Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : पंचायत चुनाव की मतगणना व ब्रज गृह के लिए ट्रेनिंग कॉलेज का प्रस्ताव जिला को भेजा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा को पंचायत चुनाव की मतगणना व ब्रज गृह के लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने निरीक्षण किया उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की. पंचायत चुनाव इस बार ईवीएम से होगा जिसको सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज प्रतियुक्त जगह है, जिसका प्रस्ताव भागलपुर वरीय पदाधिकारी को भेजा गया,इसके पहले हरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में मतगणना व ब्रज गृह बनाया जाता था लेकिन वहां पर ईवीएम को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने कारण प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्रस्ताव भेजा गया. DESK 04

नारायणपुर : मास्क जाँच में 23 सौ रूपये की राजस्व वसूली ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर बीडीओ हरीमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार व भवानीपुर ओपी के एएसआई अनिल रविदास ने मास्क ड्राइव चलाया, जिसमें दो पहिया वाहन के चालक को मास्क नहीं पहनने पर 26 गाङी पर सवार लोगों से जुर्माना वसूला उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की जॉच के दौरान 13 सौ रूपये की राजस्व वसूली की गई है,वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने लोगों को हिदायत दिया कि कोरोना बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देश पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मास्क जॉच लगातार होते रहेंगे,मौके पर भवानीपुर थाना के एएसआई अनिल रविदास सहित पुलिस बल मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया :मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा दूसरे दिन दोनो पालियों में कदाचार मुक्त संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में दूसरे दिन गुरुवार को हुई मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी नो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन दोनो पालियों में हुई गणित विषय की परीक्षा में कुल 8461 परीक्षार्थियों में 8324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 137 अनुपस्थित रहे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे . परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. परीक्षा के दौरान नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार घूम घूम कर सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल […]

नवगछिया बाजार चोरी कांड – खोजी कुत्तों ने पुलिस को दिया अहम सुराग, पुलिस ने एक मोबाइल को किया जब्त ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रितिनिधि – नवगछिया बाजार के छोटे ठाकुर बारी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आने के बाद देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप करती रही. पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है तो दूसरी तरफ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है. फॉरेंसिक टीम ने स्थल से साक्ष्यों को भी बटोरा है. देर शाम पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सर्वप्रथम खोजी कुत्ता दुकान के पास वाली गली में घुसा और सीधे छत पर पहुंच गया. और वहां चोरों द्वारा फेंके गए आभूषणों के रैपर को सूंघते हुए नीचे आया और फिर पोस्ट ऑफिस रोड के तरफ गया. वहां से घूमते घूमते बमकाली स्थान के पास पहुंचा और नोनिया पट्टी […]

नारायणपुर में मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की कलम सेजननायक कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि नारायणपुर के व्यापार मंडल परिसर में मनाया गया।मंच की अध्यक्षता सुदामा साह व संचालन अशोक यादव ने किया।संयोजक रघुनन्दन ठाकुर उर्फ रौशन ठाकुर ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा आज कर्पूरी को याद करने का मतलब है सामाजिक न्याय की चुनौति के साथ सड़क पर उतरकर बेलगाम काॅरपोरेट सरकार के खिलाफ बोर्डर पर संघर्षरत किसान-मजदूर आंदोलन के समर्थन में आवाज को बुलंद करना होगा।अशोक यादव ने कहा जिस किसान-मजदूर, शोषित-वंचित समाज के लिए कर्पूरी ने संघर्ष किया उनके सपनों को साकार करना ही लक्ष्य हो। रंजीत मंडल ने कहा शिक्षा-रेलवे-दूरसंचार जैसी तमाम सरकारी व्यवस्था का निजीकरण हो रहा […]

नारायणपुर : नगरपारा के किराना दुकान में हो रही थी शराब की बिक्री पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश हो गया पचास बोतल विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 040

RK भारती की कलम सेनारायणपुर प्रखंड के नगरपारा गांव में हरिनारायण सिंह उर्फ हीगन के किराना दुकान से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचास बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बारे में जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि हरिनारायण सिंह अपने किराना दुकान से शराब की बिक्री भी चोरी-छिपे करता है। गुप्त सूचना पर हरिनारायण सिंह के दुकान पर एएसआई हसीन अहमद खां रवि कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी किया गया। छापेमारी में 180एमएल का चालीस बोतल और 750एमएल का 10 बोतल शराब बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि शराब मेड इन चंडीगढ़। आरोपी भागने में सफल रहा। DESK 04

नारायणपुर में पंद्रह बूथ पर पाॅच पैक्स का चुनाव आज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर भवानीपुर,आशाटोल,मधुरापुर, बलाहा,नगरपारा उत्तर समेत पॉच पैक्स में आज प्रातः 6:30 बजे से पैक्स का चुनाव होगा,पांच पैक्स के लिए कुल पंद्रह बूथ बनाए गए हैं मतदान संध्या 4:30 बजे तक होगा मतदान के बाद प्रखंड के मनरेगा भवन में मतगणना भी आज ही होना है जिसमें भवानीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद से प्रसून्न कुमार और गौतम कुमार, मधुरापुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव व मनोज साह,नगरपारा उत्तर पैक्स में अध्यक्ष पद से अशोक यादव व साहेब यादव,आशाटोल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शालिग्राम शर्मा,महाराजा शर्मा,बाबूलाल शर्मा, उदय शर्मा एवं बलाहा पैक्स से अशोक कुमार सिंह,अनिल सिंह, ब्रह्मचारी सिंह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है,पॉच पैक्स में पांच अध्यक्ष पद […]