Category Archives: नारायणपुर

Noimg

हत्या कांड के आरोपी के विरूद्ध किया गया इश्तिहार तामिला ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। विगत 01 जनवरी 2025 की रात्रि भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम मनोहरपुर स्थित दो पक्षों के बीच पूर्व के आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई। जिसमें से 02 लोग जख्मी हुए थे और एक की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 01/25 धारा-191 (2)/191(3)/190/ 333/ 109/ 103/125ए/352 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के महज 24 घंट के भीतर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है उसी क्रम में कांड में फरार अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल, ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर दुकानदार ||GS NEWS

DESK 04 B0

एक रात में चार दुकानों में हुई चोरी सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का नही हो सका है उद्भेदन और न गिरफ्तार हुए चोर नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है और न ही चोर गिरफ्तार हो रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से मधुरापुर में व्यवसायियों एवं दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार डरे सहमे हैं। चोरी होने के भय से दुकानदार ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि विगत सप्ताह चोरों ने मधुरापुर बाजार स्थित सरस्वती मंदिर, काली मंदिर व नारायणपुर श्रीकृष्ण मंदिर, बिरबन्ना काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर एवं अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम […]

Noimg

भवानीपुर पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गांव में पुलिस पर पथराव और गाली-गलौज के मामले में भवानीपुर पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस पर हमला: पृष्ठभूमि गत वर्ष 30 दिसंबर को आशाटोल गांव में विवादित जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक और हंगामा किया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इस […]

Noimg

भवानीपुर में साठ लीटर देशी शराब बरामद, भट्टी नष्ट ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब जल स्रोत के किनारे से भवानीपुर पुलिस ने साठ लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही वहां संचालित शराब भट्टी को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने साठ लीटर देशी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर लिया, जबकि करीब तीस लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है और इस अवैध शराब निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बस स्टैंड से मधुरापुर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर हाईस्कूल नारायणपुर के सामने रविवार की संध्या एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गंगा दियारा की ओर से आ रहा था। रास्ते में बैलगाड़ी को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर का चक्का सड़क किनारे से फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद चर्चा है कि ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था। इस हादसे से सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। DESK 04 B

Noimg

ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक स्थगित रहेगा शैक्षणिक गतिविधि ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड पड़ने से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्ञापांक डीबी नंबर 18/न्या/विधि के तहत आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 […]

Noimg

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के बलाहा स्थित आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ई. शैलेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कथा व्यास सुश्री शीतली भारती ने प्रवचन में कहा कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त हैं और समस्त जीवों के प्राणाधार हैं। उन्होंने भगवान के अवतार और दिव्य लीलाओं पर प्रकाश डाला। संत संसदानंद जी महाराज ने अंगराज कर्ण की दानवीरता का मार्मिक प्रसंग सुनाया, जबकि साध्वी सुमति भारती ने श्री राम कथा और गीता ज्ञान यज्ञ को जीवन का सार बताते हुए इसे आत्मा की शुद्धि का माध्यम कहा। कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे […]