्वास्कर समेत अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपनी पत्नी सात पुत्र, दो पुत्री से भरापूरा छोड़ गया।देर संध्या बिहपुर पुलिस ने . शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा समाजसेवी अरूण मंडल ने आपदा […]

नारायणपुर : तीन साल पहले लापता घोड़ी को पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मदन यादव की तीन वर्ष पुर्व चोरी हुई घोड़ी को बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है।मालूम हो की तीन वर्ष पूर्व गंगा दियारा से बासा पर से किसान मदन यादव की घोड़ी चोरी हुई थी जिसको लेकर पीड़ीत किसान ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की थी। बीते छः माह पुर्व किसान ने शादी समारोह के दौरान भागलपुर के खंजरपुर में घोड़ी की पहचान की थी आपस मे दोनो ने घोड़ी का दावा किया जिसको लेकर विवाद बढ गया और मामला बरारी थाना पहुंचा था।दोनो पक्ष के दावा के बाद बरारी पुलिस के पास विचाराधीन पड़ा था उसके बाद ग्रामीण सुमित यादव,अजय रविदास,पंकज कुमार यादव,मुकेश यादव ने घोड़ी को ढुंढने को […]

नारायणपुर : समाहित में कार्य करने पर प्रधानाचार्य सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुर निवासी प्रधानाचार्य कपिलदेव मंडल को बुधवार को समाजसेवी सुदामा साह के नेतृत्व में जदयू की टीम ने कोविड 19 एवं डायरिया से पीड़ित मुहल्ले में बुजुर्गो एवं युवाओ के बीच हमेशा समाजिक कार्य मे पहल कर योगदान के लिए तत्पर रहने पर उनके आवास पहुंच अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर समाज को. नई दिशा के साथ गति देने का मार्गदर्शन देने की अपील की। जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके.मौके पर अनिल पटेल, प्रो अशोक सिंह,अमिताभ शर्मा,रेणू देवी,मनीष शर्मा,मीना शर्मा,प्रो अभिषेक बच्चन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। DESK 04

पीएचसी नारायणपुर में रात्रि को डॉक्टर नदारद,डीएम को बीडीओ ने पत्र लिखा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : सोमवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे शाहपुर से डायरिया से पीड़ित एक व्यक्ति का उपचार करवाने के लिये परिजन उसे पीएचसी नारायणपुर लाया था। लेकिन उस समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। केवल एक रात्रि प्रहरी वहां पर मौजूद था। बीमार व्यक्ति के परिजनों ने वहां डॉक्टर खोजा डॉक्टर नहीं मिला।जिसके कारण समुचित इलाज नहीं हो सका। इसकी जानकारी ग्रामीण ने दूरभाष पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार को उसी समय दिया। पीएचसी में केवल रात्रि प्रहरी था जिससे स्वजन ने बीडीओ से बात भी करवाया। बीडीओ ने बताया कि इस लापरवाही के बारे में जिलाधिकारी भागलपुर को रिपोर्ट किया गया है। DESK 04

नारायणपुर : विद्यालय सचिव बनी अनिता झा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत मध्य विद्यालय बलाहा में सोमवार को विद्यालय पोषक क्षेत्र के नामांकित छात्र-छात्राओं के माताओं की उपस्थिति में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सह विद्यालय अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के द्वारा एवं संचालन विद्यालय के. प्रधानाध्यापक बिनोद मंडल के द्वारा की गई।बैठक में उपस्थित छात्र- छात्राओं की माताओं ने सर्वसम्मति से विद्यालय शिक्षा समिति सचिव पद के लिए अनीता देवी झा का चयन किया पर्यवेक्षक की भूमिका में संकुल समन्वयक रवि कांत शास्त्री बैठक के प्रारंभ से लेकर अंत तक मौजूद थे। DESK 04