Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : सरपंच ने बीडीओ को आवेदन देकर ग्राम कचहरी के सचिव को दबंग बताया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है जिसमें उसने नगरपारा उत्तर ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन को दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने की बात बताया है। आवेदन में कहा गया है कि सचिव राजीव रंजन न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेता है। न्यायिक कार्य की कार्रवाई में जब भी बुलाया जाता है तो वह और असंसदीय भाषा का प्रयोग करके कचहरी में आने से मना करता है। सचिव राजीव रंजन एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता है उसके कारण ग्राम कचहरी के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता है। आवेदन में पंच रेखा देवी, […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू- एसडीएम ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के आदेश पर मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि पांच से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा होने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को प्रातः छह बजे से लेकर ग्यारह बजे तक सब्जी का दुकान खुला रहेगा लेकिन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक सब्जी दुकान सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इससे दवा और क्लीनिक, अस्पताल को अलग रखा गया है। DESK 04

नारायणपुर :मधुरापुर बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, रास्ता बंद करके दो दुकान सील किया गया||GS NEWS

DESK 040

किराना एवं डायनेमो दुकान समेत दो दुकान सील।इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार हिरासत में नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: सोमवार को मधुरापुर बाजार को कंटेनमेट जोन घोषित करते हुए रात्रि लगभग आठ बजे एसडीएम ई अखिलेश कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार,बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,थाना प्रभारी रमेश साह, एएसआई,रवि कुमार,एएसआई हसीन अहमद खान,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार ने पुलिस बल एवं प्रखंड कर्मी के साथ मधुरापुर बाजार का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महेश्वर शर्मा का किराना दुकान एवं रंजन डायनेमो की दुकान खुली रहने पर सील किया गया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक अरविंद गुप्ता को दुकान खुले जाने पर भवानीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।मछली बाजार एटीएम से बिहार मेडिकल दुकान से सटे जनता मेडिकल तक मुख्य […]

नारायणपुर में कोरोना विस्फोट 34 मिले संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार की देखरेख में 130 लोगों को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 128 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच किया जॉच के दौरान 64 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसमें 32 लोग बिहपुर प्रखंड एवं खगड़ियॉ जिले के परबत्ता प्रखंड के संक्रमित मरीज पाए गए है . उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की मधुरापुर बाजार से ग्रामीण बैंक कर्मी समेत दस लोग,कुशाहा,मनोहरपुर मौजमा,बलाहा एवं नारायणपुर से तीन-तीन,भवानीपुर एवं चौहद्दी से दो-दो,भोजूटोल,नवटोलिया एवं गनौल व शाहपुर से एक-एक,भ्रमरपुर से चार संक्रमित मरीज मिले है सभी संक्रमित मरीज को होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही […]

नारायणपुर : काली मंदिर नवटोलिया से प्रतिमा की मुकूट चोरी होने पर दुबारा संजय सेठ ने चढ़ाया तीन मुकुट ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रख्यात सिंहपुर पश्चिम पंचायत के शक्तिपीठ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर नवटोलिया में चैती नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को मंदिर परिसर में बासंतिक अष्ठमी पाठ का आयोजन हुआ और समाजसेवी निखिल चौधरी के पिता संजय सेठ चौधरी ने मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने पर दुसरी बार काली सेवादल समिति,मंदिर कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर दस फिट ऊंची मॉ काली की तीनों प्रतिमाओ पर वस्त्र, श्रृंगार एवं चांदी का तीन मुकुट विधि विधान के साथ पंडीत अरुण बाबा के द्वारा प्रतिमा पर धारण कराया गया मौके पर संजय सेठ चौधरी ने बताया की दो सप्ताह की मेहनत बाद लखनऊ के कारीगर के द्वारा पटना में मुकूट को तैयार किया गया तीनो मुकुट चांदी का बना […]

नारायणपुर : बीरबन्ना चौक एनएच पर बस की टक्कर से दो भैंस की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 बीरवन्ना चौक के पास भैस लेकर राजमार्ग पार करते समय बीरबन्ना निवासी उगो यादव का दो भैंस बस की टक्कर से घटनास्थल पर मौत हो गई मौके पर बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा.पशुपालक के परिजन भैस की मौत से सदमे में था पशुपालक उगो यादव एवं कन्हैया कन्हैया यादव ने बताया कि भैस पालकर दुध बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे भैस की मौत सै करीब एक लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह समाजसेवी अजय रविदास पशुपालक के घर पहुंच सांत्वना दिया व आपदा पदाधिकारी सह सीओ से दुरभाष पर बात कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की […]