Category Archives: नारायणपुर

Noimg

आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर हुआ राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ चकरामी गॉव में देर रात्रि बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से निकली चिंगारी से चकरामी निवासी चॉदनी देवी,रीना देवी,बरूण चौरसिया का फूस एवं चदरा के बने घर में आग लगने से घर में रखे नगदी कपड़ा अनाज समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया।मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबु पाया। अग्नीपीड़ीत महिला रीना देवी,चॉदनी देवी ने बताया की मेरे पति बाहर मजदुरी करते है। वहीं घटना को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव ने घटना की. जानकारी भवानीपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष पर देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। अग्नीकांड को लेकर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने […]

Noimg

नवोदय विद्यालय के बच्चों ने एकता दौड़ लगाया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर-जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्र छात्राओ ने मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल के नारा एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए पटेल और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है। यह एकजुटता की पुष्टि करता है, “विविधता में एकता” की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार की सुबह नवोदय विद्यालय परिसर से एकता दौड़ शुरू हुई। इस दौरान सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जयकारे के […]

Noimg

भवानीपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में जनसंवाद आयोजित | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में जनसंवाद आयोजित किया गया .कार्यक्रम का उद्धाटन एसडीओ उत्तम कुमार, मुखिया ममता देवी, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.जनसंवाद कार्यक्रम को सभी विभाग के पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया.ग्रामीण ने प्रखंड सहित पंचायत स्तर पर बिचौलिया द्वारा आम जन मानस के साथ योजनाओं में हेङाफेरी किया जाता है। जिसपर एसडीओ ने शिकायत कर्ता से कहा लिखित शिकायत करें और उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने रवि महोत्सव पर अनुदानित दर पर बीज, यंत्र सहित अन्य सब पर किसान को विस्तार से जानकारी दिया. बाढ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक […]

Noimg

चकरामी में आग लगने से फूस का घर समेत अन्य समान जलकर राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ चकरामी गॉव में रविवार की देर रात्रि बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से निकली चिंगारी से चकरामी निवासी चॉदनी देवी,रीना देवी,बरूण चौरसिया का फूस एवं चदरा के बने घर में आग लगने से घर में रखे नगदी कपड़ा अनाज समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया।मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबु पाया। अग्नीपीड़ीत महिला रीना देवी,चॉदनी देवी ने बताया की मेरे पति बाहर मजदुरी करते है। वहीं घटना को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव ने घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष पर देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।वहीं मामले में प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह […]

Noimg

रबि महोत्सव में वैज्ञानिकों ने जैविक खेती कर उन्नत फसल पैदावार बढ़ाने की बताई युक्ति ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को रबि महोत्सव का उद्घघाटन अनुमंडल कृर्षि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबु कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आस्मिन सगुप्ता,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,पशुपालन पदाधिकारी,आत्मा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कृर्षि महाविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक अरूण कुमार,वैज्ञानिक सौरभ कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में किसानों को जैविक विधि से खेती कर उन्नत फसल उपजाने के गुर साझा किए साथ ही मक्का फसल पर वैज्ञानिक खेती,दलहन,तिलहन मोटे अनाज पर चर्चा किया साथ ही खेती में यॉत्रिकरण की योजनाएँ,रबी मौसम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों के . बीच साझा कर बैंक से किसान सम्मान निधि के तहत ऋण के बारे में बताया गया।वहीं […]

Noimg

लूट की योजना बना रहे कुख्यात शिवा यादव को किया गिरप्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के बोरनाहा धार पास शनिवार की रात लूट की योजना बना रहे कुख्यात हत्यारोपी ध्रुवा यादव का पुत्र शिवा यादव को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक देशी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि चार दिन पहले बोरनाहा धार के पास बङी पैंकात के गोलू कुमार का बाईक मारपीट कर लूट लिया था। दो जूलाई को रायपुर के धर्मेंद्र शर्मा का भोजूटोल में गोली मारकर हत्या किया और तभी से फरार चल रहा था। पकङने के बाद पूछताछ में उसके निशानदेही पर खगङिया जिले पसराहा थाना क्षेत्र के वंदेहरा गांव से होण्डा साईन बाईक को भी बरामद किया। शिवा के बाप कुख्यात ध्रुवा की दहशत से एक दशक पूर्व […]

नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अन्तर्गत नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में लगातार चोरी की घटना हो रही है. शनिवार की रात अज्ञात चोर द्वारा एक बार फिर मंदिर की दानपेटी से नकदी हजारों रूपीए की चोरी कर प्रशासन को एक बार फिर खुली चुनौती दे दिया है. ज्ञात हो कि एक माह में यह दूसरी चोरी की घटना घटित हुई है.बीते माह ही 20 सितंबर की रात भी अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़कर हजारों रूपीए की चोरी कर लिया था. 2021 में भी बड़ी चोरी की घटना हुई थी। जिसमे तीन मूर्ति के सिर से चांदी का मुकुट व दानपेटी से हजारों रुपये नकदी चुरा लिया था.मामले में मंदिर कमिटी की ओर से लगातार तीसरी बार अज्ञात […]

Noimg

नारायणपुर में डीएम का हुआ जनसंवाद कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नगरपारा पुरब में ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत में कृष्ण हनुमान मंदिर के साथ तालाब का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मॉग नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब के ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन डीएम,एसपी डीडीसी,सहायक समाहर्ता,एसडीएम,प्रमुख,मुखिया ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों को बुके एवं अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे उधमी योजना को दिखाया गया।और विभिन्न प्रकार के योजना के बारे में पदाधिकारी लोगों से रूबरू हुए मौके पर जिलापदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज,डीडीसी कुमार अनुराग,सहायक समाहर्ता श्वेता भारती समेत अन्य पदाधिकारी […]

Noimg

दो विद्युत उपभोक्ता पर ग्यारह लाख का लगाया जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – विद्युत विभाग के एसडीओ मिथिलेश कु मिंटू ने शनिवार को बिजली विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ नारायणपुर के जेई बिजली कर्मी व मानव बल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मधुरापुर के विद्युत उपभोक्ता मनोज पोद्दार पर छः लाख बहत्तर हजार सात सौ रूपए का जुर्माना लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया गया की वह चोरी छुपे एक साल से आटा चक्की मिल चला रहा था। दुसरी और बलाहा के विजय शर्मा के विरुद्ध पाँच लाख पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है जिसके विरुद्ध एक साल से चोरी छुपी आटा चक्की चलाने को बताया गया है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव […]