Category Archives: नारायणपुर

Noimg

औलियाबाद गाँव में हर घर एक दिया शहीदों के नाम जलेगा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखण्ड के औलियाबाद गाँव में हर घर एक दिया शहीदों के नाम जलेगा.ग्राम पंचायत मड़वा पूरव की मुखिया उषा निषाद ने सभी ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा की कल दीपावली के दिन अपने अपने घरों में एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे नायक के कुर्बानियों को याद करें. जिन्होंने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान दे दिया था. साथ ही मुखिया ने कहा की पंचायत में स्थित स्वतंत्रता सेनानी वीरो सिंह स्मृति भवन, शहीद फौदी मंडल स्मारक, खादी ग्रामोउद्योग भवन, सार्वजनिक पुस्तकालय, पंचमुखी अम्बेडकर चौक, वीरांगना फूलन चौक सहित पंचायत भवन और ग्राम कचहरी भवन में भी एक दिया शहीदों के नाम जलाकर धम्म दीपदानोत्सव मनाया जाएगा. पंचायत की मुखिया बताती है की […]

बलाहा पेट्रोल पंप के पास गुमटी से चोरी करते चोर धराया | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31बलाहा पेट्रोल पंप के पास कंजय सिंह के गुमटी से गुरूवार की रात्रि एक चोर को चोरी करते ग्रामीणों ने देर रात दबोचा।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने धराए चोर को हिरासत में लिया। सुचना पर पहुंचे दुकानदार बलाहा निवासी कंजय सिंह ने दुकान के गल्ले से तीन सौ रूपए चोरी होने की सुचना दिया। धराए चोर नगरपारा निवासी त्रिभुवन सिंह के पुत्र गंभीर सिंह की तलाशी लेने पर चोरी हुए तीन सौ रूपए बरामद किया गया।पुलिसिया पुछताछ में हिरासत में लिए गए चोर ने चोरी की घटना को स्वीकार किया गया।घटना को लेकर दुकानदार कंजय सिंह के आवेदन पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को पीएचसी में स्वास्थ्य […]

Noimg

बंद हो गया बलहा रेलवे समपार ||GS NEWS

DESK 04 B0

किसान और अंतिम संस्कार करने वालों के सामने हो गई है समस्या उत्पन्न नारायणपुर : कटिहार- बरौनी रेल खंड के बीच नारायणपुर स्टेशन क्षेत्र का बलहा रेलवे संपर्क रेलवे ने बंद कर दिया है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए निर्देश पर अधिकारियों ने इसे बंद किया है । रेलवे समपार बंद होने के बाद क्षेत्र के किसान और मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने वालों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है । इस समपार को पार करके नारायणपुर प्रखंड के किसान खेती करने के लिए गंगा दियारा जाते हैं। युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार जीतू ने कहा की खेती करने के लिए बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, खाद, बीज की आवश्यकता होती है। गंगा नदी को पार करने के लिए […]

जे पी कॉलेज का विश्व विधालय रजिस्टार ने डीएसडब्लू के साथ किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा.गिरिजेश नंदन ने गुरूवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर का निरिक्षण डीएसडब्लू डा.बिजेन्द्र कुमार एवं विश्व विधालय अभियंता संजय कुमार के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ गिरीजेश नंदन ने महिला छात्रावास की उपयोगिता एवं टूटी हुई चहारदीवारी को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य चर्चा कर महाविद्यालय मैदान के बीचो-बीच तेल पाईपलाईन जाने से महाविद्यालय व महिला छात्रावास के अलग-अलग चहारदीवारी कर सुरक्षित करने की बात कहीं। साथ ही छात्र-छात्रा की बढ़ती उपस्थिति देखकर आधारभूत संरचना मजबूत करने का दिशा-निर्देश दिए और महाविद्यालय में हिंदी, दर्शनशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान विषय में एक भी शिक्षक नहीं रहने को लेकर उन्होनें संदर्भ को लेकर कुलपति महोदय से बात कर शिक्षक की कमी दुर करने का आश्वासन […]

Noimg

पंचायत समिति की बैठक में मधुरापुर बाजार का अतिक्रमण व जनहित का छाया रहा मामला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव की अध्यक्षता व बीडीओ खुशबू कुमारी के संचालन में पंचायत समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ नीतेश कुमार सेठ,मनरेगा पीओ संतोष कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी नीतिश कुमार,एलएस अमृता प्रीतम,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान,पीएचईडी के जेई मंटु कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में विकास एवं समस्या के निदान के लिए चर्चा के साथ अपना अपना सुझाव साझा किया।बैठक में नगरपारा पूरब पंचायत के पंसस बमशंकर साह ने विद्यालय से जुड़ी समस्याओं को रखा। मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा ने विद्यालय में शिक्षक को विलंब से आने की बात कही और बच्चों की कम उपस्थिति पर मध्याह्न […]

Noimg

भवानीपुर के भरखौरा धार में डुबने से चरवाहा की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के कोसी नदी के उपधारा भरखौरा धार में मंगलवार को भैंस चराने गए चरवाहा भवानीपुर निवासी गोपाल मंडल के 25 वर्षिय पुत्र धीरज कुमार का डुबने से मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव को ढुंढने का प्रयास किया और नारायणपुर आपदा पदाधिकारी एवं भवानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे घंटो मशक्कत बाद दोपहर बाद शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही पिता गोपाल मंडल,मॉ किरण देवी, भाई पिंटु,ब्रजेश,मुकेश,अमर बहन प्रिती समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। […]

काली के अवसर पर होगा दो नाटकों का मंचन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: मां दक्षिणेश्वर काली पूजा कमेटी ने सोमवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक किया।जिसमें कमेटी के अध्यक्ष मिथिलेश यादव,मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव व पूर्व मुखिया दिनेश यादव बताया कि यहां मां काली की पूजा 12 की रात व प्रतिमा विसर्जन 15 नवंबर को सीकिया गंगाघाट में परंपरानुसार होगा।मां काली की पूजा प्रधानपुजारी शंभुनाथ झा व आचार्य गुरूदेव झा वैदिक विधाननुसार संपन्न कराते हैं।कालीपूजा के अवसर पर 13 को अखाड़ा व नाटक व 14 नवंबर को नाटक का मंचन होगा।इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव की मौजूदगी में हुई।इस मौके पर बताया गया कि नवयुवक संघ नाट्य कला परिषद के संयोजन में 13 व 14 नवंबर को मिथिलेश यादव के […]

Noimg

नवोदय में ग्यारवीं कक्षा में नामांकन की आज आवेदन की अंतिम तिथि ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के एल एन बी जे माध्यमिक बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर एवं उच्च विद्यालय जयरामपुर में नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अमूल कुमार वर्मा,अजीत कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.चंदन कुमार ने छात्रों को जागरूक करते हुए नवोदय विद्यालय की विशेषता से बच्चों को रूबरू कराते हुए विभिन्न विद्यालय में भ्रमण कर छात्राओं को बताया की भागलपुर जिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं सत्र 2024 /25 में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आज 7 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए भागलपुर जिले के किसी भी सरकारी स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है। नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं जो कक्षा दसवीं में पढ़ […]