Category Archives: नारायणपुर

Noimg

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रोल मॉडल टॉक का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में भारत सरकार संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल टॉक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को विज्ञान में रुचि लेने व करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आचार्य प्रफुल्ल चंद रे की लाइफ व वर्क पर विशेष मॉडल टॉक टीएमबीयू के प्रो अशोक कुमार झा के नेतृत्व में नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया. उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है. विज्ञान ज्योति से विद्यालय स्तर पर कक्षा नवम से द्वादश की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया गया है. नवोदय विद्यालय सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की लड़कियां रजिस्टर्ड हैं और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों […]

Noimg

कटाव के करीब आ गया बैकंठपुर दुधैला पंचायत में स्थित मवि चहौद्दी दियारा का कमरा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड छह स्थित मवि चहौद्दी दियारा के कमरे गंगा के करीब आ गये है. विद्यालय पहले से ही कटाव के जद में है. (इस खबर को जीएस न्यूज ने प्रकाशित किया था ). ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को विद्यालय का आफिस, शौचालय व अन्य कमरे गंगा के कटाव की जद में आ गये है. विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. शैलेश कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे की तरफ से विद्यालय का भवन अंदर की ओर से मिट्टी छोड़ चुका है. कमरे के नीचे वाला पिलर दिख रहा है. विद्यालय की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. विद्यालय का कमरा, आफिस व शौचालय कभी गंगा नदी में समा सकता है. […]

Noimg

चकरामी की प्रेमिका को पत्नी बनाकर दरभंगा ले गया प्रेमी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव की छात्रा को दरभंगा जिला के उजानी गांव के युवक राजकुमार चौपाल उर्फ राजाबाबू से इंस्टाग्राम पर छः माह पूर्व प्यार हुआ था। प्यार होने पर उसने सोमवार को प्रेमिका के घर पर पहुंचकर शादी का ऐलान किया तो ग्रामीणों ने विश्वकर्मा मंदिर में शादी करवा दिया। प्रेमी राजा बाबू अपने दोस्त जीतन चौपाल के साथ शादी करने के लिए प्रेमिका के घर रविवार को चकरामी पहुंचा था। ग्रामीणों के हंगामा पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने कहा प्रेम विवाह में सामाजिक स्तर पर दोनों पक्ष के अभिभावक की सहमति अनिवार्य बताया था। जिसको लेकर मंगलवार को प्रेमी राजा बाबू चौपाल का अभिभावक चकरामी गांव पहुंचा और युवक एवं युवती के दोनों […]

नींद आने पर कैमूर भभुआ की छात्रा ट्रेन से उतरी नारायणपुर रेलवे स्टेशन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंण्ड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कैमूर भभुआ की छात्रा जूही कुमारी ट्रेन में सोकर जगनें पर नारायणपुर रेलवे-स्टेशन उतरी।जिन्होंने बताया की ट्रेन में अचानक उसकी नींद खुली तो अपने आपको नारायणपुर स्टेशन पर पाई वहीं स्टेशन पर उतरने के बाद कुकुरमुत्ते की तरह लोग घेरे हुए थे । जिसकी सुचना पर जीआरपी पुलिस प्लैटफॉर्म पहुंची। पुछताछ के दौरान छात्रा ने कैमूर के भभूवा निवासी बिगाऊ पासवान की पुत्री नाम जूही कुमारी बताया और कहा की छात्रवृत्ति का परीक्षा देने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी और अचानक उसे नींद आ गई और वह ट्रेन में सो गई और नारायणपुर स्टेशन पहुंच गई। पुछताछ के दौरान छात्रा मानसिक रूप से बीमार लग […]

Noimg

7 दिनों से युवती का रहा मोबाइल बंद तो तड़प में प्रेमी पहुँचा दरभंगा से चकरामी ||GS NEWS

DESK 040

इस्टाग्राम पर एक दूसरे से हुआ प्यार ग्रामीणों की उपस्थति में विश्वकर्मा मंदिर में रचाई शादी नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव में सोमवार की सुबह विश्वकर्मा मंदिर में प्रेम प्रसंग में दरभंगा का युवक एवं चकरामी की युवती का शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण द्वारा पुछताछ में दरभंगा के उजानी गॉव के युवक राजकुमार चौपाल ने बताया की इस्टाग्राम से नारायणपुर के चकरामी की युवती से बीते छः माह से दोस्ती हुआ और धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों सात फेरे लेने के लिए आतुर होने लगे। युवती के घर वालों को जब मामले की जानकारी मिली तो उससे कुछ दिन पहले मोबाइल छीन लिया गया। जिससे […]

Noimg

वैश्य चेतना समिति द्वारा सभी वैश्य उप जातियों की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबारी प्रांगण में रविवार को वैश्य चेतना समिति द्वारा सभी वैश्य उप जातियों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र नारायण पोद्दार व मंच संचालन पंकज पोद्दार ने किया. सेवानिवृत्त डीडीसी रविकांत चौरसिया ने कहा कि वैश्य समाज के ऊपर लगातार लूट , हत्या शोषण – दोहन अपहरण हो रहा है. सभी राजनीतिक दल सिर्फ वैश्य का वोट लेते हैं और हम लोगों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है.वैश्य उपजाति के लोग संगठित होकर सरकार से वैश्य सुरक्षा अधिनियम की मांग करते हैं . वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष एमएलसी प्रत्याशी डॉ संजीव पोद्दार ने कहा कि वोट हमारा ,राज तुम्हारा नहीं चलेगा .जो दल वैश्य का करेगा तिरस्कार , […]

Noimg

नवोदय प्रवेश परीक्षा 24 के रजिस्ट्रेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। जिसको लेकर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशनलाल ने बताया की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित है। जिसमें एक मई 2012 से 31 जुलाई 2014 आयु वर्ग के बीच के बच्चे जो भागलपुर जिले के रहने वाले पांचवी कक्षा में अध्यनरत बच्चे छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।नवोदय प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य के नेतृत्व में विधालय परिसर में हेल्प डेस्क खुलवा दिए गए हैं। विगत वर्ष पटना संभाग में द्वितीय अधिकतम फॉर्म भरवाने के लिए पटना संभागीय स्तर […]