Category Archives: नारायणपुर

Noimg

जेपी कॉलेज एनएसएस इकाई करायेगा मैराथन दौड़ ||GS NEWS

DESK 040

जेपी कॉलेज नारायणपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आठ अगस्त को रेड रिबन क्लब के तहत पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ होना है. एनएसएस के पीओ रितिका गौतम ने बताया कि उक्त दौड़ का रूट एनएच-31 के भवानीपुर चौक से भवानीपुर गांव होते हुए पुन: भवानीपुर चौक आने का है. जिसके लिए 24 मिनट का समय निर्धारित है. प्रतिभागी ससमय सुबह छह बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इच्छुक प्रतिभागी गूगल फार्म / महाविद्यालय में आकर पंजीयन करा सकते हैं. प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उस दिन रिल्स मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. DESK 04

Noimg

जल जमाव के बीच से गुजरने के लिए बनाया पैदल पथ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के रायपुर गांव में शुक्रवार को राजद नेता प्रमोद कुमार नागर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान सह पैदल जल पथ लगाया गया. श्री नागर ने बताया कि गड्ढेनुमा सड़क में पानी जम जाने के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पैदल पथ के लिए सीमेंट, गिट्टी व बालू से बना 6 पीस पक्का पैदल जल-पथ अपनी ओर से लगाया है. साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिससे ग्रामीण एवं विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. स्वच्छता अभियान व पैदल जल-पथ तैयार करने में नीतीश कुमार, आशुतोष कुमार, अभिजीत कुमार, विलाश शर्मा, संजय कुमार, सौरव कुमार, राजेश मिस्त्री, नवल किशोर शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, वरुण शर्मा, अरबिंद साह व अन्य मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिना निलंबन पत्र मिले शिक्षिका को निलंबित का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के मध्य विद्यालय अमरी बिशनपुर में कार्यरत शिक्षिका वीणा कुमारी को बिना निलंबन पत्र मिले निलंबन का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर जिलापदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सामुहिक हस्ताक्षर देकर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती के विरुद्ध एक साजिश के तहत उसे निलंबित करार देने का आरोप लगाया है।शिक्षिका वीणा कुमारी ने आवेदन के माध्यम से बताती है की नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत एक बिचौलिया शिक्षक के मिलीभगत से बीपीआरओ नीतीश कुमार के द्वारा बिना विद्यालय का निरीक्षण किए बैठै बैठे कार्य की रूप रेखा तैयार की गई है जिसको लेकर बीपीआरओ की भूमिका संदिग्ध लगता है। शिक्षिका बताती है की मुझपर पर किसी के द्वारा क्या आरोप लगाया है,उसके […]

Noimg

पहले ही प्रयास में बाजी मारकर प्रेमशंकर बनें डीपीआरओ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगा – कोशी नदी के बीच में अवस्थित जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के सुदूर गांव आशाटोल निवासी शिक्षक भगवान शर्मा व गृहिणी रंजना देवी के इकलौता संतान प्रेमशंकर ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक निदेशक – सह – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की लिखित परीक्षा में सफल होकर साक्षात्कार के लिए चयनित हुवें. जहां साक्षात्कार के अंतिम चयन मेघासूची में प्रेमशंकर ने पहले ही प्रयास में बाजी मारकर डीपीआरओ बन गये.प्रेमशंकर ने बताया कि पांच वर्ष के उम्र में शहर के स्थानीय बोर्डिंग स्कूल में दाखिला मिला. 2007 में पिता का चयन नियोजित शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय मनोहरपुर में हुआ. उसी वर्ष डीपीएस भागलपुर में प्रवेश मिला और वर्ष 2012 में सीबीएसई बोर्ड […]

Noimg

विद्यालय निरीक्षण में गंदगी देख भड़के बीईओ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में मंगलवार को नारायणपुर बीईओ मो.शमी अहमद ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों से नामांकित बच्चों की संख्या को लेकर बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया।वहीं बीएमसी मकतब नारायणपुर एवं जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय कॉलेज टोला नारायणपुर में किचन शेड और शौचालय के साथ चारदिवारी को लेकर प्रधानाध्यापक से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय पोखरी टोला नारायणपुर विधालय परिसर के साथ ही शौचालय की गंदगी देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया।वहीं बीईओ मो.शमी अहमद ने बताया कि विद्यालय के जांच के क्रम में स्थिति संतोषजनक पाया गया। जहॉ कमी देखा गया विद्यालय के संबंधित प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा […]

Noimg

कलश यात्रा में डीजे बजाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया जब्त,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीरबन्ना गॉव में कलश यात्रा के दौरान डीजे बजाना महंगा पड़ गया। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव,अनि मुन्ना कुमार ज्ञानी,अनि मनीष कुमार,सअनि मुकेश कुमार यादव के साथ पहुंचे सशस्त्र बल ने बीरबन्ना गांव से सड़क किनारे बजरंगबली मंदिर के समीप खड़ी डीजे लदी पिकअप को जब्त किया है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मनोरंजन शिशुपाल का डीजे जब्त कर डीजे संचालक व पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या छह चौहद्दी गॉव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत जख्मी चौहद्दी निवासी इंदु देवी ने गॉव के ही कुमार सानू,कपिलदेव साह,तुला राम साह,लालो देवी,रिंकी देवी समेत पॉच नामजद व चार पॉच अज्ञात के विरुद्ध मॉ बेटे को मारपीट कर जख्मी कर हत्या करने की धमकी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है। दुसरी और चौहद्दी निवासी रिंकी देवी ने गॉव के ही गौतम कुमार एवं आदित्य राज के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की दोनों पक्ष से जख्मी […]

Noimg

नारायणपुर में पशुओं में तेजी से फैल रही है लंपी वायरस जनित बीमारी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश गांवों में पशुओं के बीच लंपी वायरस बीमारी तेजी से फैल रही है. ग्रामीण पशु चिकित्सक यमुना दास ने बताया कि अबतक नवटोलिया, गनौल, बलाहा आदि जगहों से आंशिक रूप से लंपी वायरस की शिकायत मिल रही है लेकिन नारायणपुर, चौहद्दी, शाहपुर, गंगापुर में बीमारी वृहत रूप ले रहा है. कुछ दिन पूर्व गंगापुर के जोगी यादव की गाय इसी बीमारी से मर गयी. पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजीव कुमार का कहना है कि महीने भर से इस वायरस का प्रकोप पशुओं पर है. ग्रामीण पशु चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. रामूचक, बीरबन्ना,आशाटोल, रायपुर आदि जगहों पर भी पशु इस वायरस से प्रभावित है. अपनी मवेशी में बीमारी से परेशान हो रहे पशुपालकगंगापुर […]