Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नयावास गनौल में ग्रामीणों ने सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नयावास गनौल में पूर्व मुखिया मणिकांत ठाकुर के घर के पीछे मंगलवार की संध्या राहगीरों ने एक लंबा सांप देखा .राहगीर द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों जुट गये .तबतक सांप शिव यादव के घर पहुंच गया था. जिसे मौजमाबाद के ग्रामीण बच्ची राम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीण संजीत ठाकुर, संतोष राम , सुमन, जयतोष ने बताया कि सांप पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. सांप देखकर लोगों में भय हो गया था. देखे गये वायरल विडियो पर पक्षी विशेषज्ञ ज्ञानचंद ज्ञानी ने बताया कि सांप का नाम धमना है जो लगभग पांच फीट लंबा है. DESK 04

Noimg

नारायणपुर में डीजे संचालक के साथ बैठक ||GS NEWS

DESK 040

सीसीटीवी निकरानी में दिखाया जाएगा मुहर्रम का करतब नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ खुशबू कुमारी सीओ मनीष कुमार थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह एडिसनल प्रभारी मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में प्रखंड के विभिन्न गॉव के डीजे संचालक के साथ बैठक कर मुहर्रम जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंधित बताते हुए शामिल होने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानुनी कार्यवाई की हिदायत दिया गया। साथ ही प्रखंड के गनौल,नवटोलिया, मनोहरपुर, नगरपारा,भवानीपुर,बीरबन्ना,बलाहा,मधुरापुर,नारायणपुर के विभिन्न मस्जिद से निकलने वाली तजिया जुलूस के करतब दिखाने के चिन्हित गंतव्य स्थान यदुवंशी चौक मछली हटिया के पास तीन कैमरा एवं बापु द्वार चौक सब्जी मंडी मधुरापुर बाजार में चार कैमरे की मदद से सीसीटीवी निगरानी में करतब दिखाने को लेकर […]

Noimg

रेलवे-स्टेशन परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – रेलवे-स्टेशन परिसर नारायणनुर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी के नेतृत्व में किया गया।बैठक का संचालन आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश कुमार मीणू ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने को लेकर चर्चा किया गया।दौरान किसी प्रकार की उपद्रव नहीं हो जिसको लेकर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए दस सदस्य टीम गठित किए जाने की बात कही गई। इस दौरान आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की गई। रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया कि स्थानीय समुदाय व खलीफा के साथ बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया गया।डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।शांति व्यवस्था […]

Noimg

दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के सब्जी मंडी चौक पर महर्षि मेही जयंती के अवसर पर निकली जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट मामले में भवानीपुर पुलिस ने नामजद आरोपित मधुरापुर निवासीमो आलम को गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भवानीपुर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जल्द ही मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। DESK 04

Noimg

नागर समाज की बैठक में मृत्यु भोज बहिष्कार का छाया रहा मुद्दा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के बजरंगबली मंदिर परिसर रायपुर चौक पर रविवार को बिहार प्रदेश नागर जाति महासंघ के तत्वावधान में नागर समाज का जिलास्तरीय बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक अयोध्या शर्मा की अध्यक्षता व संचालन नागर समाज भागलपुर के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुएगोपाल शर्मा ने कहा कि हमलोग अपने समाज के वैसे लोगों को सरकारी लाभ दिलवाने का प्रयास करें जो लाभ लेने की पात्रता रखते हैं। जिला सचिव प्रमोद कुमार नागर ने कहा कि हमलोग अपने-अपने मुहल्ले में ऐसे छात्र की सूची तैयार करें, जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ना चाह रहे हैं।वैसे छात्र को इस संगठन के माध्यम से मदद किया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद नागर ने कहा […]

Noimg

जेपी कॉलेज में परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर केंद्र का विस्तार ||GS NEWS

DESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में रविवार को आयोजित होने वाली बीएलएस सर्राफ काॅलेज नवगछिया का सत्र 2020 – 23 के बीए पार्ट टू की द्वितीय पाली में आयोजित आरबी हिंदी की परीक्षा जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर है .लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर केंद्र का विस्तार किया गया है.जिसमें. रौल नंबर 19000011 से 19002337 एवं 20000001 से 20010357 रौल वाले परीक्षार्थी हाई स्कूल नारायणपुर में परीक्षा देगें. रौल नंबर 20010358 से 20015493 के परीक्षार्थी सेंट केरेंस नारायणपुर में परीक्षा देंगें .शेष परीक्षार्थी की परीक्षा जेपी कॉलेज में होगी. उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो शैलेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर अतिरिक्त केंद्र बनाये गयें है . DESK 04

Noimg

प्रेम प्रसंग में फरार,प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गॉव से अप्रैल माह में प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में पुत्री की मॉ ने गॉव के ही युवक समेत अन्य परिजनों के विरुद्ध शादी की नियत से ग्यारवीं कक्षा की छात्रा नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण का. आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की थी।मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि मनीष कुमार ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर प्रेमिका का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया और।प्रेमी गनौल निवासी नितीश कुमार यादव को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया। […]