Category Archives: नारायणपुर

Noimg

पुलिस व आम लोगों के बीच हुआ संवाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में पुलिस व आम लोगों के बीच संवाद हुआ. इस मौके पर संत रैदासा फाउंडेशन प्रोपराइटर अजय रविदास के द्वारा पंचायत के सभी पूर्व सैनिक ,मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्रओं ,खिलाड़ी, उद्योग पतियों,कलाकारों व आशा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र ,मेडल,शील्ड देकर सम्मानित किया .इस कार्यक्रम में बिहपुर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ,भाजपा नेता गौतम यादव, उप प्रमुख अशोक यादव,मुखिया संजीव यादव,बलाहा मुखिया प्रतिनिधि किशोर,अजय रविदास,घंटु सिंह ने फीता काट किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी भागलपुर के कलाकार डा मनजीत सिंह किनवार, कुमार गौरव, अर्पिता चौधरी, सुजीत कुमार संगम ने अपने कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया.मनजीत सिंह किनवार ने पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं को अंगिका कविता “कोर कसर जौं […]

Noimg

नवोदय के उप प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के उप प्राचार्य ओमप्रकाश कुमार के सेवानिवृत्ति पर रविवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।संबोधन में प्राचार्य रौशनलाल ने बताया की नवोदय विद्यालय में उपप्राचार्य ओमप्रकाश कुमार के तैंतीस वर्ष सत्ताईस दिन सेवा देने के उपरांत 30 सितंबर 2023 को सेवानिवृत हो गए। जो की देश के विभिन्न नवोदय विद्यालय में शिक्षक से उप प्राचार्य और एक अभिभावक के तौर पर उनका जीवन सफल रहा। नवोदय में कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने उपप्राचार्य के साथ बिताए गये यादगार पलों की साझा किया।साथ ही विधालय परिवार की और से उपप्राचार्य को पुष्पगुच्छ फुलमाला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।समारोह में उपप्राचार्य की पत्नी,दोनों पुत्र,समेत अन्य परिजन रिश्तेदार समेत अन्य पारिवारिक सदस्य ने शिरकत किया। सभी […]

Noimg

कोसी की उपधारा में डूबने से आठवीं कक्षा की छात्र की मौत | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के कर्पुरी कोसी तटबंध भवानीपुर गॉव के सामने कोसी की उपधारा में स्नान के दौरान गहरे खाई में जाने से भवानीपुर निवासी अजय मंडल एवं रिंकू देवी के तेरह वर्षीय पुत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानीपुर के आठवीं कक्षा के छात्र सत्यम कुमार का डुबने से मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया की बारीश के समय दोस्तों के साथ कोसी नदी की उपधारा में नहाने के लिए चला गया। नहाने के क्रम में पैर गहरे पानी में फिसल गया। जिसके कारण वह डूब गया। ग्रामीणों के प्रयास से मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक छात्र सत्यम कुमार दो […]

Noimg

नवोदय में हिन्दी पखवाड़ा एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को 15 दिनों से चले रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ एवं हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम प्राचार्य रोशन लाल के सानिध्य में संपन्न हुआ। समापन समारोह में प्रभात फेरी,निबंध लेखन, वृक्षारोपण,कला और रंगोली प्रतियोगिता,स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक,कविता वाचन,स्लोगन प्रतियोगिता,वीरों का सम्मान मुख्य जागरूकता परक कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही बताया की अमृत कलश यात्रा के तहत विभिन्न गाँवों से एकत्रित की गई मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी जिसका उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने में किया जाएगा। उपप्राचार्य ओम प्रकाश ने संबोधन में बताया की देशभक्ति,राष्ट्रीय एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को बढ़ावा देने के लिए सभी का सराहना […]

Noimg

नारकीय जीवन जी रहे झंडापुर और औलिया गाँव के लोग ||GS NEWS

DESK 04 B0

*यहाँ जमा रहता है सालों भर वर्षा का जल बिहपुर:एक तरफ बिहार सरकार के गाँव में गली गली सड़क-नाले का दावा कर रही है तो दूसरी ओर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड एक,दो और मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड तीन की तीन हज़ार से अधीक की आबादी वर्षा जल के जमाव से हीं त्रस्त है । इन दोनों गाँव के बीचों बीच एक सड़क है एनएच-31 को झंडापुर बाज़ार से जोड़ती है । सड़क के किनारे पर नौ फिट का खड्डा है जिसमें जलकुंभी सालोंभर तैरते नज़र आते हैॆं । वर्षा के दिनों में सड़क के उपर सामान्य रुप से दो फिट जबकी सड़क के बीच में चार से पांच फीट पानी जमा हो जाता है । एक […]

