Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर जिलापार्षद ने कस्माबाद में अग्नीपीड़ीतों के बीच बॉटे राहत सामग्री ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद गॉव में आग लगने से पुरा गांव जलकर राख होने पर शुक्रवार को नारायणपुर जिलापार्षद उषा देवी के नेतृत्व में कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिलकर हाल चाल जाना साथ ही पीड़ीत परिवार के बीच सुखा राशन चुरा, शक्कर,मुड़ी, दालमोट, बिस्किट पानी का बोतल के राहत सामग्री. अग्नीपीड़ीतों के बीच बॉटी साथ ही दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया मौके पर जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंन्दु मिश्रा, मुखिया अरविंद मंडल,पवन सिंह, संजय भारती, डब्लू मंडल, पंकज झा समाजसेवी अरूण मंडल, ललन दास, सिकंदर मंडल, अभिनंदन मंडल, कैलाश मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये डॉ गौतम ने दिया एक लाख एक हजार रुपये || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह अभियान के आठवें दिन नवगछिया (उत्तर बिहार) सांगठनिक जिला अभियान प्रमुख कुमार मनीष के नेतृत्व में बिहपुर बाजार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक और डॉ सी बी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक के संचालक डॉ गौतम कुमार द्वारा अयोध्या में बननेवाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दधीचि दान स्वरूप 1,01,000 (एक लाख एक हजार रूपए) का समर्पण किया. इस अवसर पर डॉ गौतम ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अंशदान करने का भी विनम्र आग्रह किया. DESK 04

नारायणपुर के भवानीपुर में अग्निपीड़ितों के बीच खाधान्न व कंबल वितरण || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पॉच में बुधवार की रात्रि आग लगने से सोने लाल पंडित सहित अन्य लोगों के फुस के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सामान सहित पूरा घर जल गया. मौके पर ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास ने नारायणपुर आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की. गुरुवार को अग्नीपीड़ीत परिवारों के बीच जदयू नेत्री पुनमनम सिंह के नेतृत्व में समाजिक कार्यकर्ता अजय रविदास युवाओं की टोली के साथ पीड़ीत परिवार को खाधान्न व कंबल बांटे हैं. DESK 04

गुवारीडीह में दुर्लभ वस्तुओं और पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी || GS NEWS

DESK 040

बुधवार को भी ग्रामीणों के सर्च अभियान में मिले कई पुरानी वस्तुएं नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के गुवारीडीह टीले की तलहटी से अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कई प्रकार की पौराणिक दुर्लभ वस्तु और पुरावशेषों को इकट्ठा किया है. पांच पीस मोती और मूंगे का पत्थर और कई तरह के पत्थर और मृद भांड के अवशेष और जीवाश्म मिले हैं. जानकारी मिली है कि ग्रामीण युवाओं ने बुधवार को दिन भर गुवारीडीह के कोसी कछार में सर्च अभियान चलाया है. ग्रामीण अविनाश कुमार उर्फ गंगा ने कहा कि वर्तमान में जो भी अवशेष मिल रहे हैं वह जमीन की सतह से लगभग 20 फीट नीचे मिल रहा है. वे लोग […]

नवगछिया के झंडापुर ओलियाबाद में हुए डकैती कांड में ₹15 लाख और आभूषण के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी अंतर्गत औलियाबाद में व्यवसायी विनोद जैन के घर 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात हुए भीषण डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने लूटे गए ₹15 लाख और आभूषणों के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियारों की भी बरामदगी की है. गिरफ्तार आरोपियों में आलियाबाद के ही योगेंद्र सिंह का पुत्र सुपर कुमार, झंडापुर निवासी अशोक साह का पुत्र नंदू कुमार, प्रमोद सिंह का पुत्र आदित्य कुमार, कैलाश सिंह का पुत्र रविंद्र कुमार, भागलपुर जिले के बबर गंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी पप्पू सिंह का पुत्र मिल्टन कुमार (वर्तमान निवासी आलियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया […]

नारायणपुर में पंद्रह फरवरी को पांच पैक्स का होगा चुनाव – 6227 मतदाता पैक्स चुनाव में करेंगें मतदान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के पैक्स नगरपारा उत्तर पैक्स,आशाटोल, सिंहपुर पूरब,भवानीपुर,बलहा सहित पॉच पैक्स का चुनाव पन्द्रह फरवरी को होना है.उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीस जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा.तीन फरवरी से चार फरवरी तक नामांकन पत्रों का जॉच एवं समीक्षा होगी.छ:फरवरी को नामांकन पत्र की वापसी एवं सूची प्रकाशित सहित अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि पन्द्रह फरवरी को मतदान प्रातः 6:30 से 4:30 तक होना है.प्रत्येक बूथ पर 450 मतदाता रहेंगे.उन्होंने कहा कि नगरपारा उत्तर में 1,129,आशाटोल में 1,988, सिंहपुर पूरब में 806, रायपुर भवानीपुर में 906, बलाहा में 1,398 सहित कुल 6,227 वोटर हैं जो पैक्स चुनाव में मतदान करेंगें. DESK […]

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट मैच में भागलपुर को हराकर सोनवर्षा बना विजेता ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के काली मंदिर बीरबन्ना स्टेडियम में रविवार को डायनामिक्स इंन्सच्यूट द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्धघाटन जिला पार्षद उषा मिश्रा व मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घघाटन मैच में भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब में उतरी सोनवर्षा की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर तीन विकेट से मैच जीतकर विजेता बना आयोजन समिति ने विजेता टीम के रमन कुमार को मैन ऑफ द मैच से समाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव के द्वारा पुरुस्कृत किया गया.निर्णायक की भुमिका में मो.अताबुल व पप्पू यादव एवं कांमेन्ट्री सुमित झा,मो एजाज, अक्षय झा व स्कोरर छोटु द्वारा किया जा रहा था मौके पर […]

नारायणपुर : जनसंघकालीन दिवंगत पुर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव की 11वीं पुण्य तिथि मनाई गई || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – कटिहार एवं खगड़िया पूर्व सांसद दिवंगत ज्ञानेश्वर यादव की11वीं पुण्यतिथि नगरपारा उत्तर पंचायत में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा किया गया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजैश यादव ने बताया की 1920 के दशक में जन्म लिए ज्ञानेश्वर यादव ने नारायणपुर गांव से ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत किया. जनसंघ पार्टी के समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से विधायक चुने गए 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया. पार्टी के प्रति समर्पण इतना था कि उस समय केंद्रीय कांग्रेस के […]