Category Archives: नारायणपुर

पंचायत समिति के सामान्य बैठक में पीएचसी नारायणपुर को कायाकल्प करने का लिया गया निर्णय||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: बुधवार को शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति का सामान्य बैठक लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि सत्रह लाख तिरानवे हजार सात सौ बत्तीस रुपये से पीएचसी नारायणपुर का कायाकल्प होगा। जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर पीएचसी नारायणपुर में बेहतर सुविधा देने के लिए डायनिंग हॉल का निर्माण, जमीन पर टाइल्स लगाने का कार्य, ऑक्सीजन सिलिंडर की खरीदारी, मुख्य द्वार पर लोहे का दरवाजा बनाने का काम होगा पानी निकालने के लिए नाला, प्रसव कक्ष के प्रांगण में प्रतीक्षालय, प्रसव कक्ष के बाहर में टाइल्स लगाने पर भी सहमति बनी। बैठक के बाद पीएचसी नारायणपुर पहुंचकर क्या निर्माण करना है इस बारे में जानकारी […]

नारायणपुर में अभाविप ने चलाया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान, लोगों को मिल रहा लाभ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुरुआत कॉलेज टोला नारायणपुर से किया गया। अभाविप समाज को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभाविप लोगों को कोरोना से बचने के लिये जागरूक करेंगे। वैक्सीन लगाने भी कहेंगे। मौके पर अभाविप जिला संयोजक पंकज कुमार यादव ने कहा की यह अभियान लगातार एक जून से सात जून तक चलेगा। जहाँ स्वास्थ्य विभाग के लोग नहीं पहुंचे हैं वहां पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीमीटर से लोगों का जाँच करेंगे। मास्क, दवाई वितरण करेंगे। मौके पर अभाविप कार्यकर्ता सुमित कुमार यादव, नगरमंत्री सुशान्त कुमार, कोषाध्यक्ष राजु कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। Barun Kumar Babul

विधायक ने नारायणपुर में टीकाकरण का शुभारंभ किया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : शुक्रवार को प्रखंड के नौ पंचायत ने मेगा शिविर टीकाकरण के लिए लगा था जिसका विधिवत शुभारंभ नगरपारा उत्तर पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरामी में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने फीता काटकर किया। मौके पर नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भूपल यादव, पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, शोषण यादव,गौरव चौधरी, समाजसेवी भारतेंदु मिश्रा, शिक्षक चेतन परदेशी, त्रिवेणी मालाकार, एएनएम, सेविका, सहायिका थी। श्री विद्यार्थी ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा जो भी सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है यहाँ सभी होगा। DESK 04

नारायणपुर : वर्षा से नारायणपुर में मकई किसान को हुआ नुकसान ||GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर:लगातार हो रही बारिश से मकई की खेती करनेवाले किसान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कई किसान ऐसे हैं जिसने मकई तैयार करके बेच लिया। वह तो ठीक है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिसका मकई तैयार नहीं हो सका। खेत से भुट्टा लाकर, तोड़कर तैयारी करने के लिए एक जगह रखा गया तो यास तूफान के कारण वर्षा आने लगी जिसके कारण मकई ढका रहा। वर्षा थमने के बाद नारायणपुर के किसान मो शोएब,मो इलियास ने जब थ्रेसर से तैयारी करना चाहा तो नीचे से भुट्टा का दाना अंकुरित हो गया था। ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी।ऊपर से किसी तरह मकई की तैयारी थ्रेसर से किया गया किसान सोएब ने बताया कि पहले […]