Noimg

नवोदय में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में बुधवार को उप प्राचार्य ओपी कुमार के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘ मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की विषय-वस्तु के अनुरूप विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर जिले के सभी प्रखंड से लाए गए कलश में मिट्टी एवं स्वदेशी प्रजातियों के 25 पौधे नवोदय विद्यालय परिसर में लगाया गया, ताकि अपनी माटी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली।और बताया गया की देश के सात हजार गॉंवों से अमृत कलश यात्रा के तहत मिट्टी दिल्ली भेजा […]

Noimg

सेविका सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सौंपा ज्ञापन | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के बाल बिकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर में बुधवार को आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के पत्रक 20,23 के समर्थन करते हुए संयुक्त रूप से सहमति पर प्रखंड की सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुनैना कुमारी के द्वारा पॉच सदस्य टीम के साथ सीडीपीओ कार्यालय एवं बीडीओ कार्यालय में आवेदन सौंपा। मौके पर सेविका ने बताया की सरकार हमलोगों को जुमला में रखा है क्योंकी मानदेय हम सभी को मिलता है उससे मेरे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है हमलोग पोषण करते-करते खुद कुपोषण का शिकार हो रहे हैं इसलिए केंद्र सरकार हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा मौके पर संघ के […]

Noimg

एनसीसी के कमांडेंट ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को एनसीसी के बिहार बटालियन के कमांडिंग सत्रह के ऑफिसर देवाशीष सिंह, हवलदार प्रमोद सिंह ने निरीक्षण कर विद्यालय में एनसीसी छात्रों से मिलकर जानकारी लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभंजन, कुमार सिंह,एनसीसी के एएनओ रामानंद पासवान सहित छात्र सत्यम कुमार,प्रिंस कुमार,अंबुज कुमार, नवनीत कुमार,प्रियांशु कुमार,तन्मय राणा सहित एनसीसी के अन्य छात्र मौजूद थे। मौके पर देवाशीष सिंह ने निरीक्षण को संतुष्ट बताते हुए कहा कि यहां एनसीसी छात्रों का अभ्यास निरंतर होता है और इस बारे में उसे बारीकी से बताया जाता है। जिसको लेकर एनसीसी से संबंधित छात्रों को कई जानकारी देते हुए टिप्स को भी साझा किया। DESK 04 B

Noimg

ट्राइसम भवन में सोमवार को सीडीपीओ की अध्यक्षता में लगाया गया पोषण मेला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : ट्राइसम भवन में सोमवार को सीडीपीओ मीना कुमारी की अध्यक्षता में पोषण मेला लगाया गया. उद्घाटन प्रमुख रीमा देवी, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, बीपीआरओ काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.सही पोषण देश रोशन के तहत जीवन के प्रथम एक हजार दिन गर्भवती महिला की समुचित देखभाल, पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार व शिशुवती महिला के लिए दो से छह माह तक स्तनपान की जानकारी दी. गयी. शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए पोषण व स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित खानपान , टीकाकरण, वजन व स्वास्थ्य जांच पर प्रकाश डाला गया. सही पोषण देश रोशन के तहत एक से 30 सितंबर तक कार्यक्रम चल रहा है. सबों ने मिल कर कुपोषण मुक्त करने […]

Noimg

नारायणपुर में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं हुई शामिल | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : छह संकुल संसाधन केंद्रों पर 34 शिक्षा सेवकों की देखरेख में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. बीइओ ने बताया कि छह केंद्रों पर कुल 615 नवसाक्षर शामिल हुईं, जिसमें महादलित वर्ग से 110, दलित वर्ग से 19 व अतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक समुदाय से 486 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में शिक्षा सेवक अली राजा, रुस्तम अली, सदानंद रजक, राजीव कुमार, ऐजाजुल हक व अन्य ने सहयोग किया. DESK 04 B