Category Archives: नारायणपुर

Noimg

गायत्री महायज्ञ नें दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में तीसरे दिन बुधवार को दीक्षा,यज्ञोपवीत, विद्यारंभ समेत विभिन्न संस्कार आयोजित किया गया. संध्या प्रवचन में वेदमाता गायत्री दर्शन पर प्रकश डालते हुए टोली नायक डीपी सिंह ने कहा कि ऋषियों की परंपरा वैज्ञानिक परंपरा है. सनातन परंपरा वैज्ञानिक सोच रखता है.टोली सहायक बलराम रत्न ने गायत्री परिवार में दीक्षा परंपरा पर बात रखी. गायक शक्ति सिंह के भजनों पर श्रोता झूमते नजर आयें.वहीं नौ बजे रात्रि ढाई हजार दीपों से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.मौके पर अरविंद यादव, चंदा आर्या,रंजीत मंडल, डा.प्रीतम केसरी ,साधना कुमारी ,तीरो देवी,मीरा देवी,रमेश पंडित,बमबम पोद्दार, सुभाष कुमार विद्यार्थी, आशा देवी ,हेमंत कुमार, विक्की विक्रम व अन्य उपस्थित रहें. DESK 04

Noimg

विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला,औलियाबाद के प्रतिभागी छात्राओं,प्रभारी व शिक्षकों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया.मौके पर स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने छात्राओं को लगन व अनुशासन के साथ पढ़ने व आगे बढ़ने को कहा.उन्होंने कहा कि अब लड़कियां भी उड़ाने फाईटर प्लेन लगी है।हमारी बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं है.वहीं मुखिया उषा निषाद ने कहा कि बेटियों ने अपने प्रतिभा से न सिर्फ अपने स्कूल व अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले में. अपने पंचायत का नाम भी रोशन किया है.पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,शिक्षक अनिल कुमार दीपक व चंद्रभूषण ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.वहीं इस मौके पर स्कूल प्रभारी […]

Noimg

नगरपारा के मोहन बाग बहियार में गेंहू फसल में लगी आग ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नगरपारा गांव के मोहन बाग बहियार में आग लगने से दो एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.हलांकि आग लगने का सही कारणों का पता नहीं लग सका है लेकिन ग्रामीणों के बीच स्कैम से आग लगने की चर्चा है.प्रत्यक्षदर्शी किसान नगरपारा गांव निवासी शंकर सिंह ने कहा कि गेहूं काटकर स्नान करने घर गया. चापाकल पर से देखा तो आग लगी हुई हैं.आग की तेज लपटों से गेहूं जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग लगी की घटना में किसान मिथिलेश सिंह, मंटू सिंह की फसल जलकर राख हो गयी हैं. किसान ने कहा कि कर्ज लेकर खेती किया हैं.अंचलाधिकारी अजय कुमार […]

Noimg

माता गायत्री की प्रतिमा हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – गायत्री मंदिर में चल रहे 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में मंगलवार की सुबह वेदमाता गायत्री की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली के द्वारा किया गया.सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं.एक में स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 30 मार्च को होगी.वार्ड सदस्य रामबाबू चौधरी ने बताया कि मंगलवार को हनुमान जी का. दुग्धाभिषेक व जलादि से अभिषेक किया गया. यह अनुष्ठान सोमवार से शुरू हुआ है जो पांच दिनों तक चलेगा. वहीं पंच कुण्डात्मक महायज्ञ में मंगलवार को भजन गायक चंदन झा , दीपक मिश्रा , अनुराग दास जी महाराज, हनुमान दास जी महाराज ,श्यामपुरी जी महाराज , मानस कोकिला अनीता भारती के राम कथा का श्रवण किया. मौके पर […]

Noimg

अचानक आग लगने से नगरपारा कैथा बहियार में लगभग दस एकड़ में गेंहू फसल जलकर राख ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा कैथा बहियार में सोमवार के दोपहर दस एकड़ खेत में अचानक लगी आग से पका गेंहू फसल जलकर राख हो गया.आग लगने की सूचना पर ग्रामीण किसान उत्तम सिंह, सुनील सिंह, अजीत झा, मनोज गोस्वामी व धनंजय झा सहित अन्य लोग पहुंच कर आग को आनन फानन में बुझाया. पीड़ित किसानों ने भवानीपुर पुलिस,बीडीओ व सीओ को सूचना दिया.थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी आया. तब तक ग्रामीण व पीड़ित किसान सहित ने आग पर काबू पाया लिया था. कृषि समन्वयक वरूण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किसानों के क्षति का आकलन कर संबंधित विभाग को भेज दिया जायेगा. सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय कुमार सरकार ने कहा कि किसानों को फसल बीमा कराने का […]

Noimg

24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ सह प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के एक मात्र गायत्री मंदिर परिसर से सोमवार को 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. एक हजार आठ महिलाओं एवम युवतियों ने कलश में गंगाजल मंदिर परिसर में ही भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की. यात्रा मधुरापुर बाजार,बलाहा,चकरामी,बस स्टैंड चौक , शाहपुर चहौद्दी व सनलाइट मैदान होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची. जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड नंबर सात में गिरे हुए बिजली के खंभे से कलश यात्रियों को परेशानी हुई. जगह-जगह लोग शर्बत व पानी की सेवा दे रहे थें. महिलाऐं पुष्प वर्षा कर रही थी.शिशु मंदिर बलाहा के बच्चें आनक व विगुल के […]

Noimg

नारायणपुर में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गायत्री मंदिर परिसर नारायणपुर में रविवार को चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रातः सात बजे सोमवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए आचार्य अरविंद कुमार यादव ने बताया की अखिल विश्व गायत्री परिवार नारायणपुर की ओर से गायत्री मंदिर परिसर में आयोजन हो रहा है. मुख्य ट्रस्टी चंदा देवी ने कहा कि कलश शोभायात्रा के बाद संगीतमय प्रवचन,ध्यान साधना के साथ साथ कार्यकर्ता गोष्ठी एवं प्रज्ञा योग, संस्कारवान पीढ़ी संगीत प्रवचन ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 4 दिनों तक चलेगा. तीस मार्च की संध्या पाँच बजे संगीतमय प्रवचन, दीप महायज्ञ के साथ टोली का विदाई होगा. DESK 04