Category Archives: नारायणपुर

एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयंत कुमार झा ने की, जबकि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बसंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में इसे संपन्न किया गया। मंच संचालन प्रो. सत्यनारायण झा ने किया। इस अवसर पर प्रो. बसंत कुमार मिश्र ने बताया कि एनएसएस इकाई की स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रही हैं, जिसमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। मुख्य वक्ता प्रो. अशोक कुमार सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस दिशा में जागरूक किया। कार्यक्रम […]

गंगा के पानी से सिंहपुर पंचायत में बाढ़ का प्रकोप, जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5, और 6 में गंगा नदी का पानी घुसने से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय गनौल में शनिवार की रात से सामुदायिक रसोई (कम्यूनिटी किचन) का संचालन किया जा रहा है, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा मित्र गौतम कुमार ने बताया कि शहजादपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अमरी शिव मंदिर में पका हुआ भोजन तैयार कर प्रशासन को वितरित किया जाना चाहिए। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए कई […]

वार्षिक आम सभा की बैठक आहूत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, नारायणपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई. वार्षिक आम सभा की बैठक के पूर्व प्रथम सत्र का उद्घाटन जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, बीडीओ खुशबू कुमारी, बीपीएम बी.एन विहंगम, ब्लॉक मेंटर शाकिर हुसैन, जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता, सफलता जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष सविता देवी, सचिव बबीता देवी, कोषाध्यक्ष मरजीना खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन सीसी नीतू कुमारी ने किया.बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका वर्तमान समय में घर – घर तक अपनी पहुंच रखती है. जीविका दीदी का आम लोगों के साथ सीधा […]

दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित हुई. कई घरों में पानी घुस गया है . जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सरकारी संस्थान में भी पानी घुस गया है. जिससे सरकारी विद्यालय के प्राथमिक व मीडिल स्कूलों में पानी आ जाने के कारण शुक्रवार को होनेवाली अर्धवार्षिक परीक्षा नही हो सकी.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला व इसी में टैग मध्य विद्यालय बैकठपुर , मध्य विद्यालय अठगामा इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता भी टैग है. मध्य विद्यालय दुधैला टू , मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय अमरी- विशनपुर , प्राथमिक […]

Noimg

स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मधुरापुर बाजार में जाम की समस्या गंभीर ||GS NEWS

DESK 04 B0

बाजार में अतिक्रमण का बोलबाला, सब्जी मंडी और मछली हाट सड़क पर लगने से यातायात बाधित नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुरापुर बाजार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन जाम लग रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत के चलते पूरा बाजार अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। वर्षों से अतिक्रमण की मार झेल रहे इस बाजार में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, स्थानीय थाना पुलिस और संबंधित अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर से आंखें मूंद ली हैं और शायद पुलिस ‘मोतियाबिंद’ का शिकार हो गई है। स्थानीय निवासियों […]

गंगा में जलस्तर बढ़ने से शहजादपुर और बैकठपुर में बाढ़ की स्थिति, विद्यालयों में परीक्षा प्रभावित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर । प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला पंचायत में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कई घरों और विद्यालयों में पानी घुस गया है। प्राथमिक विद्यालय अमरी में पानी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते शुक्रवार को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। शिक्षक ने बताया कि बच्चों की परीक्षा दूसरी मंजिल पर ली जाएगी। मध्य विद्यालय अमरी-विशनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमानंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा में केवल 50 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हो सके, क्योंकि विद्यालय के मुख्य द्वार तक पानी पहुंच गया है। रात तक पानी अंदर आने की संभावना है। राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक तरूण कुमार ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विद्यालय बुधवार […]

नारायणपुर बिजली सबग्रिड में रंगदारी की मांग: रात्रि प्रहरी पर हमला, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिजली सबग्रिड नारायणपुर में कार्यरत बलाहा निवासी रात्रि प्रहरी रंजीत यादव के साथ रविवार रात गांव के तीन लोगों ने ग्रिड में घुसकर मारपीट की और रंगदारी की मांग की। रंजीत यादव ने इस घटना के संबंध में बलहा गांव के अंगराज यादव, पुष्पराज यादव, और शंकर यादव के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। भवानीपुर इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने पुष्पराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुष्पराज के खिलाफ भवानीपुर थाना में 7, नवगछिया थाना में 1, और पसराहा थाना में 2 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, भवानीपुर पुलिस ने दूसरे मामले में बीरबन्ना गांव निवासी जयहिंद यादव को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच […]

हिंदी दिवस मनाकर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में हिंदी दिवस मनाकर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत किया गया. प्रभारी प्राचार्य बी सी झा व हिंदी विभाग के प्रधान डॉ डी के सिंह ने सभी शिक्षको एवं बच्चों के सहयोग से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.28 सितंबर तक प्रतिदिन का विस्तृत कार्यक्रम रागिनी सिंह व एस के झा के नेतृत्व में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है. हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, स्वलिखित प्रतियोगिता, हिंदी टंकण व कविता लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुखता से होना हैं. विद्यालय के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक- अभिभावक बैठक पी टी सी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद व प्रभारी प्राचार्य बी सी झा […]