April 17, 2021
नारायणपुर जीरो टिलेज विधि से गेहूं का उपज हुआ ज्यादा ||GS NEWS
DESK 04नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के किसान राजकुमार राज ने तीन एकड़ जमीन में जीरो टिलेज विधि से गेहूं लगाया था. राजकुमार राज ने कृषि समन्वयक पंकज कुमार और किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल की देखरेख में गेहूं का फसल जीरो टिलेज विधि से बुवाई किसान सलाहकार की सलाह से फसल में आवश्यक सामग्री देता रहा जिसे कटाई के साथ फसल की तैयारी. किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार,पवन यादव,कमल किशोर मंडल,दिलीप साह,एटीएम सन्नी कुमार के साथ खेत में जीरो टिलेज वाले गेहूं की फसल की तैयारी की तो प्रति हेक्टेयर 58 क्यूंन्टल गेहूं का फसल हुआ.किसान राजकुमार राज ने बताया कि पिछले वर्ष सामान्य तरीके से गेहूं लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 क्यूंन्टल गेहूं का उपज हुआ था […]